IPL 2024 : गौरतलब है की आईपीएल सीज़न में 2008 से लेकर 2023 तक बहुत बदलाव देखने को मिला है इस बार 2024 में भी बहुत कुछ बदला है, बता दे की 2024 का आईपीएल सीज़न 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है जिसमें पहला मुक़ाबला चैन्नई में महेंद्र सिंह धोनी की टीम और फैफ डु प्लेसिस की टीम रॉयल चैलेंजर बंगलौर के बीच खेला जायेगा, बीसीसीआई ने अभी तक 21 मैचों का शेड्यूल ही जारी किया है ,जिसमे पहला मैच चैन्नई में खेला जायेगा ।
सभी टीमों के IPL 2024 के लिए कप्तानों का ऐलान
आईपीएल में सभी टीमों ने अपनी अपनी टीमों के लिए कप्तान चुनने में बहुत सूझबूझ दिखाई है और मुंबई की टीम ने तो दो कप्तान एक ही टीम में कर दिए पहले मुंबई इंडियंस की टीम रोहित शर्मा लीड करते थे लेकिंन इस बार रोहित मुंबई की टीम में बतौर खिलाड़ी खेलेंगे और इस टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या होंगे जो पहले गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी कर चुके है वही गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है क्यूंकि इस बार उनकी टीम में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी भी नहीं खेल रहे है, शमी चोट के चलते टीम से बहार है हाल ही में खबर आई थी की शमी ने लंदन में सर्ज़री कराई है जिसके बाद शमी को लम्बा आराम करना पड़ेगा। और दूसरा नुक्सान गुजरात टाइटंस को हार्दिक पंड्या के रूप में हुआ है जो पिछले दो बार से इसी टीम के कप्तान थे।
सनराइज़र हैदराबाद ने लिया बड़ा फैसला बदल दिया कप्तान
सनराइज़र हैदराबाद ने भी अपना कप्तान बदल दिया है इस टीम की कप्तानी पहले ऐडेन मारकर्म किया करते थे लेकिन इस बार सनराइज़र हैदराबाद की टीम के कप्तान ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस होंगे, पैट कमिंस एक बेहतरीन कप्तान है, अन्तराष्टीय पटल पर उन्होंने बहुत सी ट्रॉफी जीती है , बता दे की सनराइज़र हैदराबाद ने 10 साल में 9 कप्तान बदले है लेकिन इस बार जो कप्तान चुना है वी थोड़ा अलग है, उन्होंने अपने करियर में 4 अन्तराष्टीय ट्रॉफी जीती है, ऑस्ट्रेलिया पैट कमिंस की कप्तानी में 2015 में वर्ल्ड कप जीता था और 2023 में भी पैट कम्मिंस की कप्तानी में ही वर्ल्ड कप इंडिया को हराकर जीता था उन्होंने टेस्ट चैंपियन शिप भी अपने देश को दिलाई है और टी 20 वर्ल्ड कप भी पैट कमिंस ने जीताया है।
Pat Cummins पैट कमिंस ने IPL 2024 में न खलेने का फैसला बदला
Pat Cummins : कम्मिंस ने आईपीएल में न खेलने का मन बना लिया था ऐसी खबरे आई थी उन्होंने बताया था की वो अपने देश की टीम पर ज्यादा फोकस करना चाहते है लेकिन उन्होंने 2024 में फिर से आईपीएल में खेलने का मन बना लिए जो जग ज़ाहिर है पैट कम्मिंस बहुत शांत स्वभाव के खिलाडी है हाल ही में उन्होंने कहा था की वो मैदान पे खेलने से ज़्यादा अपने माता पिता के साथ किसी कोने में बैठकर मैच देखना पसंद करते है, इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है की वो एक महान खिलाडी है अब ये देखना होगा की उनका कप्तानी वाला जादू सनराइज़र हैदराबाद के लिए काम आता है की नहीं खेर उम्मीद तो होगी ही क्यूंकि वो पहले से ही सब कुछ अचीव कर चुके है लेकिन उनका मुक़ाबला धोनी की टीम से भी होगा जिसने आईपीएल के इतिहास में पांच बार चैंपियन ट्रॉफी जीता चुके है और वही आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस से भी कम्मिंस का पाला पड़ेगा ये टीम भी पांच बार की चैंपियन है और इस टीम के की ख़ास बात ये रहेगी की इसमें दो सफल कप्ताम होंगे रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या दोनों ही कमाल के खिलाड़ी है और दोनों ने ही अपनी अपनी टीम को चैंपियनशिप दिलवा चुके है, बता दे की 2024 आईपीएल शेड्यूल अधूरा जारी हुआ है जिसमें 21 मैच 22 मार्च से 7 अप्रैल के बीच खेले जायेंगे।