Ishan Kishan and Shreyas Iyer Contract : ईशान किशन ओर श्रेयस अय्यर BCCI Contract List 2024 से बहार, हार्दिक पंड्या पर भड़के फेन्स

hardik Pandya News today Hindi

BCCI Contract List 2024 : एक वक़्त पर भारतीय टीम के शानदार ओपनर रहे ईशान किशन और मिडिल आर्डर के मजबूत बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बहार कर दिया, BCCI के अनुसार उनको लगातार घरेलु क्रिकेट न खेलने के कारण सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के बहार कर दिया गया है. ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के सेंट्रल कांटेक्ट से बहार होने से उनके फेन्स दुखी है मगर यह दुःख और बढ़ गया जब पता लगा के आलराउंडर हार्दिक पंड्या अभी भी सेंट्रल कांटेक्ट में शामिल है.

28 फरवरी को BCCI की और से अपनी सभी ग्रेड यानि A B C और D ग्रेड के लिए प्लेयर के नामो का ऐलान हुआ, सिर्फ ईशान किशन और श्रेयस अय्यर हि नहीं बल्कि उनके अलावा 5 और प्लेयर्स का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया गया. ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के अलवय जिन प्लेयर का नाम BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बहार हुआ उनमे पूर्व ओपनर शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव, चेतेश्वर पुजारा और गेंदबाज़ दीपक हुड्डा शामिल है. सेंट्रल कांटेक्ट से बहार हुए सभी प्लेयर्स काफी वक़्त से भारतीय टीम के लिए कोई भी मैच नहीं खेले है.

घरेलु क्रिकेट न खेलने की मिली सजा

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने बोर्ड के कहने पर घरेलु क्रिकेट नहीं खेला है. श्रेयस अय्यर को मुंबई की रणजी टीम में शामिल किया गया था और उनको मुंबई की और से बरोदा की टीम के विरुद्ध मैच खेलना था मगर श्रेयस अय्यर ने उस मैच में हिस्सा नहीं लिया वही दूसरी और ईशान किशन को झारखण्ड की टीम से रणजी में खलेना था पर उन्होंने भी झारखण्ड की टीम की और से मैच में हिस्सा नहीं लिया. हार्दिक पंड्या को BCCI ने अपने ग्रेड A प्लेयर्स की सूचि में शामिल किया है, आपको बता दे के हार्दिक पंड्या भी काफी वक़्त से घरेलु क्रिकेट नहीं खेले है मगर ऐसा माना जा रहा है के वो बोर्ड को विश्वास दिलाने में कामयाब हो गए के जैसे ही वो अपनी चोट से उभरते है तो निश्चित तौर पर घरेलु क्रिकेट में हिस्सा लेंगे. रिपोर्ट्स की माने तो क्रिकेट बोर्ड World CUP 2024 के बाद हार्दिक पंड्या को टी-20 इंटरनेशनल टीम का कप्तान बना सकता है.

फेन्स गुस्सा है हार्दिक पंड्या से

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के BCCI कॉन्ट्रैक्ट से बहार होने और हार्दिक पंड्या के कांटेक्ट में बने रहने के कारन फेन्स गुस्से में है. फेन्स का कहना है के जब हार्दिक पंड्या को घरेलु क्रिकेट न खेलने पर भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल रक्खा गया है तो फिर ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को कियो बहार किया गया. फेन्स के साथ साथ पूर्व भारतीय गेंदबाज़ इरफ़ान पठान भी काफी गुस्से में है, इरफ़ान पठान ने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा के

इरफ़ान पठान ही नहीं बल्कि उनके अलावा बोहोत से क्रिकेट फेन्स भी गुस्सा है, एक क्रिकेट फेन ने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा के “रजत पाटीदार खिलाडी बक्कीके कांटेक्ट में है लेकिन 10 मैचों में 526 रन बनाने वाला खिलाडी शामिल नहीं है।”

https://twitter.com/105of70Mumbai/status/1762824093622231537?s=20

BCCI दुवारा जारी की गए लिस्ट में शामिल यह खिलाडी

BCCI ने हालही में अच्छा प्रदर्शन करने वाले लगभग सभी खिलाड़ियों को सेंट्रल कांटेक्ट में शामिल किया है. सभी ग्रेड के खिलाड़ियों की सुच :

Grade A+ – रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा
Grade A – रवि आश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, KL राहुल, शुबमान गिल, हार्दिक पंड्या
Grade B – सुर्य कुमार यादव, रिषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्सर पटेल, यशस्वी जैसवाल
Grade C – रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतू राज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम् दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सूंदर, मुकेश कुमार, संजू सेमसन, अर्शदीप सिंह, KS भारत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *