DC vs CSK 2024 Match Preview in Hindi: दिल्ली कैपिटल vs चेन्नई सुपर किंग्स प्रीव्यू और टुडे मैच पिच रिपोर्ट 2024 (Today Match Pitch Report in Hindi)

DC vs CSK 2024 Match Preview in Hindi

DC vs CSK 2024 Match Preview in Hindi: आईपीएल 2024 के टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहतरीन शुरुआत की है सीज़न के दो मैच खेलकर पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर बनी हुई है और वही दिल्ली कैपिटल ने अपने दो मैच गवा दिए है और आज दिल्ली कैपिटल का तीसरा मुक़ाबला Channai Super Kings से विशाखापत्तनम में खेला जायेगा अगर ऋषभ पंत को अपनी टीम दिल्ली कैपिटल को टूर्नामेंट में बाक़ी रखना है तो ये मैच उन्हें जीतना ही होगा। दिल्ली कैपिटल को आज के मैच में कुछ नई टेक्निक का इस्तेमाल करना पड़ेगा ताकि दिल्ली कैपिटल अपना पहला मैच चेन्नई सुपर से जीत सके।

यहाँ देखे DC vs CSK 2024 Match Preview in Hindi

आईपीएल 2024 का 13वा मैच की मेज़बानी VDCA क्रिकेट स्टेडियम विशाखापट्नम के द्वारा की जाएगी, इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच सीधे भिड़ंत होगी इस स्टेडियम में 13 टी 20 मैच खेले जा चुके है जिस टीम ने पहले 7.87 की औसत से रन बनाये है इस मैदान पर ज़्यादा मैच बाद में खेलने वाली टीम ने बनाये, 7 बार स्कोर का पीछे करने उत्तरी टीम ने मैच जीते है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड चेन्नई और दिल्ली

DC vs CSK 2024 Match Preview in Hindi: चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच नार्थ साऊथ भिड़ंत में 29 मैच खेले गए है पिछले एक साल में जिसमें से दिल्ली के मुक़ाबले चेन्नई सुपर किंग्स न 19 मैच जीते है और कुल 10 मैच ही दिल्ली कैपिटल जीत पाई है। दिल्ली कैपिटल और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आखिरी 6 मैचों में से 4 मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते है पिछले आईपीएल में दोनों ही तरफ से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच जीते ही।

क्या Delhi Capitals अपनी गलती सुधारेगी

आखिर दिल्ली कैपिटल अपनी ग़लती का समाधान कैसे निकलेगी इस कोई विकल्प अभी तक देखने को नहीं मिला है जबकि उनके स्पिनर्स अच्छा कमाल दिखा रहे है लेकिन दिल्ली कैपिटल के सलामी बल्लेबाज़ कोई दमख़म नहीं दिखा रहे है आज दिल्ली कैपिटल को हाफ सेंचुरी बनाने के लिए बल्लेबाज़ों को प्रेरित करना होगा उन्हें लम्बी जोड़ी की पारी खेलनी होगी।

बात करे चेन्नई सुपर किंग्स की तो उनके पास टॉप आर्डर में बेहतरीन बल्लेबाज़ी है और कमाल की आल राउंडर टीम है। मध्य क्रम और निचले क्रम की बल्लेबाज़ी बहुत शानदार है और इस सीज़न में कप्तान ऋतुराज की अगुवाई में चेन्नई दो में से दो मैच जीतकर कॉन्फिडेंस में और आज भी जीत का लक्षय लेकर मैदान पर उतरेगी। DC vs CSK 2024 Match Preview in Hindi

दोनों टीमों की Playing 11

CSK Playing 11: ऋतुराज (कप्तान ) , रचिन रविंद्र, अजिन्किये रहाणे, डेरिल मिटचेल , शिवम् दुवे,रविंद्र जडेजा, समीर रिज़वी , और विकेट कीपर धोनी , दीपक चहार, तुषार देशपांडेय, मुस्ताफ़िज़ुर रेहमान.

DC Playing 11: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, रिक्की भुई, कप्तान Rishabh Pant ,ट्रिस्टन ,अक्सर पटेल, सुमित कुमार ,कुलदीप यादव , अनृच नोर्त्जी , खलील अहमद , मुकेश कुमार , और इम्पैक्ट महेश ठीकसहाना और अभिषेक.

टुडे मैच पिच रिपोर्ट 2024 (Today Match Pitch Report in Hindi)

DC vs CSK का यह मैच विशाखापत्तम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr. Y.S.Rajashekar Reddy ACA-VDCA International Cricket Stadium – Visakhapatnam) में खेला जायगा, पिच की बात करे तो यह पिच बल्लेबाज़ों के लिए मुफीद मानी जाती है. बल्लेबाज़ों के साथ साथ स्पिन गेंदबाज़ी को भी थोड़ी बोहोत मदद मिल सकती है हलाकि अगर शुरुवात में तेज़ गेंदबाज़ सही गेंदबाज़ी करे तो बल्लेबाज़ों को थोड़ा परेशां किया जा सकता है.

इस पिच पर IPL के खेले गए 13 मैच में से पहल बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को 6 बार जीत हासिल हुई है वही दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने पर 7 बार जीत मिली है, बल्लेबाज़ी औसत स्कोर की बात करे तो पहले बल्लेबाज़ी करने पर औसत स्कोर 158 रहा है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 131 है।

दोनों टीमों के परफॉर्मर्स

दीपक चहार 56 पावर प्ले विकेट लेने में आईपीएल इतिहास में दूसरे नंबर पर आने वाले खिलाड़ी है, Shivam Dube ने 158.4 की स्ट्राइक रेट से चेन्नई के लिए 400 से भी ज़्यादा रन बना लिए इस समय शिवम् दुबे अपनी लेय में नज़र आ रहे है। डेविड वार्नर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20 मैचों में 8 अर्धशतक बनाये है और आज भी वो पुरे उत्साह में नज़र आएंगे। कप्तान ऋषभ पंत भी अच्छी फॉर्म में नज़र आ रहे है उन्होंने चेन्नई के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है उन्होंने अपना स्ट्राइक रेट बढ़ाया है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 156.52 है।

लेकिन आज दिल्ली कैपिटल एक अलग अंदाज़ में नज़र आएँगी क्यूंकि वो पहले ही दो मुक़ाबले हार चुकी है पहला मैच पंजाब किंग्स से और दूसरा मैच Rajasthan Royals से हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन फेन्स को उम्मीद है की इस बार दिल्ली कैपिटल निराश नहीं करेंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *