ICC Men’s T20 World Cup 2024: 2024 टी-20 वर्ल्ड कप 1 जून 2024 से शुरू हो रहा है जिसकी मेज़बानी इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज़ कर रहे है, जिसमें कुल 20 क्रिकेट टीम शिरक़त करेंगी , आईसीसी टी 20 वर्ल्ड का ये 19वां सीज़न है जिसका आयोज़न पहली बार स्टेट ऑफ़ अमेरिका में किया जाएगा जिसमें वेस्टइंडीज़ भी भागीदार होगा, बता दे की दोनों देशों की कुल नौ जगह (स्टेडियम) से इस टूर्नामेंट को प्रसारित किया जायेगा, जिसमें 3 स्पॉट अमेरिका में और 6 वेस्टइंडीज़ में होंगे। इस टी – 20 वर्ल्ड कप का पहला मैच 1 जून 2024 को ग्रुप A अमेरिका और कनाड़ा के बीच खेला जायेगा और आखिरी मैच 29 जून को ब्रिगटोन, बारबाडोस स्टेडियम वेस्टइंडीज़ में खेला जायेगा।
भारतीय क्रिकेट टीम स्कवैड में हो सकता है बदलाव
बीसीसीआई ने 2024 टी – 20 वर्ल्ड कप लिए 30 अप्रैल 2024 को टीम इंडिया का एलान कर दिया है जिसमें टीम की कमान मौज़ूदा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के हाथ में होगी वही हार्दिक पंड्या टीम के उप कप्तान होंगे हालांकि हार्दिक पंड्या इस आईपीएल में कोई ख़ास कमाल पिछली बार की तरह नहीं दिखा सके है। भारत का पेहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेला जायेगा जहाँ भारत इस टूर्नामेंट में जीत के साथ अपना आगाज़ करते नज़र आएगा ऐसी संभावनाएं जताई जा , बता दे की यूज़विंदर चहल को भी इस बार टीम में शामिल किया गया है जिन्होंने हाल ही में आईपीएल में 200 विकेट लेना का आंकड़ा पार किया है।
टी – 20 वर्ल्ड कप स्कवैड भारत
Position | Player |
---|---|
रोहित शर्मा | कप्तान |
हार्दिक पंड्या | उपकप्तान – आल राउंडर |
ऋषभ पंत | विकेट कीपर |
संजू सेमसन | विकेट कीपर |
विराट कोहली | बल्लेबाज़ |
मोहम्मद सिराज़ | गेंदबाज़ |
शिवम् दुवे | बल्लेबाज़ |
युजविन्द्र चहल | बॉलर |
यशस्वी जायसवाल | बल्लेबाज़ |
सूर्ये कुमार यादव | बल्लेबाज़ |
रविंद्र जडेजा | आल राउंडर |
अक्सर पटेल | आल राउंडर |
कुलदीप यादव | गेंदबाज़ |
अर्शदीप सिंह | गेंदबाज़ |
जसप्रीत बुमराह | गेंदबाज़ |
भारत पाक़िस्तान का हाई वोल्टेज मुक़ाबला 9 जून को होगा।
आईसीसी विश्व कप 2024 का 19वां मैच नसाऊ काउंटी अन्तराष्टीय क्रिकेट स्टेडियम न्यूयोर्क में खेला जायेगा जहा भारत और पाक़िस्तान के बीच सीधी भिड़ंत होगी वैसे तो वर्ल्ड कप 1 जून से शुरू होगा लेकिन वर्ल्ड कप का मज़ा और उसकी हक़ीक़तन शुरुआत 9 जून से होगी जहा ये दोनों दोनों टीम अपना जलवा अफ़ज़ाई करते हुए नज़र आएँगी ग्रुप A का इन दोनों का ये पहला मैच होगा जो बहुत रोमांचिक होगा।