Women’s Premier League 2024 (WPL 2024) : WPL 2024 के फाइनल में रॉयल चैलेंज़र बंगलौर और दिल्ली कैपिटल के बीच सीधा मुक़ाबला होगा, ये ज़बरदस्त मुक़ाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार शाम 7 :30 बजे दिनांक 17 मार्च को खेला जायेगा, बता दे की wpl 2023 में भी दिल्ली कैपिटल को फाइनल में जग़ह मिली थी लेकिन इस फाइनल मैच में मुंबई के हाथों शिकस्त खानी पड़ी थी,लेकिन इस बार फिर दिल्ली कैपिटल ने इतिहास लिख दिया और पिछली हार को जीत में बदलने का मौका मिल गया, दिल्ली कैपिटल को पूरी उम्मीद है के वो फाइनल में विजय होंगे ,
Smriti Mandhana स्मृति मंधाना ने मुंबई को हराकर इतिहास रच दिया
स्मृति मंधाना बंगलौर महिला टीम की कप्तान है, जिनकी अगुआई में बंगलौर महिला टीम ने मुंबई महिला टीम पर शानदार जीत दर्ज़ की है, बता दे की मुंबई इंडियंस 2023 महिला प्रीमियर लीग की विजेता थी उन्होंने दिल्ली को हराकर WPL सीज़न फर्स्ट की शुरुआत की थी, दिल्ली कैपिटल ने 2023 के फाइनल में 131/19 बनाये थे और वहु मुंबई ने जबाब में 134 रन 3 विकेट नुक्सान से मात्र 19.3 में बना लिए थे जिसमें सर्वाधिक रन नट स्कीवर ब्रंट ने बनाये थे उन्होंने 55 गेंदों में 60 रन की नावाद थी जिसमें 7 चौके शामिल थे। उसी फर्स्ट विजेता मुंबई महिला टीम को हराकर स्मृति मंधाना टीम ने अपनी फाइनल में जगह बना ली है।
मुंबई महिला टीम और बंगलौर महिला टीम में रही कांटे की टक्कर
हरमनप्रीत मुंबई इंडियन महिला टीम की कप्तान है पिछली बार की तरह इस बार भी उन्होंने अच्छी कप्तानी की है कुल 8 मैचों में 5 मैचों में जीत दर्ज़ की है और 3 मैचों में हारकर का सामना किया है, इस बार भी मुंबई महिला टीम ने अपने पुरे दमख़म से सारे मुक़ाबले खेले है लेकिन मंधाना की टीम ने मुंबई का फाइनल में जाने वाले सफ़र को रोक दिया, मुंबई टीम ने ये मैच जीतने की पूरी कोशिश की लेकिन आखिर में हार का सामना करना पड़ा, बता दे की बंगलौर महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की जिसमें रॉयल बैंगलोर ने 6 विकेट के नुक्सान से कुल 135 रनो का स्कोर खड़ा किया
एलएसी पैरी ने सर्वाधिक रन बनाये उन्होंने 66 रन मात्र 50 गेंदों में बना डाले, ये स्कोर कोई बड़ा स्कोर नहीं था लेकिन क्रिकेट अनिश्ताओं खेल है इसमें कुछ कह नहीं सकते की अगली गेंद पर क्या होगा मुंबई ने जबाब में ६ विकेट के नुक्सान से कुल 130 रन ही पाई और बंगलौर महिला टीम ने इस मुक़ाबले को 5 रनो से जीत लिया.
मुंबई महिला टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान हरमनप्रीत ने ही बनाये उन्होंने 30 गेंदों में 33 रन बनाये। मुंबई इंडियंस पॉइंट टेबल में बंगलौर से आगे थी, मुंबई ने आठ में से पांच मैचों में जीत दर्ज़ की है लेकिन फाइनल से पहले अपने आखिरी मैच में बंगलौर से हार का सामना करना पड़ा।
Women’s Premier League 2024 का आखिरी मुक़ाबला
17 मार्च शाम 7 :30 बजे से दिल्ली कैपिटल महिला टीम और बंगलौर रॉयल्स के बीच सीज़न 2024 का आखिरी यानी फाइनल मुक़ाबला दिल्ली में खेला जायेगा, बता दे की रॉयल्स चैलेंजर बंगलौर फाइनल में पहली बार पहुंची है और दिल्ली कैपिटल दूसरी बार wpl के फाइनल में पहुंची है, 2024 के सीज़न में दिल्ली कैपिटल ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है.
दिल्ली की टीम पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है, हालांकि बंगलौर का प्रदर्शन दिल्ली के मुक़ाबले खासा नीचे है लेकिन फिर भी फाइनल में बंगलौर ने पहुंच बना ली है इस आखिरी मैच में दोनों टीम के खिलाडी उत्साह में नज़र आएंगे और दोनों कॉन्फिडेंस में है लेकिन दिल्ली को इस बार भी फाइनल में जाने का मौका मिला है तो दिल्ली इस बार जीत का संकल्प लेकर मैदान में उतरेगी।