India vs Zimbabwe 2nd ODI Match Review 2024: आईपीएल के सितारों की ज़िम्बाबे पर बड़ी जीत, टीम ने दिखाई अपनी ताक़त:

India vs Zimbabwe 2nd ODI Match Review 2024

India vs Zimbabwe 2nd ODI Match Review 2024: भारत की अन्तराष्टीय क्रिकेट टीम अपने ज़िम्बाबे दौरे पर है जहाँ उनको जिम्बाबे की क्रिकेट टीम से 5 टी-20 मैचों की एक सीरीज़ खेलनी है जिसमें दो मैच खेले जा चुके है। जहाँ भारतीय क्रिकेट टीम ने नए युग की शुरुआत की जिसमें पूरी टीम को बदल दिया गया लेकिन अपने नए इतिहास की शुरुआत भारतीय टीम ने हार का सामना करके की है , लेकिन आज भारतीय टीम ने दूसरे मैच में बहुत बेहतरीन प्रदर्शन किया है

दूसरे मैच में जिम्बाबे के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जिम्बाबे के गेंदबाज़ो की खूब पिटाई की जिसमें भारत ने 234/2 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया।

भारत ने आज इस मैच बहुत अच्छी शुरुआत की जिसमें अभिषेक शर्मा ने 47 गेंदों में 100 रनो की शानदार शतकीय पारी खेली जिसमें उन्होंने 7 चौके 8 छक्के जड़कर गेंदबाज़ो को रुला दिया। वही ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 47 गेंदों का सामना किया जहाँ उन्होंने 11 चोको की मदद से 77 रनो की नवाद पारी खेली लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने 4 गेंदों का सामना किया और मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए।

अभिषेक शर्मा ने जड़ा शानदार शतक, रिंकू नाबाद 48 रन – India vs Zimbabwe 2nd ODI Match Review 2024

आज के मैच में अभिषेक शर्मा ने आक्रामक 100 रनो की पारी खेलकर सामने वाली टीम के गेंदबाज़ो की क़मर ही तोड़ दी, और उनके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह की साझेदारी ने गेंदबाज़ो को और पूरी जिम्बाबे टीम को अपने बल्ले पर नचा दिया जिसमें ऋतुराज ने 47 गेंदों में 77 रन नवाद बनाये

बेस्ट फिनिशर के नाम से मशहूर रिंकू सिंह ने बहुत तेज़ी से रन बनाये उन्होंने केवल 22 गेंदों का सामना किया जिसमें 2 चौको और 5 छक्कों की मदद से 48 रनो की नवाद पारी खेली यदि आज इन दोनों को और ओवर मिल जाते खेलने को तो स्कोर 300 के पार भारतीय टीम का पहुंच जाता। हालांकि पिछले मैच में कोई कमाल नहीं दिखा पाएं थे। आज ऐसा लगा ही नहीं की भारत की नई टीम जिम्बाबे के ख़िलाफ़ खेल रही है।

भारतीय टीम के गेंदबाज़ो ने 134 पर जिम्बाबे को समेट दिया

जिम्बाबे की टीम भारत की टीम को हराने के लिए 234 के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिसको भारत के गेंदबाज़ो ने अपने पंजों में जकड़ लिया जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने इस मैच 100 रनो के बड़े फासले से जीत लिया , आज भारतीय टीम में ख़ालिद की जगह मुकेश कुमार को शामिल किया गया और उनहोने आते ही सामने वाली टीम को उखाड़ फेंका , मुकेश कुमार ने अपने 3.4 ओवर के स्पेल में 3 विकेट लिए जबकि उन्होंने 37 रन दिए।

मुकेश कुमार ने भारतीय टीम को जबरदस्त अंदाज़ में वापसी कराई है। उनके अलावा डेथ ओवर के माहिर आवेश खान ने अपने पहले ओवर में आते ही जिम्बाबे की क्रिकेट टीम को तास के पत्तो की तरह बिखेर दिया।

आवेश खान और मुकेश कुमार ने फसाया जिम्बाबे को

जिम्बाबे के ख़िलाफ़ दूसरे मैच में अभिषेक शर्मा ने 100 रनो की शतकीय पारी खेली जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवार्ड से उन्हें नवाज़ा गया। वही आवेश खान ने भी बहुत उम्दा गेंदबाज़ी इस मैच में की है। जहाँ उन्होंने अपने स्पेल के 3 ओवर में मात्र 15 रन दिए और 3 अहम विकेट चटकाए।

वही रवि विश्नोई ने 4 ओवरों में मात्र 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए , रवि विश्नोई ने पिछले मैच में भी बहुत क़ातिलाना गेंदबाज़ी की थी लेकिन बकिस्मत भारतीय टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। बतौर कप्तान शुभमन गिल ने कुछ ख़ास इन दो मैचों में नहीं किया है लेकिन अगले मैच में उन्हें अपने बल्ले का कमाल दिखाना चाहिए ऐसी उम्मीद करते।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *