IPL 2024 Captain List in Hindi : आईपीएल 2024 में एक ही टीम में रहेंगे 2 कप्तान चैम्पियन :

Mumbai Indians Captain 2024 IPL

IPL 2024 Captain List in Hindi: आईपीएल 2024 के लिए सभी दस टीमें पूरी तरह तैयार है सभी ने अपनी प्रैक्टिस का दायरा बड़ा दिया है क्यूंकि अब 2024 के आईपीएल को शुरू होने में एक महीने से भी कम वक़्त बचा है, जी हाँ बीसीसीआई ने फ़रवरी 2024 को अपना पहला शेड्यूल ज़ारी कर दिया है बोर्ड ने आईपीएल 2024 का अधूरा शेड्यूल ज़ारी किया है, ऐसा इस लिए हुआ की भारत में आम चुनाव होने है जिसका शेडूल अभी इलेक्शन कमीशन ने जारी नहीं किया इस लिए बीसीसीआई ने कुल 21 मैचों की सूची जारी है जो 22 मार्च 2024 से शुरू होंगे पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की टीम चैन्नई सुपर किंग्स और फेफ डु प्लेसिस की टीम रॉयल चैलेंजर बंगलौर के बीच चेन्नई में खेला जायेगा जिसकी मेज़बानी चैन्नई करेगा और 21 मैचों में से आखिरी मैच 7 अप्रैल को मुंबई इंडियन और दिल्ली कैपिटल के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा।

IPL 2024 के सीज़न में इन टीमों ने किया भारी बदलाव :

वैसे तो हर साल आईपीएल की नीलामी में बहुत सारे परिवर्तन देखने को मिलते है लेकिन इस बार यानि 2024 के आईपीएल नीलामी में बदलाव हुआ उसने क्रिकेट के फेन्स को अचंभित कर दिया है जिसको सुनने बाद सब हैरान हो गए, जी हाँ आईपीएल 2024 नीलामी में मुंबई इंडियन की टीम ने दिग्गज़ आलराउंडर हार्दिक पंड्या को बतौर कप्तान अपनी टीम में शामिल किया है जबकि मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान जिन्होंने अपनी कप्तानी से मुंबई इंडियंस को 5 बार चैम्पियन बनाया है वो भी इसी टीम का हिस्सा रहेंगे बता दे की पहले रोहित शर्मा मुंबई की टीम को अपनी कप्तानी से लीड करते थे और पांच बार मुंबई की टीम को ट्रॉफी दिला चुके है इस बार 2024 के सीज़न में रोहित शर्मा मुंबई की टीम को लीड नहीं करेंगे बल्कि इस बार हार्दिक पंड्या अपना जलवा दिखाएंगे, हार्दिक पंड्या पहली बार की टीम गुजरात टाइटंस के कप्तान थे, 2022 में पंड्या ने बतौर कप्तान गुजरात टाइटंस को लीड किया था और पहले सीज़न में ही पंड्या ने गुजरात टाइटंस को चैम्पियन ट्रॉफी दिलाई थी,और आईपीएल 2023 में भी पंड्या अपनी टीम को बतौर कप्तान फाइनल में ले जाने में कामयाब हो गए थे लेकिन फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से हार गए थे धोनी की टीम ने मुक़ाबले 5 विकेट से जीतकर पांचवी बार चैंपियनशिप अपने नाम की थी.

आईपीएल 2024 में गुजरात की टीम को लगा तगड़ा झटका :

बता दे की गुजरात की टीम आईपीएल 2022 में पहली बार खेली जिसको हार्दिक पंड्या ने लीड था और पहली ही बार में गुजरात को चैम्पियन बनाया था. IPL 2024 के लिए मुंबई इंडियंस ने बड़ा देव खेला और गुजरात के सफल कप्तान हार्दिक पंड्या को अपनी टीम में ले लिए, इसका नतीजा यह हुआ के कप्तान रोहित शर्मा को अपनी कप्तानी से हाथ धोना पड़ा. आईपीएल 2024 की बात करे तो इस बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पंड्या करते नज़र आएंगे जहा एक और मुंबई इंडियंस के पार रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या होंगे तो दूसरी और गुजरात को एक नए विकल्प की तलाश करनी पड़ी. गुजरात टीम की कप्तानी का जिम्मा भारत के उभरते क्रिकेटर शुबमान गिल को दी गए है.

मुंबई इंडियंस के पास 2 कप्तान (Mumbai Indians Captain 2024 IPL)

हार्दिक पंड्या ने गुजरात को अपने पहले ही संस्करण में आईपीएल का ख़िताब दिलाया था इस लिहाज़ से वो एक सफल कप्तान है हलाकि पांच बार के आईपीएल विजेता रोहित शर्मा भी टीम में मौजूद होंगे जिनके पास हार्दिक पंड्या से ज्यादा अनुभव है. हार्दिक पंडिया और रोहित शर्मा मिल कर मुंबई इंडियंस को एक और ख़िताब दिला सकते है. ऐसा अगर होता है तो यह मुंबई का 6वा ख़िताब होगा।

IPL 2024 कप्तान लिस्ट

IPL 2024 के लिए कप्तानों के नाम का ऐलान हो चुका है, हमेशा की तरह महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई की कप्तानी करते नज़र आएंगे, आईपीएल की बाकि टीम्स के कप्तान की बात करे तो यह इस तरह है।

  • Mumbai Indians –कप्तान :हार्दिक पंड्या
  • Kolkata Knight Riders – कप्तान: श्रेयस अय्यर
  • Chennai Super Kings (CSK) – कप्तान: महेंद्र सिंह धोनी
  • Punjab Kings – कप्तान: मयंक अग्रवाल
  • Delhi Capitals – कप्तान: डेविड वार्नर या फिर ऋषब पंत
  • Rajasthan Royals – कप्तान: संजू सेमसन
  • Sunrisers Hyderabad – कप्तान: केन विल्लियम्सन
  • Lucknow Super Joints – कप्तान: KLराहुल
  • Royal Challengers Bangalore – कप्तान: फेफ डु प्लेसिस
  • Gujarat Titans – कप्तान: शुभमान गिल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *