IPL 2024 Schedule : 2024 में होने जा रहे आईपीएल का शेड्यूल आ चूका है जिसका क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतज़ार था, लेकिन IPL 2024 Schedule With Venue in Hindi आने से पहले एक खबर ने सभी को अचंभित कर दिया की तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी 2024 के आईपीएल सेशन में नहीं खेल सकेंगे जी हाँ मोहम्मद शमी टखने में चोट के चलते खेल से बहार रहेंगे जो गुजरात टाइटंस की टीम से खेलते है, आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से शुरू होगी । बता दे की बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 का पूरा शेड्यूल अभी जारी नहीं किया है केवल शुरू के 21 मुकाबलों का विवरण आउट किया है जो मार्च 22 से अप्रैल 7 के बीच होने है।
जानें कहाँ होगा IPL 2024 का पहला मैच
आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चैन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर बंगलौर के बीच खेला जायेगा, इस प्रतियोगिता का आयोजन चेन्नई के एम. ए. चिदमबरम स्टेडियम से होगा जहाँ चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी की टीम रॉयल चैलेंजर बंगलौर की टीम की मेज़बानी करेगी, 17 दिनों के शेड्यूल के हिसाब से आईपीएल 2024 में पहला मैच 22 मार्च को होगा, आईपीएल का पहला मैच 22 मार्च शाम 8 बजे से खेला जायेगा।
22 मार्च से 7 अप्रैल के बीच IPL 2024 के पहले 21 मुक़ाबले कहाँ खेले जायेंगे
2024 के आईपीएल सेशन में पहले शेड्यूल के मुताबिक कुल 21 मैच होने है जो 10 शहरों में खेले जायेंगे गौरतलब है की पहला मैच 22 मार्च को होगा जो चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैंजेर बंगलोर के बीच खेला जाएगा और इस शेड्यूल के मुताबिक आखिरी मैच 7 अप्रैल को इकाना स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम लखनऊ में होगा ये मैच लखनऊ सुपर गेंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा , 21 मैचों में से दूसरा मुक़ाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली के बीच 23 मार्च को होगा जो पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पंजाब में होगा। वही 7:30 शाम को 23 मार्च को एक और मुक़ाबला होगा जो सनराइज़र हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर के बेच ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता में होगा।
24 मार्च को भी 2 मुक़ाबले होंगे, पहला राजस्थान रॉयल और लखनऊ सुपर गेंट्स के बीच और फिर शाम को गुजरात टाइटंस और मुंबई के बीच होगा
25 मार्च को पंजाब और बंगलौर के दरमियान और 26 मार्च को चेन्नई और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत होगी वही27 मार्च को सनराइज़र हैदराबाद और मुंबई आपस में भिड़ेंगे, दिल्ली और राजस्थान रॉयल के बीच मुक़ाबला 28 मार्च को होगा
बाकि के मुकाबलों की बात करे तो….
29 मार्च को मुक़ाबला होगा केकेआर और आर सी बी के बीच
30 मार्च – लखनऊ गेंट्स और पंजाब किंग्स
31 मार्च- हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत होगी
31 मार्च- दिल्ली कैपिटल और चेन्नई सुपर किंग्स
1 अप्रैल – मुंबई इंडियन और राजस्थान रॉयल
2 अप्रैल – रॉयल चैलेंजर बंगलोर और लखनऊ
3 अप्रैल – कोलकाता नाईट राइडर और दिल्ली कैपिटल
4- अप्रैल – पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस
5 अप्रैल – हैदराबाद और चेन्नई
6 अप्रैल – राजस्थान रॉयल और बेंगलोर
7 अप्रैल – मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल के बीच खेला जायेगा।
जाने क्या वजह है की बसीसीआई ने आईपीएल 2024 का पूरा शेड्यूल आउट नहीं किया
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन 22 मार्च से होना है और बीसीसीआई ने केवल 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया है , क्यूंकि भारत में आगामी 2024 में आम चुनाव होने है और इलेक्शन कमिशन ऑफ़ इंडिया ने अभी तक तारीख़ घोषित नहीं की लोकसभा चुनाव को मद्दे नज़र रखते हुए 2024 आईपीएल पूरा शेड्यूल नहीं किया गया है , चुकी अगले 3 माह में भारत में आम चुनाव होने उम्मीद है की जल्द ही आईपीएल 2024 के बचे शेडूयूल को भी जल्द रिलीज़ किया जायेगा, जैसा की हम सभी जानते है की आईपीएल भारत का सबसे बड़ी और मेगा लीग है।