Devdutt Padikkal Biography in Hindi: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में पांचवा टेस्ट मैच खेला जा रहा है इस मैच में रजत पटीदार की जगह देवदत्त पडिक्कल को खिलाया गया है, देवदत्त ने अपने अन्तराष्टीय टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है उन्हें धर्मशाला में आश्विन के द्वारा कैप पहनाया गया है, रजत को चोट लगने के कारण टीम से बहार किया गया है। देवदत्त का जन्म 7 जुलाई 2000 को भारत के राज्य केरला में एडाप्पल में हुआ था उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शोक था बताते है की मात्र 9 साल की उम्र में खेलना शुरू कर दिया था सबसे पहले सुर्ख़ियों में उस वक़्त आये जब उन्होंने 2020 में केवल 20 साल की उम्र में बोथ वाइट बॉल में टूर्नामेंट में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था।
मात्र 9 वर्ष की आयु में ही खेलना शुरू कर दिया था
देवदत्त का पूरा नाम देवदत्त बाबुनु पडिक्कल है उनका उपनाम देव है वो एक बाये हाथ के आक्रामक बल्लेबाज़ है और राइट आर्म ओफ्लैग गेंदबाज़ी करते है देवदत्त की प्रारंभिक शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल बंगलौर से पुरी हुई है और आगे की पढ़ाई उन्होंने संत जोशेप स्कूल से पूरी की है, उन्हें फूटबाल खेलना और घूमना बहुत पसंद है अभी तक देवदत्त अविवाहित है, 2011 में परिवार हैदराबाद से बंगलौर जाकर बस गया था देवदत्त ने वहा पहुंचकर उन्होंने 2014 में कर्नाटक इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्रिकेट ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी 2017 में उन्होंने कर्नाटक के लिए अंडर 16 और अंडर 19 में खेला, कर्नाटक प्रेमियर लीग में उन्होंने बेलरी टस्कर के लिए खेला, उन्होंने बी बी ए में स्नातक किया है।
घरेलु क्रिकेट से अन्तराष्टीय क्रिकेट का सफर
नबम्बर 2018 में रणजी ट्रॉफी में उन्हने कर्नाटक के लिए अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था और दिसंबर 2018 में आईपीएल नीलामी के दौरान रॉयल चैलेंजर बंगलोर ने अपनी टीम में शामिल कर लिया था इस तरह उन्होंने 2019 के आईपीएल में अपना डेब्यू किया था आईपीएल के इतिहास में देवदत्त एक मात्र खिलाडी है जिन्होंने शुरू की अपनी चार परियों में 3 अर्धशतक बनाये थे, विजय हज़ारे ट्रॉफी में लिस्ट ए में डेब्यू किया था साल 2019 2020 में इस टूर्नामेंट में उन्होंने कमाल की बल्लेबाज़ी की थी इस टूर्नामेंट की 11 पारियों में देवदत्त ने 609 रन बनाये थे सबसे ज्यादा रन बनाने खिलाडी बन गए थे गए थे, 2019 -2020 देओधर ट्रॉफी में इंडिया ए स्क्वाड्स में शामिल किया गया था। 2019 -2020 में मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में अपना टी 20 डेब्यू कर्नाटक के लिए किया था
एक दिवसीय क्रिकेट में पदार्पण
देवदत्त ने अपना एक दिवसीय क्रिकेट में डेब्यू जुलाई 2021 को किया था, उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल एक दिवसीय मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था, पडिक्कल ने 2020 के आईपीएल में इमर्जिंग प्लेयर अवार्ड भी जीता था बंगलौर के लिए खेलते हुए उन्होंने ये अवार्ड पाया था, अपने पहले ही आईपीएल डेब्यू में देवदत्त ने कमाल की पारी खेली और सुर्खियां बटोरी थी उन्होंने बंगलौर के लिए अपने पहले डेब्यू में 15 मैचों में 473 रन बनाकर रिकॉर्ड बना दिया था। उन्होंने अपने 2021 में दमदार पारी खेली जहाँ उन्होंने राजस्थान रॉयल के खिलाफ 101 रन की पहली शतकीय पारी खेली इस मैच को बंगलौर ने 10 विकेट से जीता था, लेकिन 2022 के आईपीएल सीज़न की नीलामी में राजस्थान रॉयल ने देवदत्त को खरीद लिया था 2021-2022 रणजी ट्रॉफी में देवदत्त ने पॉन्डिचेरी के खिलाफ 178 रन की पारी खेली थी। राजस्थान के लिए खेलते हुए हुए देवदत्त ने आईपीएल में 1000 रन पुरे कर लिए थे, उन्होंने आईपीएल की 57 परियों में 1521 रन बना चुके है उनका हाईएस्ट स्कोर 101 है उन्होंने आईपीएल में 1 शतक और 9 अर्धशतक बना चुके है। और आज यानि 7 मार्च 2024 को अपना अन्तराष्टीय टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है।