India vs Sri Lanka 3rd ODI 2024 Hindi: भारतीय क्रिकेट टीम की श्रीलंका से हुई शर्मनाक हार, आईसीसी रैंकिंग में हुआ बड़ा बदलाव

India vs Sri Lanka 3rd ODI 2024 Hindi

India vs Sri Lanka 3rd ODI 2024 Hindi: आईसीसी टी -20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम अपने दूसरे दौरे पर श्रीलंका के खिलाफ खेली है जिसमें पहला दौरा जिम्बाबे का हुआ था जहाँ भारतीय टीम ने जिम्बाबे को हराकर सीरीज़ पर कब्ज़ा किया था लेकिन श्रीलंकाई दौरे पर भारतीय टीम को ओडीआई सीरीज़ में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है जहाँ पहली बार पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था।

इस दौरे पर भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज़ भी खेली गई और भारत ने 2-0 से श्रीलंका को हराकर सीरीज़ जीती जिसके लिए भारतीय टीम के कप्तान आक्रामक बल्लेबाज़ सूर्य कुमार यादव को बनाया गया था।

तीसरे मैच में बहुत बुरी हारी भारतीय टीम

भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंकाई दौरे पर श्रीलंका की क्रिकेट टीम ने बड़े चमत्कारी ढंग से ओडीआई के तीनो मैचों में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की और वही श्रीलंका ने बेहतरीन प्रदर्शन किया वही आखरी और तीसरे मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा जिसमें श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया

पहले खेलते हुए 248/7 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें अविष्का फर्नांडो ने 102 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 96 रनो की बड़ी पारी खेली वही श्रीलंका के विकेट कीपर कुसल मेंडिस ने 59 रनो कीअर्धशतकीय पारी खेली इन दो बल्लेबाज़ों की मदद से श्रीलंका एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल हो पाई।

138 रनो पर बिखर गई भारतीय टीम – India vs Sri Lanka 3rd ODI 2024 Hindi

जीत के लिए 249 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम मात्र 26.1 ओवर में 138 रनो के स्कोर पर आल आउट हो गई। जिसमें एक बार फिर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक रन बनाये उन्होंने तीसरे मुक़ाबले में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 20 गेंदों का सामना करके 35 रन बनाकर आउट हो गए।

उनके बाद आने वाले किसी भी बल्लेबाज़ ने कोई ख़ास रन नहीं बनाये जिसमें केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को इस बार जगह दी गई थी लेकिन वो भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके जिसमें उन्होंने 9 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए वही शुभमन गिल भी 6 रन बनाकर आउट हो गए। वही भारतीय टीम के किंग विराट कोहली भी 20 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन वाशिंगटन ने 30 रनो कीउम्दा पारी खेली वही 1 विकेट भी उन्होंने हासिल किया।

श्रीलंका की बेमिसाल गेंदबाज़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ श्रीलंका के गेंदबाज़ो का सामना नहीं कर सके खासकर करके स्पिन गेंदबाज़ी जो बहुत ख़तरनाक साबित हुई है। श्रीलंका के गेंदबाज़ो ने ओडीआई में बहुत उम्दा प्रदर्शन किया है। जिसमें दूसरे और तीसरे मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों को शिकस्त दी है। पहला ओडीआई मुक़ाबला टाई होने के बाद दूसरे मैच में श्रीलंका ने पहले खेलकर 240 रन बनाये

इस स्कोर का पीछा करने उत्तरी भारतीय टीम को श्रीलंका के गेंदबाज़ो ने 208 रनो पर भारतीय टीम को समेट दिया जिसमें श्रीलंका के गेंदबाज़ जेफरी ने चमत्कारी गेंद बाज़ी की जिसके सामने भारतीय बल्लेबाज़ टिक नहीं पाएं जिसमें जेफरी ने अपने 10 ओवर में एक के बाद एक 6 भारतीय बल्लेबाज़ों के अहम विकेट चटकाए। वही तीसरे मैच में भी इसगेंदबाज़ ने 34 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। वही तीसरे मैच में दुनिथ वेल्लालागे ने मात्र 5.1 ओवर में कुल 27 रन देकर 5 अहम विकेट चटकाए।

आईसीसी रैंकिंग में हुआ बड़ा उतार

भारतीय क्रिकेट टीम अपने श्रीलंकाई दौरे पर श्रीलंका से ओडीआई में 2-0 से हार गई है। जिसके बाद आईसीसी रैंकिंग में भारतीय टीम रेटिंग 122 के साथ 5117 पॉइंट्स के बाद पहले नंबर पर बनी हुई है जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है जिसके हिसाब से ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर पहुंचने की कवायत करेगी क्यूंकि टेस्ट रैंकिंगमें ऑस्ट्रेलिया पहले से ही टॉप पर है। वही आईसीसी रैंकिंग में ओडीआई में गेंदबाज़ी रैंकिंग में कुलदीप यादव चौथे नम्वर पर पहुंच चुके है। जबकि पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका के केशव महाराज है वही आईसीसी रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज़ रोहित शर्मा छठे स्थान पर पहुंच चुके है जबकि पहले स्थान पर इंग्लैंड के जो रुट है।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जिनका कहना है की गंभीर को नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए था जबकि भारत के पास बहुत विकल्प मौजूद है ज़ाहिर है की उनका इस्तेमाल करना चाहिए था जबकि श्रीलंका ने ऐसा करने की कोशिश की वो लेकर आये जेफरी को और उसने बहुत उम्दा गेंदबाज़ी की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *