England Qualify for Semi Final World Cup 2024: क्रिस जॉर्डन की हैट्रिक से इंग्लैंड की टीम हुई मालामाल

England Qualify for Semi Final World Cup 2024

England Qualify for Semi Final World Cup 2024: 23 जून को इंग्लैंड ने अपना सुपर -8 का आख़िरी मैच अमेरिका के साथ खेला। जहा इंग्लैंड ने अमेरिका पर बहुत बड़ी जीत दर्ज़ की है जीत ही नहीं दर्ज़ की बल्कि 2024 वर्ल्ड कप के सेमि फाइनल में भी प्रवेश कर चुके है। इंग्लैंड की टीम इस मैच में पहली बार चैंपियन टीम तरह खेलती नज़र आई है जहाँ उन्होंने अमेरिका को 10 विकेट से हराया है। बता दे की अमेरिका की टीम ने पहली बार टी 20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 पहुंची थी जहाँ उन्हें इंग्लैंड ने टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है।

क्रिस जॉर्डन हैट्रिक मारने वाले इंग्लैंड पहले गेंदबाज़ बने

टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कुल 9 हैट्रिक गेंदबाज़ो ने अभी तक लगाई है जिसमें इंग्लैंड के गेंदबाज़ क्रिस जॉर्डन भी शामिल हो चुके है। ये पहली बार है की जब इंग्लैंड के किसी गेंदबाज़ ने अन्तराष्टीय टी 20 क्रिकेट में हैट्रिक लगाई है। इस वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक 3 हैट्रिक लग चुकी है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ पैट कमिंस ने दो बार हैट्रिक लगाने का रिकॉर्ड बनाया जिसमें एक अफगानिस्तान के विरुद्ध और दूसरी हैट्रिक बांग्लादेश के खिलाफ लगाई है।

टी -20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के गेंदबाज़ क्रिस जॉर्डन एक ओवर में हैट्रिक के साथ साथ 4 विकेट लेने वाले विश्व में दूसरे बल्लेबाज़ बन गए है। उनसे पहले ये कारनामा साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ कर्टिस केमरफ ने नीदरलैंड के खिलाफ दुबई टूर्नामेंट 2021 में किया था वो विश्व के पहले गेंदबाज़ बने थे।

जॉर्डन ने अपने पहले मैच में ही एक ओवर में 10 रन देकर अमेरिका के 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए है। उनसे पहले इंग्लैंड के गेंदबाज़ सैम कुर्रन ने 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ पर्थ के मैदान पर 10 रन देकर 5 विकेट हासिल किये थे। वही अफगानिस्तान के आल राउंडर राशिद खान ने 2021 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 4 विकेट मात्र 2 रन देकर लिए थे।

हरमीत सिंह अमेरिका के सबसे महंगे गेंदबाज़ साबित हुए- England Qualify for Semi Final World Cup 2024

सुपर -8 के आखिरी मैच में यूनाइटेड स्टेट के गेंदबाज़ो की इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने बहुत धुनाई की है जिसमें उन्होंने गेंदबाज़ हरमीत सिंह के एक ओवर में 5 छक्के जड़े है जिसके बाद अमेरिका कप्तान जोंस बिलबिला गए। हरमीत सिंह एक ओवर 32 रन दिया जो अमेरिका के लिए बहुत महंगे साबित हुए, हालाकि इसमें गेंदबाज़ ही क्या करते जब स्कोर ही बहुत कम था जबकि जहाँ मैच हुआ वो बैटिंग पिच थी। बटलर ने एक ओवर में 5 छक्के जड़े है अगर एक छक्का और लगा देते तो भारत के पूर्व बल्लेबाज़ युवराज़ की बराबरी कर लेते।

जानिए टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे महंगे ओवर:

2007 में टी -20 वर्ल्ड कप के पहले साल में इंग्लैंड के स्टुअर्ड ने इंडिया के ख़िलाफ़ डरबन के मैदान पर एक ओवर में 36 रन दिए थे।

2024 में अफगानिस्तान के अज़्मतुल्ला उमरजाई ने एक ओवर में 36 रन दिए जो मैच वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेला गया था।

2024 टी -20 वर्ल्ड कप में जहाँ कनाड़ा के गेंदबाज़ जेरेमी गॉर्डोन ने अमेरिका के खिलाफ 33 रन एक ओवर में दिए थे।

2012 टी -20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के इज़ातुल्ला ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 रन दिए थे।

2024 टी -20 वर्ल्ड कप में अमेरिका के गेंदबाज़ हरमीत सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 रन दिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *