Dhruv Jurel : सरफ़राज़ खान ने हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच में चल रही टेस्ट क्रिकेट सीरीज में अपना डेब्यू किया था, और सरफ़राज़ खान ने राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट क्रिकेट में अपनी दोनों पारियों में अर्धशतक बनाया था जिससे बाद से सरफ़राज़ खान बहुत सुर्ख़ियों में है, हालांकि उन्होंने चौथे मैच में जो रांची में खेला जा रहा है कोई कमाल नहीं दिखाया है। 23 फ़रवरी से रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 353/10 बनाये थे जबाब में भारतीय क्रिकेट टीम ने 307 रन्स बनाये है, भारत ने अपनी पहली पारी में जल्दी ही अपने सलामी बल्लेबाजों को खो दिया था लेकिन ध्रुव जुरेल ने आखिर में भारत की कमान संभाली और 90/149 रन बनाये और भारत को मजबूत स्तिथि में पहुंचाया,
ध्रुव की पारी खत्म होते ही ट्वीटर पे सरफ़राज़ का नाम ट्रेंड होने लगा बता दे की जुरेल ने और सरफ़राज़ ने दोनों ने ही इसी सीरीज़ में अपना अपना टेस्ट क्रिकेट में डेव्यू किया है दोनों ही आक्रामक बल्लेबाज़ है गौरतलब है की बीसीसीआई ने एक पॉजिटिव संकेत दिया है की वो क्रिकेट में युवा खिलाडियों को मौका दे रहे है, ताकि नए खिलाडी भी अपना ज़ोहर दिखा सके और नेशनल और इंटरनेशनल पर भारत की और अपनी पहचान बना सके.
ध्रुव जुरेल के फेन्स ने ट्विटर पर क्या मांग की जाने क्या है पूरा मामला :
बता दे की सरफ़राज़ खान ने हाल ही में अपने डेब्यू टेस्ट क्रिक्केट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अपनी दोनों पारियों में अर्धशतक बनाये थे और इस मैच में भारत विजय हुआ था , सरफ़राज़ खान के शानदार प्रदर्शन की वजह से महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने सरफ़राज़ खान को थार कार गिफ़्ट करने का एलान किया था ,
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के मालिक से की डिमांड :
जैसे ही ध्रुव जुरेल ने चौथे टेस्ट मैच में शतक से देश रन दूर यानि 90 रनो की मजबूत पारी खेली उनके फेन्स ने महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा से जुरेल के लिए भी थार गाड़ी की डिमांड की , उन्होंने फेन्स ने ट्वीट करके कहा के जैसे अपने सरफ़राज़ खान को कार गिफ़्ट की है ठीक वैसे ही जुरेल भी कार गिफ्ट करें क्यूंकि जोरेल ने भी अपना दमदार प्रदर्शन दिखाया है
चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में लड़खड़ा गई है :
इंग्लैंड की टीम ने अपने चौथे टेस्ट क्रिकेट में पहली पारी में 353 रन बनाये थे वही दूसरी पारी में उनकी टीम बिखर गई है इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जो रुट ने अपनी पहली पारी में शतकीय पारी खेली थी लेकिन दूसरी पारी में 34 गेंदों में केवल 11 रन ही बना पाए और आश्विन के सामने घुटने टेक दिए ,
कुलदीप यादव और आश्विन के जाल में फसे इंग्लैंड बल्लेबाज़ :
आश्विन ने इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज जो रुट को आज टिकने नहीं दिया जबकि उन्होंने अपनी पहली पारी में शतक जड़ा था ये विकेट भारत के लिए बहुत एहम था ,अश्विन ने अपने 15 ओवर तक 50 रन देकर 3 विकेट लिए वही अगर हम बात करें कुलदीप यादव की तो उन्होंने भी बहुत शानदार बॉलिंग की ही उन्होंने अपने 15 ओवर तक 4 सफलता अपने नाम करली है इस समय तक भारत की टेस्ट क्रिकेट टीम एक मजबूत स्तिथि में है।