David Warner Retirement News Hindi: आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है क्यूंकि ऑस्ट्रेलिया बहार हो चुकी है वही दूसरा झटका ऑस्ट्रेलिया तब लगा जब इस टीम के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर ने अन्तराष्टीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। उन्होंने ये ऐलान भारत से मैच हारने और टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाने के बाद किया है। 37 साल के डेविड वार्नर ने 2009 में अपने देश और टीम के लिए अन्तराष्टीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।
हाल ही में उन्होंने अपना आखिरी मैच वर्ल्ड कप के सुपर 8 मुक़ाबले में भारत के खिलाफ था जिमसें उन्होंने 6 गेंदों में एक चौके की मदद से मात्र 6 रन बनाये थे और जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।
डेविड वार्नर का अन्तराष्टीय करियर – David Warner Retirement News Hindi
डेविड वार्नर का पूरा नाम डेविड एंड्रू वार्नर है जिनका जन्म 27 अक्टूबर 1986 को न्यू साउथ वाल्लेस ऑस्ट्रेलिया में हुआ था उनकी उम्र 37 साल है वो बाये हाथ से गेंदबाज़ी करते है और दाये हाथ से लेग ब्रेक गेंदबाज़ी भी करते थे नेशनल टीम में उनकी भूमिका एक सलामी बल्लेबाज़ की थी। उन्होंने अपने कोच से राइट हैंड से बल्लेबाज़ी न करने की प्रार्थना की थी तब उनकी उम्र 13 साल थी। वार्नर ऑस्ट्रेलिया के 132 साल के इतिहास में एक अकेले खिलाड़ी है जिनका बिना किसी तजुर्बे के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सिलेक्शन हुआ था।
घरेलु क्रिकेट में वार्नर साउथ वाल्लेस सिड्नी थंडर्स लिए खेलते थे। उन्हें 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप और 2021-टी 20 वर्ल्ड कप और 2021 -2023 आईसीसी टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप और 2023 आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट के आवर्ड से नवाज़ा गया था।
डेविड ने अन्तराष्टीय टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू 1 दिसंबर 2011 को नूज़ीलैण्ड के ख़िलाफ़ किया था। और आखिरी टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ 3 जनवरी 2024 को खेला था। वही ओडीआई में 18 जनवरी 2009 को डेब्यू साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था। डेविड वार्नर ने अपना आखिरी ओडीआई 19 नवंबर 2023 में भारत के खिलाफ खेला था। वही टी-20 क्रिकेट में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2009 में पर्दापण किया था। वही 24 जून को उन्होंने आखिरी टी-20 मैच भारत के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में खेला था जहाँ उनकी और उनकी टीम की बहुत बाहियात विदाई वर्ल्ड कप से की गई थी।
डेविड वार्नर का आईपीएल करियर
आईपीएल टूर्नामेंट में वार्नर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले विदेशी खिलाडी रहे है। जहाँ उन्होंने 6000 रन्स बनाने का आंकड़ा पार किया है और तीन बार उन्होंने सबसे ज़्यादा रन बनाने का आंकड़ा पार किया है और ऑरेंज कैप अवार्ड अपने नाम किया है। आईपीएल के इतिहास में पहली बार वार्नर को दिल्ली डरेडविल्स ने नीलामी में ख़रीदा था। और 2013 तक वार्नर दिल्ली में बरक़रार रहे। लेकिन 2014 की नीलामी में सनराइज़र हैदराबाद ने उन्हें अपनी टीम के लिए ख़रीदा था। 2015 में उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया जहा उन्होंने सबसे ज़यादा रन बनाये।
2016 में भी हैदराबाद के लिए बतौर कप्तान उन्हें चुना गया जहाँ उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 38 गेंदों 69 रनो की पारी खेली थी। 2023 में दिल्ली ने उन्हें ख़रीदा जहाँ उन्हें दिल्ली कप्तानी करनी पड़ी क्यूंकि ऋषभ पंत एक एक्सीडेंट में चोटिल हो गए थे।
वार्नर आईपीएल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ है और हैदराबाद के लिए आईपीएल ट्रॉफी भी जीत चुके है। उन्होंने 13 साल में 184 मैच खेले है जहाँ उन्होंने 6565 रन बनाये है जिसमें 126 उनका सर्वाधिक स्कोर है जहाँ उन्होंने 62 अर्धशतक और 4 शतकीय पारी खेली है उन्होंने कुल 663 चौके और 236 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाये है। 2016 में कुल 17 मैचों में 848 रन बनाये है। जो इनका सर्वाधिक स्कोर है।