CSK and Mumbai Indians in IPL 2024 : इस बार के सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को चैम्पियन ट्रॉफी से हाथ है धोना पड़ जायेगा

CSK and Mumbai Indians in IPL 2024

CSK and Mumbai Indians in IPL 2024 : आईपीएल 2024 जल्द ही 22 मार्च को शुरू होने जा रहा है और सभी दसों टीमों ने अपनी प्रैक्टिस का दायरा बड़ा दिया है और सब के सब खिलाडी पूरी तरह फिट है, बता दे की 2008 लेकर 2023 तक आईपीएल में सबसे ज़्यादा ट्रॉफी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने जीती है इस बार यानि 2024 में भी ये दोनों टीमों को मज़बूत दिखाई दे रही है, आईपीएल के खिताब की बात करें तो मुंबई इंडिंयस ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है वही चेन्नई सुपर किंग्स ने भी पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है दोनों ही टीम के पास अनुभवी खिलाडी है, लेकिन इस बार कांटे की टक्कर का सामना करना पड़ेगा क्यूंकि हैदराबाद की टीम ने भी अपना कप्तान बदल दिया है और एक ऐसे अनुभवी खिलाडी को कप्तान बनाया है जिसने रिकॉर्ड के अन्तराष्टीय लेवल पर कामयाबी के झंडे लहरा दिए है, जी हाँ बिल्कुल हैदराबाद की फ्रेंचाजी ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कम्मिंस को अपनी टीम के लिए खरीदा है, और दूसरी तरफ बंगलौर की टीम के कप्तान फेफ डु प्लेसिस है जिनके पास अनुभव का भण्डार है एक तरफ के एल राहुल है तो दूसरी तरफ श्रेयस आयर है।

सभी टीम नये अंदाज़ में वापसी करेंगी लेकिन क्या मिला है फार्मूला हैदराबाद को

2024 आईपीएल सीज़न नया साल नए खिलाडी नया अंदाज़, हर कोई करेगा हैरान लेकिन इस बार बाकई आईपीएल मज़ेदार होने वाला है बता दे की शेड्यूल के हिसाब से शुरू में 21 मैच खेले जाने है जिसमें पहले मैच की मेज़बानी चेन्नई सुपर किंग्स करेगी। पहला मुक़ाबला ही शानदार होने जा रहा है, मैच चेन्नई सुपर किंग्स और बंगलौर के बीच चेन्नई में खेला जायेगा धोनी हर बार की तरह सुपर किंग्स को लीड करेंगे और अपना अनुभव साथी खिलाडियों के साथ हर बार की तरह साझा करते नज़र आएंगे और वही फेफ डु प्लेसिस बंगलौर के कप्तान पूरी शिद्दत के साथ जीत का कमिट मेन्ट लेकर मैदान उतरेंगे, बता दे की हाल ही में रिंकू सिंह ने अपनी टीम को ट्रॉफी घर लाने के लिए प्रेरित करते नज़र आये है, और कोलकाता को इस बार एक्स्ट्रा फायदा गौतम गंभीर का भी होगा क्यूंकि उन्होंने राजनीती को छोड़कर अपनी टीम के के आर पर पूरा फोकस करने का संकलप लिया है इसका सीधा फायदा कोलकाता को होगा बता दे की गौतम गंभीर ने 7 साल बाद सब कुछ छोड़कर क्रिकेट पर फोकस करने का इरादा किया है।

KKR को मिले गंभीर, हैदराबाद को मिले पैट कम्मिंस और दिल्ली को मिले पंत

KKR and Gautam Gambhir in IPL 2024 : इस बार आईपीएल में उन खिलाडियों को भी देखा जायेगा जिसकी उम्मीद कम थी पूर्व क्रिकेटर और कोलकाता के मेंटर गौतम गंभीर को अचानक राजनीती से इस्तीफा देना पड़ा जिसका किसी को कोई अनुमान नहीं था लेकिन सुनने में आरहा गौतम गंभीर अब पूरी तरह से अपनी टीम पर फोकस करेंगे वही दूसरी तरफ ऋषव पंत आईपीएल 2024 में खेलते नज़र आएंगे, आपको बता दे को पंत चोट लगने की वजह से टीम से बहार थे भारतीय टीम में उनका रोल विकेट कीपर का है, पंत एक अल राउंडर खिलाडी है, दिल्ली से देहरादून हाईवे पर उनकी कार एक हादसे का शिकार हो गई थी जिसकी वजह से उनको गंभीर चोट आई थी लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया और एक लम्बे अंतराल बाद उनको बीसीसीआई ने क्रिकेट की दुनिया में दुवारा वापसी करवाई है ये खबर भारतीय टीम के लिए भी बड़ी खबर है क्यूंकि इनके बहार रहने से वेकेट कीपर की कमी टीम में चल रही है, आईपीएल में अगर पूरी तरह से पंत फिट नज़र आये तो आगे भी उनको शामिल किया जायेगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *