England vs India : इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर है , 23 फ़रवरी 2024 को चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत होती है और इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने पहले दिन और दूसरे सेशन में 10 विकेट के नुक्सान से 104.5 ओवर में 353 रन का स्कोर खड़ा करती है, बता दे की इंग्लैंड की टीम को भारत की टीम से 5 टेस्ट मैच खेलने है पिछले 3 मैचों के परिणाम में इंग्लैंड के कहते में एक जीत है और वही भारत की टीम 2 टेस्ट मैच जीत चुकी है अगर भारत चौथा टेस्ट मैच जीतती है टी सीरीज़ पर भारत का कब्ज़ा हो जायेगा और इंग्लैंड की तीन चौथा टेस्ट मैच जितने में कामयाब होती है तो दोनों बराबर अगले मैच के लिए अधिक संघर्ष करेंगे , इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने एक शानदार शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत योगदान दिया ,
चौथे टेस्ट मैच में भारत ने अपनी पहली पारी में दिन के अंत तक 7 विकेट के नुक्सान से 73 ओवर में 219 रन बना लिए थे
Rohit Sharma और Sarfaraz Khan नहीं कर सके कोई कमाल :
रोहित शर्मा ने 9 गेंदों का सामना किया और मात्र दो रन बनाकर आउट हो गए। रोहित शर्मा पारी के तीसरे ओवर में ही अपना विकेट गवा गए रोहित शर्मा ने अपने पिछले मैच में शतकीय पारी खेली थी ,लेकिन इस बार उनका बल्ला नहीं चल पाया। और दिग्गज़ बल्लेबाज सरफ़राज़ खान भी कुछ ख़ास नहीं कर पाएं , उन्होंने 53 गेंदों क सामना किया और मात्र 14 रन ही जुटा पाएं और रुट की गेंद पर अपना विकेट गवा दिया , एक पल को ऐसा लगा मानो दिन से पहले ही टीम भारत अपने सारे विकेट गवा देगी लेकिन क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है , इसलिए
चौथे टेस्ट में Yashasvi Jaiswal ने संभाली पारी की कमान :
जब एक के बाद एक भारतीय टीम के विकेट का पतन हो रहा था उस समय आक्रामक बल्लेबाज़ जायसवाल क्रीज़ पर डेट रहे और अपना अर्धशतक पूरा करते हुए , 117 बोलो में 73 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे उन्होंने टीम को एक मज़बूत स्तिथि में पंहुचा दिया था। शुभमन गिल ने 65 गेंदों में 38 रन बनाये , और रजत पाटीदार ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 17 बनाये और वही जडेजा ने 12 गेंदों पे 12 रन बनाये। अश्विन मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए ,
टीम इंग्लैंड के बॉलर शोएब बशीर ने झटके भारतीय टीम के अहम विकेट :
Shoaib Bashir इंग्लैंड (पाकिस्तानी मूल के ) नए खिलाडी है जिन्होंने आज भारत की टीम के जानदार विकेट लेने में अहम भूमिका निभाई है बता दे की बशीर को भारत का वीज़ा न मिलने की वजह से भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पहले टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन जल्द ही उन्हें भारत का वीज़ा मिल जाता है और फिर उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में अपना जलवा दिखाया था दोनों परियों में कुल 4 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी , और तीसरे टेस्ट में बशीर को शामिल नहीं किया गया था।
इंग्लैंड के बॉलर शोएब बशीर ने रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में अहम भूमिका निभाई , उन्होंने 32 ओवरों में 84 रन देकर भारत के 4 अहम विकेट चटकाए जिसके चलते भारत ने अपनी पहली पारी में दिन के अंत तक 7 विकेट खोकर 73 ओवर में केवल 219 रन ही बना पाई , धुरुव और कुलदीप यादव अभी क्रीज़ पर मौजूद है , और अभी मोहम्मद सिराज जो की एक तेज़ गेंदबाज है उनका खेलना अभी बाक़ी है , उनके बाद आकाश दीप है जिनका खेलना अभी बाक़ी है गौरतलब है की आकाश दीप ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा किया था। अब देखना ये है की क्या कलको यानि 25 फ़रवरी को भारतीय टीम क्या कमाल करती है।