Ind vs Afg Match Preview Hindi 2024: आईसीसी मेन्स टी -20 वर्ल्ड कप 2024 अपने आख़िरी सफ़र की तरफ अग्रसर हो चूका है जहाँ जो अभी तक बहुत रोमांचक रहा है जिसमें बहुत बड़ा उलटफ़ेर देखने को मिला है, वही 4 ग्रुप में से 7 टीम क्वालीफाई कर चुकी है जिसमें ग्रुप A से भारत और यूनाइटेड ऑफ़ अमेरिका और ग्रुप B से ऑस्ट्रेलिया अभी तक सुपर 8 में है वही इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में से एक का क्वालीफाई करना बाक़ी है।
अगर हम ग्रुप C की बात करें तो उसमें से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज़ अंदर हो चुकी है और दिग्गज नूज़ीलैण्ड बहार हो चूका है, दूसरी तरफ ग्रुप D में साउथ अफ्रीका सुपर 8 में एंटर कर चुकी है और इसमें बांग्लादेश ऑन द वे है। लेकिन इनमें अफगानिस्तान और अमेरिका की टीम के प्रदर्शन से सभी चकित रह गए है।
सुपर 8 में भारत का होगा कड़ा मुक़ाबला – Ind vs Afg Match Preview Hindi 2024
इस वर्ल्ड कप में पहली बार अफगानिस्तान ने अपना बेहतरीन ज़ोहर दिखाया है जिसके चलते उन्होंने टी -20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार सुपर 8 में क्वालीफाई किया है जहाँ उन्होंने अपने तीन मैच में लगातार तीन जीत दर्ज़ की है और अभी एक मैच और उनका बाक़ी है जो वेस्टइंडीज़ से 17 जून को खेला जायेगा।
वही उनका सुपर 8 का पहला मुक़ाबला विश्व की सबसे ख़तरनाक टीम भारत से 20 जून को होगा। जहाँ अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान का मानना है उनकी टीम इतिहास लिखने को पूरी तरह तैयार है, लेकिन भारत से मैच जीतना कोई आसान बात नहीं है जिसमें दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज़ मौजूद है जिन्होंने दुनिया में अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाया है, उनमें से जसप्रीत बुमराह एक है।
क्या भारत अफगानिस्तान की जीत का रथ रोकेगा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में कहा था की इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम बिल्कुल लय में नज़र आ रही है जैसे 2011 वर्ल्ड कप में दिखाई दे रही थी। उनके हिसाब से अफ़ग़ानिस्तान की टीम तो क्या किसी भी टीम को टक्कर देने के लिए भारतीय टीम पूरी तरह तैयार है जो 20 जून को अफगानिस्तान की टीम के छक्के छुड़ा देगी।
हालांकि इस बात को भी नहीं नकारा जा सकता है की अफगानिस्तान ने बेहतरीन प्रदर्शन अपने गेंदबाज़ के दम पर किया है जो बिल्कुल और पूरी तरह लय में नज़र आ रहे है। लेकिन भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह एक मात्र गेंदबाज़ है जो पूरी तरह लय में देखे गए जिन्होंने जीताऊ गेंदबाज़ी अपनी टीम के लिए की है।
फ़ज़ल हक़ फारुखी क्या बिगाड़ सकते है भारत का खेल?
अफगानिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ फ़ज़ल हक़ फारुखी ने इस वर्ल्ड कप में अपनी टीम अफगानिस्तान के बहुत शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा किया है जिसमें उन्होंने अपनी टीम के लिए खेले गए तीन मैचों में सबसे ज़्यादा विकेट तलाश किये है जहाँ उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में जो उगांडा के खिलाफ खेला गया था जिसमें उन्होंने अपने स्पेल में मात्र 9 रन देकर 5 विकेट चटकाकर उगांडा के हौसले पस्त कर दिए थे
दूसरे मैच में नूज़ीलैंड के खिलाफ 3.2 ओवर 4 अहम विकेटने चटकाए और मात्र 17 रन दिए और बहुत शानदार जीत अफगानिस्तान ने दर्ज़ की वही तीसरे मैच में फ़ज़ल ने पीएनजी के खिलाफ 3 विकेट चटकाए और 16 रन कुल दिए वही फ़ज़ल ने तीन मैचों में कुल 12 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ बन गए।
अफगानिस्तान और भारत के बीच होने वाला मैच बहुत बड़ा मैच साबित होगा जिसमें दोनों टीम बहुत ही सकारात्मक रवैया अपनाये हुए है और पुरे आत्मविश्वास में है क्यूंकि दोनों ने ही अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन 20 जून को देखना होगा की कौन जीतेगा सुपर 8 का पहला मैच।