Yashasvi Jaiswal Biography In Hindi | यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय और रोमांचक जीवनी

Yashasvi Jaiswal Biography In Hindi | यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय और रोमांचक जीवनी

Yashasvi Jaiswal Biography In Hindi : इस धाकड़ खिलाडी का पूरा नाम यशस्वी भूपेंद्र कुमार जायसवाल है और यशस्वी जायसवाल को घर में मोंटी कहकर पुकारते है, इस खिलाडी का जन्म 28 दिसम्बर सन 2001 को सुरियावां, भदोही, उत्तर प्रदेश में हुआ था। यशस्वी जायसवाल की माता का नाम कंचन जायसवाल है और यशस्वी जायसवाल के पिता का नाम भूपेंद्र जायसवाल है जो उत्तर प्रदेश के जिला भदोही के रहने वाले है. भदोही  को कालीन शहर के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यहाँ दक्षिण एशिया में सबसे ज्यादा हाथ से कालीन वाले बुनाई उद्योग केन्द्र है। जायसवाल के पिता हार्डवेयर की दूकान चलाते थे और उनकी माता हाउस वाइफ है। yashasvi jaiswal ka ghar kahan hai

Yashasvi jaiswal kaha ke hai

यशस्वी जायसवाल सुरियावां, भदोही, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.

पूरा नामयशस्वी भूपेंद्र कुमार जायसवाल
जन्म तिथि28 दिसम्बर सन 2001
जन्म का स्थान (yashasvi jaiswal kahan ka hai)सुरियावां, भदोही, उत्तर प्रदेश
बैटिंग शैलीदाये हाथ के बल्लेबाज़
टीम में भूमिकाबल्लेबाज़
HEIGHT6 ft 
EYE COLOURकाला
पिता का नामभूपेंद्र कुमार जायसवाल
माता का नामकंचन जायसवाल
INSTAGRAMइंस्टाग्राम
बहन का नामज्ञात नहीं
IPL 2024Rajasthan Royals
Yashasvi Jaiswal Biography in Hindi, जन्म, परिवार | Yashasvi Jaiswal Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth, yashasvi jaiswal cast, Parents in Hindi

जाने कैसे शुरू हुआ करियर का सफर जो बहुत रोमांचित है:

हर कामयाब इंसान के पीछे बहुत बड़ी मेहनत छुपी होती है, लेकिन यशस्वी जायसवाल की कामयाबी के पीछे मुसीबतें और परेशानिया भी है लेकिन जायसवाल को जिद थी क्रिकेटर बनने की और ये जिद बहुत कम उम्र में ही पाल ली थी. जिस उम्र में बच्चे माता पिता से तरह तरह की फरमाइश करते है कभी घूमने फिरने की जिद करते है तो कभी खाने पीने की लेकिन जायसवाल की जिद थी मुंबई जाने की उस वक़्त उनकी उम्र थी 10 साल, जी हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने केवल 10 साल की उम्र में क्रिकेटर बनने का दीवानापन था यशस्वी जायसवाल में और इस दीवानेपन में उनके पिता भी साथ थे.

एक इंटरव्यू के दौरान यशस्वी के पिता ने कहा था की लोग मुझे पागल बोलते थे क्यूंकि लोगो लगता था की ये अपना और अपने बेटे का टाइम ख़राब कर रहा है लोगो की कड़वी कटीली बात सुनकर मन उदास होता था लेकिन बेटे का हौसला देखकर दिल शेर हो जाता था और आज वो ही लोग मुझे बधाई देने मेरे घर आते है।

यशस्वी ने 10 साल की उम्र में उठाया बड़ा कदम

यशस्वी जायसवाल के सामने संसाधनों की कमी थी और सपना था क्रिकेटर बनने का, इसलिए उन्होंने अपने पिता से मुंबई जाने की जिद की और पिता यशस्वी जायसवाल को मना न कर सके क्यूंकि उनके पिता को अपने बेटे में वो प्रतिभा दिख रही थी इस लिए उन्होंने जायसवाल को जाने दिया चूकि जायसवाल के रिश्तेदार मुंबई में रहते थे और ये महान खिलाडी अपने सपनो संजोने के लिए मुंबई पहुंच गया.

5 6 महीने वहा पर रहे क्यूंकि घर छोटा था और आज़ाद मैदान भी दूर था , तो उनके रिश्तेदार उनको मुंबई के आज़ाद मैदान अपने साथ ले गए और टेंट में रहने के लिए गेट कीपर सलमान नामी युवक से बात की जो उनका परिचियत था फिर इस तरह जायसवाल टेंट में रहने लगे.

उस दौरान उन्होंने अपने पिता को फ़ोन किया और बताया पापा टेंट में नीचे सोना पड़ता है चींटी मच्छर काटते है तो पिता ने कहा बेटा घर वापस आ जाओ तो जबाब में जायसवाल ने कहा की पापा जूतें पोलिश कर लूंगा लेकिन घर नहीं आऊंगा इस तरह उन्होंने दूध की दूकान पर सफाई का काम किया और गोलगप्पे भी बेचे जिससे वो अपना जेब खर्च निकल लेते थे। बताते है की जायसवाल ने 6 महीने तक वहा खेलते हुए लोगो को देखा और क्रिकेट की बारीकियां सीखी ,

एक जोहरी की नज़र यशस्वी के ज़ोहर पर पड़ गई और हीरा चमक गया:

बात थी आज़ाद मैदान मुंबई की जहा यशस्वी जायसवाल मात्र 13 साल की उम्र में अंजुमन ए इस्लामिया की टीम से लीग में खेल रहे थे , मैच खत्म होने के बाद एक शख्स यशस्वी से बात करता है जिनका नाम ज्वाला था और जायसवाल से पूछता है तुम्हारा कोच कौन है , जबाब में जयसवाल ने कहा मेरा कोई कोच नहीं है , मैंने यहाँ खेलते लोगो से सीखा है.

ज्वाला नामी वयक्ति सोच में पड़ जाता है की बिना कोच के इतना अच्छा कैसे खेल लेता है उसके बाद उन्होंने बताया की में एक ट्रेनर हु और शांताक्रूज में मेरी एक क्रिकेट एकाडमी है और जायसवाल को वहा आने के लिए ऑफर करता है , बस यहीं से जायसवाल को करियर का टर्निंग पॉइंट मिल जाता है।

Yashasvi Jaiswal in International Cricket: यशस्वी जायसवाल की राष्ट्रीय टीम में एंट्री

Yashasvi Jaiswal Biography In Hindi | यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय और रोमांचक जीवनी

जून 2023 में यशस्वी जायसवाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम के लिए खेलने का पहला मौका मिला। उन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट में डेब्यू किया और कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने ओपनिंग करते हुए शानदार शतक बनाते हुए 171 रन बनाए। आईपीएल में दमदार प्रदर्शन व घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे परफॉरमेंस की बदौलत यशस्वी को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने का मौका मिला। आईपीएल 2021 में यशस्वी ने 10 मुकाबलों में 24.90 की औसत से 249 रन बनाए थे जिसके बाद यशस्वी को आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले ही  राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 4 करोड़ रुपए देकर उन्हें साइन कर लिया।

इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 434 रनों से यादगार जीत हासिल की, भारत की जीत में यशस्वी जायसवाल की अहम भूमिका रही. यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में नाबाद 214 रन बनाए. राजकोट में जायसवाल द्वारा खेली गई दमदार और आक्रामक पारी को लोग दशकों तक याद रखेंगे इसकी बदौलत ही टीम इंडिया की WTC रैंकिंग मजबूत हो गई भारतीय टेस्ट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन की और अग्रसर है।

