BCCI Central Contract 2024 : Ishan kishan and Shreyas Iyer News : ईशान किशन और श्रेयस अय्यर दोनों कमाल के गेंदबाज़ है भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने (बीसीसीआई ) इन दोनों खिलाड़ियों को टॉप 30 की चुकी से बहार कर दिया है इस बात की खबर से उनके फेन्स काफी अचंम्भित है की आखिर बोर्ड को ऐसा फिसला लेने की जरुरत अचानक क्यों लेनी पड़ी वही रवि शास्त्री ने इसे बड़ा फैसला बताया और बोर्ड की तारीफ की है, जबकि भारत और इंग्लैंड के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है जिसमे शुरू के दो टेस्ट मैचों में श्रेयस ने दोनों पारी खेली है। 25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था जहा श्रेयस ने पहली पारी में 63 गेंदों में 35 रन और अपनी दूसरी पारी में 31 गेंदों में 13 रन बनाये थे। दूसरा टेस्ट मैच विशाखा पटनम में खेला गया था जहाँ श्रेयस ने इस मैच में पहली पारी में 59 गेंदों में 27 और दूसरी पारी में 29 गेंदों में 5 रन बनाये थे
श्रेयस और ईशान किशन समेत 7 खिलाड़ियों को किया बहार :
बीसीसआई ने रणजी ट्रॉफी में भाग लेने लिए के लिए नियमों का उलंघन करने के एवज़ में श्रेयस और ईशान किशन को रूल आउट किया है बीसीसीआई ने अपनी वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट सूचि से एक साल के लिए बहार किया बीसीसीआई के इस फैसले को कुछ पूर्व खिलाडियों ने इसका स्वागत किया है क्यूंकि इस फैसले की वजह से खिलाडियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में इन खिलाडियों ने अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाया था
ईशान किशन और श्रेयस क्या 2024 टी20 वर्ल्ड कप से भी बहार रहेंगे :
जून 2024 को खेले जाने वाले टी 20 वर्ल्ड कप से भी बहार रहेंगे ये खिलाडी जिन्होंने 2023 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाये थे, बीसीसीआई ने अपने नियमो कोई अनदेखी नहीं की बल्कि ये सब खिलड़ियों को समझा दिया की बोर्ड के नियम सबसे महत्वपूर्ण है चाहे कोई भी खिलाडी हो बोर्ड नियमो में कोई बदलाब नहीं करेगा बीसीसीआई ने अपने नियमो को बनाये रखने के लिए ये बड़ा क़दम उठाया है, जिसके चलते बीसीसीआई ने ईशान किशन और श्रेयस को अपने वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट से बहार कर दिया है , हाल ही में ईशान किशन रणजी ट्रॉफी में मुंबई में खेलते नज़र आएंगे ईशान किशन आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस सलामी बल्लेबाज़ है और वही श्रेयस कोलकाता नाईट राइडर्स के लिये 2024 के आईपीएल में खेलते नज़र आएंगे।
क्या बीसीसीआई ने फैसला लेने में जल्दी दिखाई है :
हाल ही में भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड मुख्य सचिव ने सभी केंद्रीय अनुबंधित सभी खिलाडियों को रेड बाल क्रिकेट रणजी और टेस्ट दोनों पर आईपीएल को ज्यादा महत्व नहीं देने को कहा गया था अपने लिखित पत्र में खिलाडियों को सुझाव दिया गया था के वो आईपीएल को प्राथमिकता न दे कहा गया था के इससे में सकरात्मकता आएगी, खास कर के अय्यर और ईशान के लिए लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो बोर्ड को ये सख्त कदम उठाना पड़ा ,
आखिर ये विवाद शुरू कहा से हुआ :
इस पुरे मामले की शुरुआत पीछे साल दिसम्बर से शुरू हुई जब ईशान साउथ अफ्रीका में भारत दौरे की सीरीज़ को बीच में छोड़ने को कहा गया था माना जा रहा था की भारत की टीम जब साउथ अफ्रीका के दौरे पर थी जब ईशान ने वापस आने की अपील की थी और उनको पर्मिशन भी मिल गई थी क्यूंकि उन्होंने ये बताया था की वो पूरी तरह फिट नहीं आराम के लिए जाना चाहते है, हलाकि वो वापस इंडिया आ गए थे लेकिन बाद में पता चला के ईशान फ़्लाइंग 11 में शामिल न होने की वजह से नाराज़ थे, उस दौरान द्रविड़ ने ईशान को समझाया था की वापिस जाने के बाद आपको घरेलु से दोबारा गुजरना होगा हलाकि ये बोर्ड पर है, लेकिन उन्होंने इसका पालन और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बहार हो गए।
.