IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आग़ाज़ 22 मार्च 2024 से होना है, IPL 2008 से साल दर साल और बेहतर होता गया है. ये आईपीएल का 17वा संस्करण होगा। BCCI ने IPL के इस संस्करण के लिए पहले 17 दिनों का प्लान जारी किया है जिसमे कुल 21 मैच होने है. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का होगा जिसका मुकाबला करेंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB). यह मैच चेन्नई के M A चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायगा. IPL दुनिया की कुछ सबसे कामयाब लीग में से एक है और अपने इन 17 सालो में न जाने कितने प्लेयर्स को आते जाते देखा है ऐसे में सवाल यह के किया ऐसे भी प्लेयर्स है जो लगातार इतने सालो से आईपीएल के सभी सीजन में खेल रहे हो? जी है IPL के इस लम्बे दौर में कुछ प्लेयर्स ऐसे भी है तो 2008 से IPL में जुड़े और अभी तक जलवा बनाये हुए है.
आईपीएल के यह प्लेयर रेटियरमेंट तो दूर की बात बल्कि उसके उलट बेहतरीन प्रदर्शनसे सबका दिल जीते हुए है, एक नाम तो सब जानते ही होंगे और वो है चन्नेई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मगर उनके अलावा भी कुछ प्लेयर्स है जो शुरू से आईपीएल के साथ बने हुए है और लगातार करोडो क्रिकेट फेन्स को एंटरटेन कर रहे है
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के स्टार प्लेयर है और आईपीएल के शुरुआती संस्करण 2008 से ही चन्नेई सुपर किंग्स से जुड़े है. साल 2016-17 में चन्नेई सुपर किंग्स पर बेन लगने के कारण वो 2 सालो तक राइजिंग पुणे सुपरजायंट के और से खेले. धोने ने अब तक 250 आईपीएल मैच खेले है और 218 पारियों में 5082 रन बनाए हैं, इस दौरान धोनी का औसत 38.79 का रहा और उन्होंने 135.91 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये धोने के नाम 24 अर्धशतक है जिनमे उनका सर्वाधिक स्कोर 84 रन रहा है. हर साल की तरह इस बार भी कयास लगाए जा रहे है के यह धोनी का आखरी आईपीएल हो सकता है और वो इसको एक जीत के साथ ख़तम करना चाहेंगे हलाकि धोनी कब तक आईपीएल या फिर क्रिकेट खेलते रहेंगे यह तो सिर्फ माही खुद ही बता सकते है
विराट कोहली
RCB के स्टार प्लेयर विराट कोहली फ़िलहाल भारत की नेशनल टीम की और से नहीं खेल रहे है और हालही में एक एक बेटे के पिता बने है पर ऐसी उम्मीद है के वो आईपीएल 2024 के लिए RCB से जुड़ेंगे और अगर ऐसा होता है तो वो लगातार 17 IPL खेलने वाले प्लेयर बने जायेंगे. विराट कोहली 2008 से ही RCB का हिस्सा है विराट कोहली ने RCB की और से 237 मुकाबलों खेले है जिसमे 7263 रन के साथ ही 4 विकेट भी अपने नाम किये है विराट कोहली ने 50 अर्धशतक के अलावा 7 शतक भी लगाए है. विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के बावजूद RCB अब तक आईपीएल की एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है और इस बार विराट कोहली चाहेंगे के वो एक आईपीएल ट्रॉफी तो RCB को जीता ही दे.
रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने शुरुआती आईपीएल संस्करण में डेक्कन चार्जर्स में शामिल थे और उसके बाद मुंबई इंडियंस का हिस्सा हो गए. रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए मुंबई को पांच बार आईपीएल विजेता बनाया पर इस बार वो कप्तान नहीं होंगे और उनकी जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा ने आईपीएल में 243 मैच खेले है और उन्होंने 6,211 रन बनाये है.
दिनेश कार्तिक
विकेट कीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक भी आईपीएल के शुरुआती संस्करण से आईपीएल से जुड़े है, दिनेश कार्तिक ने एक से जयादा आईपीएल टीमों में खेला है जिसमे उन्होंने कुल 242 मैच खेलते हुए 4516 रन बनाये है, 2022 से अब तक वो RCB से जुड़े है. ऐसे कयास है के यह आईपीएल दिनेश कार्तिक के लिए भी आखरी हो सकता है.
रवींद्र जडेजा
आलराउंडर रवींद्र जडेजा लगातार आईपीएल खेल रहे है हलाकि वो IPL 2010 में नहीं खेले थे मगर इसके अलावा वो सभी संस्करण हिस्सा रहे है। रवींद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स, कोच्चि टस्कर्स, गुजरात लायंस की और से खेले है और इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स का एक मजबूत हिस्सा हैं। रवींद्र जडेजा ने आईपीएल में 226 मैच खेल कर 2677 रन बनाए हैं और उनके नाम 152 विकेट हैं।
ऋद्धिमान साहा
ऋद्धिमान साहा भी आईपीएल 2008 से खेल रहे है और उन्होंने अपने शुरुआती आईपीएल मैचेस कोलकत्ता की और से खेले, ऋद्धिमान साहा के अब तक कुल 161 आईपीएल मुकाबलों खेले है जिसमे उन्होंने 2798 रन बनाये है, ऋद्धिमान साहा इस वक़्त गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा है.