Yashasvi Jaiswal in IPL: यशस्वी जायसवाल का आईपीएल तक का सफर

IPL में सफर : 2020 में जयसवाल ने अपना पहला आईपीएल मैच राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला।राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल नीलामी में जयसवाल को 2.40 करोड़ में खरीदा. 2023 में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए आईपीएल में अपना पहला शतक लगाया लेकिन अफसोस उनकी टीम वह मैच नहीं जीत सकी. 11 मई 2023 को जयसवाल ने आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक का नया रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया।

उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए महज 13 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।इसी मैच में उन्होंने नितीश राणा के खिलाफ प्रथम ओवर में 26 रन कुटे थे और नाबाद 98 रन की पारी खेली थी। इस शानदार और आक्रामक बल्लेबाजी की वजह से उनको और आगे बढ़ने का हौसला मिला।

आईपीएल 2024 की बात करे तो उन्होंने खेले गए 4 मैचों में अब तक कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है पर उनकी प्रतिभा को देखे तो उनसे आने वाले मैचों में काफी उमीदे है

Yashasvi Jaiswal in IPL 2024

MATCHBatBowlDateGroundFormat
राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 006-Apirl -2024जयपुर आईपीएल
राजस्थान रॉयल्स vs मुंबई इंडियंस 1001-Apr-2024मुंबई आईपीएल
राजस्थान रॉयल्स vs दिल्ली कैपिटल्स 528-Mar-2024जयपुर आईपीएल
राजस्थान रॉयल्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स 2424-Mar-2024जयपुर आईपीएल
Yashasvi Jaiswal in IPL 2024

कितनी आसान है आगे की राह (Yashasvi Jaiswal Road to Success)

यशस्वी जायसवाल एक शानदार खिलाडी है, भले ही वो आईपीएल 2024 में अभी तक कुछ खास न कर पाए हो मगर उनका बल्ला किसी भी वक़्त बोल सकता है. उन से आने वाले मैचों में अच्छे प्रदर्शन की आशा है. यशस्वी जायसवाल सिर्फ 23 साल के है और उनके पास सीखने को बोहोत कुछ है.आईपीएल 2024 में पहले ही  Mayank Yadav और  Shashank Singh जैसे खिलाडी धूम मचा रहे है, यशस्वी जायसवाल का मुक़ाबला कड़ा होने वाला है कियोके प्रतिस्पर्धा की को कभी फ़िलहाल भारतीय क्रिकेट में देखने को नहीं मिलती।

  • मानसिक संतुलन बनाये रक्खे: क्रिकेट में कहते है के फॉर्म टेम्पररी होता है और टैलेंट परमानेंट होता है, यशस्वी जायसवाल फ़िलहाल आईपीएल के शुरुवाती मैचों में अच्छा नहीं कर रहे है पर उनके पास क्षमता है, एकाग्रता के साथ अपनी कमियों को देखे और पिच पर वक़्त गुजरे जिससे उनका कॉन्फिडेंस वापस आएगा और वो फिर से रन बनाएंगे।
  • अनुभवी खिलाड़ियों से सीखें: आईपीएल में यशस्वी जायसवाल को काफी बड़े बड़े और अनुभवी खिलाड़िओ के साथ खेलने को मिलता है, उनको चाहिए के लगातार कुछ बेहतर सीखते हुए खुद को भी बेहतर बनाये और स्तिति के अनुरूप खेले। ऐसा करने से उनमे कन्सिस्टेन्सी आएगी।

FAQs on Yashasvi Jaiswal Biography In Hindi

यशस्वी जायसवाल के पिता का नाम किया है?

यशस्वी जायसवाल के पिता का नाम भूपेंद्र जायसवाल है

यशस्वी जायसवाल की गर्लफ्रेंड का नाम किया है?

सोशल मीडिया रूमर्स की माने तो उनकी गर्लफ्रेंड का नाम Maddie Hamilton है

यशस्वी जायसवाल की माता का नाम किया है?

यशस्वी जायसवाल की माता का नाम कंचन जायसवाल है

yashasvi jaiswal kaha ke hai

यशस्वी जायसवाल सुरियावां, भदोही, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *