DC vs LSG Match Review Hindi: लखनऊ का यह खिलाडी निकला सुपर से थोड़ा ऊपर

DC vs LSG Match Review Hindi

DC vs LSG Match Review Hindi: आईपीएल का 64वा मैच दिल्ली कैपिटल और लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बीच अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम दिल्ली में खेला गया जहाँ दिल्ली कैपिटल ने लखनऊ सुपर जॉइंट्स को मात देते हुए 19 रनो से मुक़ाबले को जीत लिया। लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया जहाँ दिल्ली कैपिटल ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया दिल्ली ने 208/4 रनो का स्कोर लखनऊ के लिए खड़ा किया जहाँ सुपर जॉइंट्स 189/10 के स्कोर पर ढेर हो गई। दिल्ली कैपिटल पॉइंट्स टेबल में पांचवे नंबर पर है लेकिन अब उनके पास कोई मैच खेलने को बाक़ी नहीं रहा।

पंत की कप्तानी ने दिखाया दमख़म

एक बार फिर ऋषभ पंत की कप्तानी ने कमाल कर दिया, टॉस हार कर पंत को बल्लेबाज़ी का मौका मिला जहां उनकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। पंत ने 5 चोको की मदद से मैच में 33 रन बनाये और वही ट्रिस्टन ने अर्धशतकीय पारी खेली वो भी नावाद , बता दे की ऋषभ पंत ने लम्बे समय के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी की और वापसी करने के बाद अपने बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से सभी चौंका दिया शानदार कप्तानी उन्होंने दिल्ली कैपिटल टीम के लिए की है और इसी वजह से उनको आने वाले टी 20 वर्ल्ड के स्कवैड में शामिल किया गया है।

64 मैच के बाद आईपीएल 2024 अंक तालिका

स्तरआईपीएल टीममुक़ाबलेजीत दर्ज़हार दर्ज़टोटल रन रेटपॉइंट्स
1के के आर (Q )1393+1.42819
2राजस्थान रॉयल1284+0.34916
3चेन्नई सुपर किंग्स1376+0.52814
4हैदराबाद1275+0.40614
5रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु1367+0.38712
6दिल्ली कैपिटल14 7 7-0.37714
7लखनऊ सुपर जाइंट्स1367-0.78712
8गुजरात टाइटंस (e )1357-1.06311
9मुंबई इंडियंस (e )1349-0.2718
10पंजाब किंग्स (e )1248-0.4238
दिल्ली कैपिटल vs लखनऊ सुपर जॉइंट्स, आईपीएल 2024. DC vs LSG Match Review Hindi

अरशद खान ने जीता फेन्स दिल खेली आक्रामक पारी

लखनऊ सुपर जॉइंट्स 208 रनो का पीछा करने उतरी और बिखर गई जहाँ कप्तान केएल राहुल मात्र 5 रन बनाकर जल्दी और मार्क्स भी 5 रन बनाकर आउट हो गए , दीपक हुड्डा 0 लेकिन निकोलस पूर्ण ने कमान अपने हाथ में ली और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की जहाँ उन्होंने 61 रनो की शानदार पारी खेली लेकिन उनके पवेलियन वापस जाने के बाद कोई नहीं टिक पा रहा था

गेंदबाज़ अरशद खान ने टीम की कमान अपने हाथ में ली जहाँ उन्होंने 33 गेंदों में शानदार 58 रनो की नावाद पारी खेली उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के लगाए है। उन्होंने आखिर ओवर तक लखनऊ की उम्मीद को ज़िंदा रखा लेकिन आखिरी ओवर में रन नहीं बना सके लेकिन उन्होंने इस मैच में जो प्रतिभा दिखाई है उसे लम्बे समय तक याद रखा जायेगा।

जाने कौन है गेंदबाज़ अरशद खान – DC vs LSG Match Review Hindi

गेंदबाज़ मौहम्मद अरशद खान मध्य प्रदेश के गोपालगंज के रहने वाले है उनका जन्म 20 दिसंबर 1997 को गोपाल गंज में हुआ था, अरशद घरेलु टीम में मध्य प्रदेश के लिए खेलते है और आईपीएल 2023 के नीलामी में उन्हें मुंबई इंडियंस ने उनके बेस में खरीदा था और उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू मैच अप्रैल 2 में मुंबई इंडियंस के लिए आरसीबी के खिलाफ खेला था लेकिन मुंबई ने उन्हें रिलीज़ कर दिया और 2024 आईपीएल ऑक्शन में लखनऊ सुपर जॉइंट्स इनको खरीदा और और उन्हें इस टीम में अपने प्रदर्शन से नई पहचान मिली है , मैच हारकर भी अरशद खान ने लखनऊ के फेन्स को ख़ुशी का इज़हार कराया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *