Duleep Trophy 2024 Hindi: दुलीप ट्रॉफी 2024, India A और India B के बीच खेले गए पहले मुक़ाबले में इन दो खिलाड़ियों ने उड़ा दिया गर्दा, अब खेलेंगे बड़ा मैच

Duleep Trophy 2024 Hindi

Duleep Trophy 2024 Hindi: 5 सितम्बर 2024 से शुरू हुई दुलीप ट्रॉफी में पहला मैच India A और India B के बीच एम् चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गया जिसमें बहुत रोमांच देखने को मिला, बता दे इंडिया बी ने 76 रनो से मुक़ाबले को जीता है वही दूसरी तरफ़ इंडिया C ने 4 विकेट से मैच जीता है, दुलीप ट्रॉफी 2024 में 4 टीम का गठन किया गया जिनके बीच 6 मैच खेले जायेगा

2 मुक़ाबले खेले जा चुके है जहाँ पहला मैच एम् चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में इंडिया A और इंडिया B के बीच खेला गया जिसमें इंडिया B ने बहुत शानदार जीत दर्ज़ की है जिसके कप्तान अभिमन्यु ईश्वरम है वही इंडिया A टीम की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में है।

मुशीर खान और आकाश दीप ने जमाया रंग – Duleep Trophy 2024 Hindi

IndiaA ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और वही इंडिया बी टीम को पहले खेलने का मौका दिया गया जिसमें यानी इंडिया बी में मुशीर खान ने ऐतिहासिक पारी खेली है। जहाँ उन्होंने पहली पारी में 373 गेंदों का सामना किया और 16 चौके और 5 छक्कों की मदद से 181 रनो की शानदार पारी खेली जिनके दम उनकी टीम 321 रन बनाने में क़ामयाब रही इस मुक़ाबले में मुशीर खान को उनके 181 रनो के बेमिशाल योगदान के लिए प्लेयर ऑफ़ डी मैच के अवार्ड से नवाज़ा गया है

उनके लिए बड़ी उपलब्धि है हालांकि दूसरी पारी में मुशीर खान को बिना कोई रन बनाये वापस पवेलियन लौटना पड़ा था। आपको बता दे की मुशीर खान क्रिकेटर सरफ़राज़ खान के छोटे भाई है जो घरेलु टीम मुंबई के लिए खेलते है।

इंडिया A टीम को इंडिया B टीम से हार का सामना करना पड़ा लेकिन इंडिया A के गेंदबाज़ आकाश दीप ने बेहतरीन गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा किया है और साथ ही साथ उन्होंने अपने बल्ले से भी कमाल की बल्लेबाज़ी की है। आकाश दीप ने पहली पारी में 27 ओवर फेंके ( जिसमें 7 मेडन थे ) और 60 रन देकर 4 अहम विकेट चकाये थे।

दूसरी पारी में आकाश दीप ने 14 ओवर में 56 रन देकर 5 मुख्य विकेट चटकाने में सफलता अर्जित की थी जिसमें दो ओवर मेडन भी उनके द्वारा फेंके गए थे। यही नहीं आकाश दीप पहली पारी में 1 रन बनाकर नवाद रहे थे जबकि दूसरी पारी में 42 गेंदों में 43 रनो की बेहतरीन पारी खेली है जहाँ वो रन लेते समय रन आउट हो गए। इस मैच में मुशीर खान और आकाश दीप का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है।

दोनों टीमों के कप्तान का प्रदर्शन रहा निराशाजनक – Duleep Trophy 2024 Hindi

इंडिया A और इंडिया B के बीच दुलीप ट्रॉफी में खेले गए पहले मुक़ाबले में दोनों टीमों के कप्तानों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है जबकि उनके फेन्स को उनसे बहुत उम्मीद थी बता दे की इंडियन A टीम की कप्तानी शुभमन गिल के पास थी

उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और सामने वाली टीम को गिल रन बनाने से नहीं रोक पाएं जहाँ उन्हें सामने वाली टीम ने 321 रनो का लक्ष्य दिया और शुभमन गिल की टीम 231 रनो पर सिमट गई जिसमें शुभमन गिल ने 43 गेंदों में 25 रनो की पारी मात्र खेली वही दूसरी पारी में भी मात्र 21 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। और शुभमन गिल की टीम पहला मैच 76 रनो से हार गई। Duleep Trophy 2024 Hindi

वही इंडिया B टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरम ने भी कोई कमाल की पारी नहीं खेली है। अभिमन्यु ने पहली पारी में मात्र 13 रनो की पारी खेली है और दूसरी पारी में अभिमन्यु ने केवल 4 रन बनाये और जल्दी आउट होकर पवेलियन वापस हो गए उनका प्रदर्शन बतौर बल्लेबाज़ बहुत निराशाजनक रहा है जबकि उन्होंने अच्छी कप्तानी का मुज़ाहिरा किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *