Indian Cricket Team New Coach Hindi: कौन होगा भारतीय क्रिकेट टीम का नया कोच

Indian Cricket Team New Coach Hindi

Indian Cricket Team New Coach Hindi: 14 मई को सोशल मीडिया पर ये ख़बर आग की तरह फेल गई की भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नए कोच के लिए आवेदन बीसीसीआई की वेबसाइट पर ऑनलाइन एप्लाइड किये जा रहे है फिर बस क्या था लोगो ने एक दूसरे को खबर शेयर की और हज़ारो लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया।

बता दे की इंडियन क्रकेट टीम के कोच इस टाइम पूर्व भारतीय खिलाड़ी है जिनका कार्येकाल पूरा होने जा रहा और अब जबकि 1 जून से टी – 20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है, गौरतलब है की इस बार टी 20 वर्ल्ड के इतिहास में पहली बार स्टेट ऑफ अमेरिका मेज़बानी करने जा रहा है जिसके लिए इस टूर्नामेंट की सभी 20 टीमों का और उसके स्कवैड का एलान हो चूका है।

बीसीसीआई ने की पुष्टि – Indian Cricket Team New Coach Hindi

बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह ने बताया की अभी कोई प्रोसीजर कोच के रिलीज़ प्रोसीड नहीं किया है जबकि आने वाले टी 20 वर्ल्ड कप में राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बरकरार रहेंगे लेकिन वर्ल्ड कप के बाद नया भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनाया जायेगा जिसमें राहुल द्रविड़ भी खुद अप्लाई कर सकते है, लेकिन ये खबर बिलकुल सही नहीं है की राहुल द्रविड़ टी – 20 वर्ल्ड कप से पहले इंडिया टीम के कप्तान नहीं रहेंगे जबकि उनका कार्येकाल अभी बचा हुआ है और वर्ल्ड कप के बाद कोई भी योगये आवेदक आवेदन कर सकता है, अब कौन होगा इंडियन क्रिकेट टीम के कोच के योगये ये तो आवेदन के बाद ही पता लग पायेगा।

लोगो ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा नये कोच को लेकर

सोशल मीडिया पर लोगो ने अपनी योग्यता शेयर की है की वो इस पोस्ट के लिए योग्य है और बहुतो ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में लिखा की कोन होना चाहिए नया टीम कोच, कुछ ने कहा की युवराज सिंह जो की भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रह चुके है पुरे विश्व में उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा क्रिकेट जगत में बनाया है। लेकिन अगर कोई भी इस भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के लिए अप्लाई करना चाहता है तो वो वर्ल्ड कप के बाद अप्लाई कर सकता है।

भारतीय स्कवैड का बीसीसीआई ने किया एलान

अब जबकि टी- 20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब कुल 17 दिन मात्र रह चुके है जिसके लिए सभी टूर्नामेंट की 20 टीमें तैयार है, जहाँ बीसीसीआई ने 29 अप्रैल को ही टीम इंडिया का एलान कर दिया है जिसमें रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करते नज़र आएंगे और वही हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के इस वर्ल्ड कप में उपकप्तान रहेंगे जिनका प्रदर्शन इस आईपीएल 2024 में बहुत निराशा जनक रहा है

लेकिन क्या पंड्या वर्ल्ड कप में अपनी प्रतिभा को वापस ला पाएंगे ये देखना दिलचस्प होगा। भारत का दूसरा मैच इस वर्ल्ड कप में पकिस्तान के ख़िलाफ़ खेला जायेगा जो 9 जून को होगा, इस वर्ल्ड कप ये रोमांचिक मुक़ाबला होगा जिसके लिए दोनों टीम पूरी तरह तैयार है।

भारतीय क्रिकेट टीम स्कवैड टी 20 वर्ल्ड कप 2024″

PositionPlayer
रोहित शर्माकप्तान
हार्दिक पंड्याउपकप्तान – आल राउंडर
ऋषभ पंतविकेट कीपर
संजू सेमसनविकेट कीपर
विराट कोहलीबल्लेबाज़
मोहम्मद सिराज़गेंदबाज़
शिवम् दुवेबल्लेबाज़
युजविन्द्र चहलबॉलर
यशस्वी जायसवालबल्लेबाज़
सूर्ये कुमार यादवबल्लेबाज़
रविंद्र जडेजाआल राउंडर
अक्सर पटेलआल राउंडर
कुलदीप यादवगेंदबाज़
अर्शदीप सिंहगेंदबाज़
जसप्रीत बुमराहगेंदबाज़
भारतीय क्रिकेट टीम कोच राहुल द्रविड़ लेंगे रेटिएरमें, कौन होगा अगला कोच।

राहुल द्रविड़ जब भारतीय क्रिकेट टीम में खेलते तो लोग उन्हें इंडिया की दीवार के नाम से भी पुकारते थे कई रिकॉर्ड उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में बनाये है वो एक शांत स्वभाव के खिलाड़ी हुआ करते थे और पिछले कई सालो से भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के तौर पर कार्येर्त है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *