IPL 2024 : आईपीएल के इस सीज़न में देशी और विदेशी कप्तानों में होगी सीधे जंग

foreign payers in IPL 2024

IPL 2024 : आईपीएल सीज़न 2024 इसी महीने 22 मार्च को शुरू होने जा रहा है सभी 10 की दस टीमें एक दूसरे से भिड़ने को तैयार है और सभी ने अपनी नेट प्रैक्टिस पर तबाज़ोह बढ़ा दी है पहला मैच चैन्नई सुपर किंग्स और बंगलौर की टीमों के बीच होगा 2024 मेगा आईपीएल का आगाज़ चेन्नई में होगा जिसकी मेज़बानी भी चैन्नई की टीम ही करेंगी इस बार भी हर साल की तरह आईपीएल नीलामी में बदलाव देखने को मिली है लेकिन इस बार सबसे दिलचस्प बात है टीम के कप्तानों के बारे में जो फेन्स को बहुत आकर्षित कर रही है सभी टीमों के करता धर्ता को लगता है की टीम की कप्तानी एहम होनी चाहिए ऐसा इस लिए लग रहा है की कप्तानों को लेकर बहुत सेंसिटिव दिखे है,बता दे की बीसीसीआई ने अभी केवल 21 मैचों का शेड्यूल ज़ारी किया है जो 22 मार्च से 7 अप्रैल के बीच खेले जायेंगे पूरा शेड्यूल न आने की वजह भी सामने आ चुकी है दरअसल भारत में आम चुनाव होने जिसके चलते पूरा शेड्यूल ज़ारी नहीं हुआ।

कौन होगा IPL 2024 Winne, क़यास लगाना हुआ मुश्किल :

सभी टीमें के एक एक खिलाडी जी जान से खेलते है ऐसा हर बार देखने को मिलता लेकिन ताज़ हर किसी के सिर नहीं चढ़ता है, इस बार अनुमान लगाना मुश्किल है क्यूंकि कुछ टीमों ने कप्तान चुनने में बड़ी ही चतुराई दिखाई है, किसी टीम विशेष को मात्र देखने और कहने से दस्तार नहीं किया जा सकता न ही विशेषता दी जा सकती है क्यूंकि क्रिकेट अनिश्ताओं का खेल है कुछ भी हो सकता है, मगर क्या हम महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की इग्नोर कर सकते है, नहीं बिलकुल नहीं नहीं उनकी कप्तानी में विशेषताएं है गुण है हर वो प्रतिभा शामिल है जो चैंपियन को चाहिए यहीं कारण है उन्होंने बतौर कप्तान अपनी टीम को एक नहीं दो नहीं बल्कि 5 बार चैपियनशिप ट्रॉफी दिलाई है ये उनकी टीम की यूनिटी ,क्वालिटी, हार्ड वर्क और सबसे एहम है सफल कप्तानी यही वजह है के उन्होंने पांच बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है और आज भी धोनी के अंदर वो जज़्बा है के अपनी टीम को जीता सके।

2024 के आईपीएल में पैट कम्मिंस क्या बदलेंगे इतिहास

इस बार हैदराबाद की टीम ने अपना कप्तान बदल दिया है जी हाँ ऐडेन मार्क्रम नहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान होंगे हैदराबाद टीम के कप्तान वो आईसीसी क्रिकेट में अपनी कप्तानी का लोहा बनवा चुके वो अन्तराष्टीय पटल पर एक सफल कप्तान साबित हो चुके है, वैसे तो आईपीएल में कम्मिंस एक अरसे से खेलते आ रहे है लेकिन इस 2024 के आईपीएल में हैदराबाद की टीम के लिए बतौर कप्तान खेलते नज़र आएंगे वो एक आक्रामक गेंदबाज़ है वो लगातार आईपीएल की टीम के के आर के लिए खेलते हुए आये है के के आर ने ओवरसीज में सबसे महंगे खिलाडी के रूप में कम्मिंस को ख़रीदा था,हालांकि कम्मिंस ने आईपीएल में 2023 के बाद न खेलने का विचार बनाया था लेकिन ऐसा देखने को मिला नहीं और आईपीएल 2024 में भी खेलते नज़र आएंगे।

आईपीएल के सफल कप्तान धोनी, रोहित, पंड्या से भिड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कम्मिंस :

आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में एक है महेंद्र सिंह धोनी जो लगातार आईपीएल में खेल रहे है जिन्होंने पांच बार चापिओं ट्रॉफी को जीता है और उनके बाद जो उनके बराबर में ही आते है आईपीएल के सफल कप्तान रोहित शर्मा जिन्होंने आईपीएल में इतिहास रच रखा है उन्होंने भी मुंबई को 5 बार का विजेता बनाकर रखा है अपनी टीम को ,अगर हम बात करे हार्दिकं पंड्या की तो उन्होंने भी अपनी आईपीएल की पहली कप्तानी में ही अपनी टीम को चैंपियनशिप दिलाई है ये क़ाबिले तारीफ है इन सभी महान कप्तानों से सीधी टक्कर होगी हैदराबाद टीम के कप्तान पैट कमिंस की जो एक अन्तराष्टीय लेवल पर सफल कप्तान है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *