India Vs Pakistan Match Review Hindi: हार कर भी पाकिस्तान का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड बरक़रार

India Vs Pakistan Match Review Hindi

India Vs Pakistan Match Review Hindi: आईसीसी मेन्स टी 20 वर्ल्ड के टूर्नामेंट में 19वां मैच ग्रुप A की टीम भात और पाकिस्तान के बीच 5 जून को नस्साउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम न्यूयॉर्क में खेला गया, जहाँ भारत ने पाकिस्तान को 6 रनो से मात देकर मुक़ाबला जीत लिया और इसी के साथ भारत अपनी दो लगातार जीत के साथ ग्रुप A में 4 अंको के साथ शीर्ष पर पहुंच चूका है.

वही पाकिस्तान लगातार दो मुक़ाबले हारने के बाद टूर्नामेंट से बहार होने की तरफ अग्रसर हो चूका है। ये मुक़ाबला दुनिया का सबसे बड़ा मुक़ाबला हुआ है, जहाँ पुरे विश्व में इस मैच को करोड़ो लोगो ने देखा है, भारत से पकिस्तान की ये 7वीं लगातार हार हुई है। कभी भी पकिस्तान की क्रिकेट टीम टी 20 वर्ल्ड कप में कोई मैच भी मैच भारत से नहीं जीत सकी है।

विराट कोहली पहली बार खेले पाकिस्तान से

5 जून को न्यूयोर्क में खेले गए भारत और पाकिस्तान मुक़ाबले में भारत ने पकिस्तान पर बहुत शानदार जीत दर्ज़ की है, वही भारत ने इस मैच में टॉस हारकर बल्लेबाज़ी की जिसमें भारत के आक्रामक बल्लेबाज़ विराट कोहली जिनका प्रदर्शन टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ बहुत शानदार रहा है लेकिन इस मैच में विराट कोहली बहुत जल्द मात्र 3 गेंदों का सामना करके अपना विकेट गवा चुके थे। लेकिन पहले मैच जो विराट ने खेलें है पाकिस्तान के विरुद्ध उन मुक़ाबलों में विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये है, लेकिन यहां इस मैच में पहली बार विराट कोहली बतौर ओपनर पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेलने आये और बेरंग लौट गए।

पंत ने दिखाया कमाल- India Vs Pakistan Match Review Hindi

आईपीएल 2024 में पंत ने लम्बे समय के बाद मैदान पर वापसी की जिसमें उन्होंने बहुत शानदार प्रदर्शन किया और बहुत सुर्खिया विश्व में बटोरी जिसके बाद पंत भारतीय चयनकर्ताओ के नज़र में छा गए और वर्ल्ड कप इंडियन स्कवैड में चुने गए और इस मैच में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया वही प्रदर्शन जिसकी उनसे उम्मीद थी। विराट और रोहित के विकेट जाने के बाद भारतीय टीम के स्कोर को 119 तक पहुंचाने में पंत ने अहम किरदार निभाया और साथ ही साथ कमाल की विकेट कीपिंग का मुज़ाहिरा दिखाया है। पंत ने 31 गेंदों में 42 रन अपनी टीम के लिए जोड़े, इस मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी ऋषभ पंत है।

पाकिस्तान नहीं बदल सका इतिहास

भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की जिसमें 10 विकेट के नुक्सान से 119 रन बनाने में भारतीय रही है. जिसमें सर्वाधिक रन बनांने वाले खिलाड़ी ऋषभ पंत है। कप्तान रोहित शर्मा ने 12 गेंदों में 13 रन बनाये, पाकिस्तान ने 7 रन एक्स्ट्रा दिए जिसकी मदद से भारत का स्कोर 119 पहुंच गया और पकिस्तान को 120 रनो का लक्ष्य भारत ने दिया, जिसको पाकिस्तान चेस करने में विफल रहा और भारत से मुक़ाबला हार गया बाद उनकी हार का सिलसिला वर्ल्ड कप में क़ायम रहा, भारतीय गेंदबाज़ो ने उनको इतिहास नहीं बदलने दिया, मुक़ाबला बहुत रोमांचक रहा है, लेकिन जैसे ही मैच भारतीय गेंदबाज़ देख रहे थे वैसे वैसे ही उन्हें विकेट भी मिल रहे थे,

जसप्रीत बुमराह दुनिये के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ फ़िलहाल है जिन्होंने इस मैच में बाबर आज़म को आउट करके सलामी बल्लेबाज़ी को ही नहीं तोडा बल्कि उनकी टीम को भी तोड़ दिया। जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में क़ातिलाना गेंदबाज़ी की जहाँ उन्होंने अपने स्पेल में 3 अहम विकेट चटकाए और मात्र 14 रन दिए, जसप्रीत बुमराह इस मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे है।

अर्शदीप थोड़ा महंगे साबित जरूर हुए लेकिन उन्होंने 31 रन देकर 1 विकेट आखिर तलाश कर लिया था, वही सिराज को कोई सफलता तो नहीं मिली लेकिन ज़्यादा महंगे साबित नहीं हुए उन्होंने अपने 4 ओवरों में मात्र 19 रन दिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *