Delhi Capital Code of Conduct: दिल्ली कैपिटल को लगा झटका, तेज़ गेंदबाज़ ने तोडा लेवल वन आईपीएल कोड ऑफ़ कंडक्ट, फेन्स में दुःख की लहर

Delhi Capital Code of Conduct

Delhi Capital Code of Conduct: गुजरात टाइटंस vs दिल्ली कैपिटल। आईपीएल 2024 का 40वां मैच दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटंस के बीच अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला गया था जहां दिल्ली कैपिटल ने इस मैच को 4 रनो से जीत लिया था इसी मैच में रसिख सलाम ने लेवल 1 ओफ्फेंस अंडर आर्टिकल 2.5 आईपीएल का (CODE OF CONDUCT ) कानून तोड़ने का उलंघन किया जिसके बाद उन्हें फटकार लगाई गई है,

हालांकि उन्होंने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है उन्होंने इस मैच में आक्रामक गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा किया लेकिन जब टीम को विकेट की जरुरत थी तब तब उन्होंने एक के बाद एक 3 विकेट चटकाए लेकिन एक विकेट चटकाने के बाद वो ज़्यादा उत्साहिक हो गए उन्होंने अपनी ख़ुशी का इज़हार इस तरह किया की उन्हें पता ही नहीं चला की उन्होंने लेवल वन रूल तोड़ दिया जिसका खामियाज़ा उन्हें फेस करना पड़ा।

Rasikh Salam Code of Conduct in HIndi

साल 2019 में उन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया था उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए आईपीएल में आगाज़ किया था लेकिन 2020 के आईपीएल से पहले उन्हें मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम से रिलीज़ कर दिया था क्यूंकि उन दिनों जून 2019 में बीसीसीआई ने उन्हें आईपीएल से बहार करते हुए 2 साल का बैन लगा दिया था, क्यूंकि रसिख के बर्थ सर्टिफिकेट में त्रुटि पाई गई थी, जिसकी वजह से उन्हें 2 साल तक मैदान से बहार रहना पड़ा।

2 साल के बैन के बाद रसिख सलाम की थी वापसी

2019 के बाद रसिख सलाम ने आईपीएल में वासपी की थी, उन्होंने 2022 में आईपीएल टीम के के आर के लिए अपनी वापसी की थी के के आर ने उन्हें उनके बेस प्राइस में खरीदा था हालाकि के के आर ने भी उनको रिलीज़ कर दिया था उसके बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल ने अपनी टीम में जगह दी।

इसी मैच में रसिख ने अपना खाता खोला था

रसिख सलाम ने दिल्ली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना विकेट चटकाने का सिलसिला शुरू किया था और इसी मैच में उन्होंने 3 महत्पूर्ण विकेट चटकाए थे और इसी मैच में आईपीएल के कानून तोड़ने की वजह से फटकार भी खाई है। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर डाले और 43 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए और दिल्ली कैपिटल ने इस मुक़ाबले को 4 रन से जीत लिया था।

रसिख सलाम खिलाड़ी कोन है – Delhi Capital Code of Conduct

रसिख दार सलाम एक युवा क्रिकेटर खिलाडी है जो घरेलू क्रिकेट में जम्मू कश्मीर के लिए खेलते है उन्होंने घरेलु क्रिकेट में बहुत मुकाम बनाया जिसकी वजह से वो सुर्ख़ियों में आ गए और 2018 में आईपीएल नीलामी को दौरान मुंबई इंडियंस ने उनको बेस प्राइस देकर खरीदा था, आईपीएल में खेलने वाले जम्मू कश्मीर से रसिख तीसरे खिलाड़ी है और 2024 में अभी तक 3 मैच खेले है शुरू के दो मैचों में कोई सफलता अर्जित नहीं की थी लेकिन तीसरे मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खाता खोला और खाता खोलने के बाद कुल 3 विकेट हासिल किये।

अब बीसीसीआई से फटकार खाने के बाद देखना होगा की उनको और कितने मैचों में खेलने का मौका दिल्ली कैपिटल के द्वारा दिया जायेगा उम्मीद है की रसिख सलाम दिल्ली कैपिटल के और अच्छी गेंदबाज़ी करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *