ICT Fans Angry on Team Selection Against Sri Lanka 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंकाई दौरे पर संजू सेमसन, युजवेंद्र चहल और अभिषेक शर्मा को टीम में न लेने पर भड़के पूर्व खिलाड़ी

ICT Fans Angry on Team Selection Against Sri Lanka 2024

ICT Fans Angry on Team Selection Against Sri Lanka 2024 : भारतीय क्रिकेट टीम अपने श्रीलंकाई दौरे पर रवाना हो चुकी है जहाँ भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से 3 ओडीआई मैच और 3 टी-20 मैचों का मुक़ाबला खेला जाना है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम पूरी तरह तैयार है।

आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का ये दूसरा विदेशी दौरा है जबकि इससे पहले भारतीय टीम जिम्बाबे दौरे पर थी जहाँ भारतीय टीम ने 5-टी 20 मैचों की एक सीरीज़ में जिम्बाबे को 4-1 से हराकर सीरीज़ पर कब्ज़ा किया था और अब श्रीलंका को बिखेरने के लिए भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है। लेकिन भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी ने अभिषेक और संजू सेमसन, चहल को टीम में शामिल न करने पर चिंता वयक्त की है।

हरभजन सिंह ने क्या लिखा टीम 11 के लिए – ICT Fans Angry on Team Selection Against Sri Lanka 2024

भारतीय टीम के पूर्व कामयाब और सफ़ल गेंदबाज़ हरभजन सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर संजू ,अभिषेक और चहल को टीम 11 में शामिल ने करने पर चिंता वयक्त की है। और उनके फैन्स का कहना है आखिर किस वजह से इन तीनो को श्रीलंका के दौरे पर भारतीय टीम 11 स्कवैड में क्यों शामिल नहीं किया गया है। बता दे की संजू सेमसन को जिम्बाबे दौरे पर टीम 11 में शामिल किया गया था। लेकिन श्रीलंकाई दौरे पर उन्हें बहार कर दिया है।

रोहित शर्मा और विराट को नहीं दिया गया आराम

रोहित शर्मा और विराट कोहली आराम दिया जायेगा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था लेकिन आईसीसी-टी 20 वर्ल्ड कप के बाद उन्हें वापस टीम में शामिल कर लिया है जहाँ रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई मैचों में कप्तानी करते नज़र आएंगे जबकि टी-20 मैचों में शुभमन गिल उप कप्तानी की कमान संभालेंगे। शुभमन गिल श्रीलंका के दौरे पर दोनों ओडीआई और टी-20 क्रिकेट मुकाबलो में टीम के उपकप्तान रहेंगे।

गौतम गंभीर का होगा जीत से आगाज़

27 जुलाई को गौतम गंभीर के करियर का नया अध्याय लिखा जायेगा उनके फेन्स को उम्मीद है जीत के साथ भारतीय टीम इसका आगाज़ करेगी क्यूंकि गंभीर को राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया है जहाँ गौतम बतौर मुख्य कोच श्रीलंका का पहला दौरा करेंगे। जहाँ गंभीर ये सुनिश्चित करेंगे की श्रीलंका से भारतीय टीम सीरीज़ जीत सके। जिसके लिए उन्होंने टीम में बहुत बदलाव किये है जहाँ सूर्य कुमार यादव को टी-20 फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया है वही गिल को दोनों फॉर्मेट का वाईस कप्तान बनाया गया है।

ये क्यास लगाए जा रहे थे की श्रीलंका के दौरे पर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया जा सकता है लेकिन न तो उन्हें कप्तान बनाया गया और न ही वाईस कप्तान बनाया गया हालांकि की ये जरूर हुआ की सूर्य कुमार यादव को टी-20 मैचों के लिए कप्तान बनाया गया है। श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम में टी 20 मैचों में और ओडीआई में दो अलग अलग कप्तान बनाये गए है। हालांकि हार्दिक पंड्या को आईसीसी मेन्स-टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का वाईस कप्तान बनाया गया जहाँ हार्दिक अपने बेहतरीन प्रदर्शन का खेल दिखाया था।

टी-20 के लिए भारतीय टीम – Indian Team for T-20 2024

कप्तानसूर्य कुमार यादव
उपकप्तानशुभमन गिल
यशसवी जैयस्वालबल्लेबाज़
रिंकू सिंहबल्लेबाज़
रियान प्रागबल्लेबाज़
ऋषभ पंतबल्लेबाज़ विकेटकीपर
संजू सेमसनबल्लेबाज़ वेकीटकीपर
हार्दिक पंड्याबल्लेबाज़ आल राउंडर
शिवम् दुबेबल्लेबाज़
अक्षर पटेलगेंदबाज़
वाशिंगटन सूंदरगेंदबाज़
रवि विश्नोई
अर्शदीप सिंह
खलील अहमद
मोहम्मद सिराज
गेंदबाज़

एक दिवसिए मैचों के लिए भारतीय टीम – Indian Team for ODI 2024

रोहित शर्माकप्तान
शुभमन गिलउपकप्तान
विराट कोहलीबल्लेबाज़
केएल राहुलबल्लेबाज़
ऋषभ पंतबल्लेबाज़ विकेटकीपर
श्रेयस अय्यरबल्लेबाज़
शिवम् दुबेबल्लेबाज़
कुलदीप यादवगेंदबाज़
मोहम्मद सिराजगेंदबाज़
वाशिंगटन सुन्दरगेंदबाज़
अर्शदीप सिंहगेंदबाज़
 रियान प्राग
अक्षर पटेल
खलील अहमद
हर्षित राणा
गेंदबाज़

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *