Khaleel Ahmed Biography in Hindi: ख़लील अहमद का जीवन परिचय और शानदार जीवनी

Khaleel Ahmed Biography in Hindi

Khaleel Ahmed Biography in Hindi: ख़लील अहमद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी है जो भारत के लिए अन्तराष्टीय स्तर पर खेलते है। क्रिकटर ख़लील अहमद का जन्म भारत के राज्य राजस्थान के टोंक शहर में 1997 में हुआ था। 1997 के हिसाब से ख़लील अहमद की आयु 26 वर्ष मात्र है। ख़लील को बच्पन से ही क्रिकेट से लगाव था जिसके लिए उन्होंने कठिन मेहनत की है। ख़लील अहमद का पूरा नाम सय्यद ख़लील ख़ुर्शीद अहमद है। उनके पिता का नाम सय्यद ख़ुर्शीद अहमद है। Khaleel Ahmed Biography in Hindi

ख़लील अहमद दाये हाथ से बल्लेबाज़ी करते है। और बाये हाथ के मध्यम तेज़ गेंदबाज़ है। इस खिलाड़ी ने बहुत कम उम्र में ही बड़ा खिलाड़ी बनने का सपना देखा था जिसमें उनके माता -पिता ने उनका भरपूर सहयोग किया। और अपनी मेहनत के चलते भारतीय टीम में स्कवैड में उन्हें शामिल किया गया।

ख़लील अहमद फ़ैमली और महत्पूर्ण जानकारियाँ- Important Information on Khaleel Ahmed Cricketer

पूरा नामसय्यद खलील ख़ुर्शीद अहमद
जन्म तिथि5 दिसंबर 1997
जन्म का स्थानज़िला टोंक, राजस्थान (भारत )
बैटिंग शैलीदाये हाथ के बल्लेबाज़
टीम में भूमिकागेंदबाज़
HEIGHT6 फीट 1 इंच
गेंदबाज़ी शैलीबाएं हाथ के मध्यम गेंदबाज़
पिता का नामसय्यद ख़ुर्शीद अहमद
माता का नामजल्द अपडेट करेंगे
ख़ुर्शीद अहमद का इंस्टाग्रामइंस्टाग्राम
बहन का नामनामालूम
IPL 2024दिल्ली कैपिटल
Khaleel Ahmed Biography in Hindi, जन्म, परिवार | Khaleel Ahmed Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth , Caste, Parents in Hindi

ख़लील अहमद All Information Hindi: ख़लील अहमद के बारे में सभी जानकारिया

स्कूलN/A
नागिकताभारतीय
शिक्षाग्रेजुएट
ख़लील अहमद Cast Hindi (ख़लील अहमद कास्ट)- ख़लील अहमद cast, मज़हब इस्लाम
यूनिवर्सिटी कॉलेज जनारदन राय नगर विद्यापीठ यूनिवर्सिटी राजस्थान
Khaleel Ahmed Hobbiesशॉपिंग
स्विमिंग
प्लेइंग वीडियो गेम
शादी स्टैट्स अविवाहित
कोच / मेंटर इम्तियाज़ खान
पसंसदीदा  क्रिकेटरज़हीर खान
पहली आईपीएल टीम हैदराबाद (2021 ) 3 करोड़
सैलरी5.5 (आईपीएल 2024 )
पसंदीदा खाना बिरयानी
ख़लील अहमद का जीवन परिचय – Khaleel Ahmed Biography in Hindi

ख़लील अहमद का शुरूआती सफ़र और डोमेस्टिक क्रिकेट करियर

ख़लील अहमद अपने शुरूआती जिंदगी में ही क्रिकेट को पसंद करने लगे थे और उन्होंने अपना मन बना लिया था की उन्हें क्रिकेटर ही बनना है। लेकिन उनके माता -पिता उनके इस फैसले से नाख़ुश थे वो ख़लील को डॉक्टर बनाना चाहते थे। लेकिन उन्होंने बिना उनकी अनुमति के एक क्रिकेट अकादमी ज्वाइन कर ली। मात्र 12 वर्ष की आयु में उन्होंने पूर्व क्रिकेटर ज़हीर खान और इरफ़ान पठान की तरह गेंदबाज़ी करनी शुरू कर दी थी।

उनके कोच इम्तियाज़ जलील ने उनको राजस्थान क्रिकेट अकादमी ज्वाइन करने के लिए जयपुर भेजा जहाँ उन्हें राजस्थान -14 राजसिंघ डोंगर ट्रॉफी में उन्हें खेलने का मौका मिला। वहा उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया जहाँ बीसीसीआई के स्पेस्लिस्ट ने उन्हें पंजाब के मोहाली कैम्प में दाख़िल किया। 2015 में श्रीलंका के खिलाफ अंडर -19 सीरीज़ में खेलने का मौका मिला जहाँ उन्होंने 5 मैचों में 13 विकेट हासिल किये थे। जिसके बाद उन्हें अंडर -19 वर्ल्ड कप 2016 में भारतीय स्कवैड में शामिल किया गया।

आईपीएल में ख़लील अहमद का करियर – Khaleel Ahmed In IPL

2018 के आईपीएल नीलामी में सनराइज़र हैदराबाद ने ख़लील अहमद को अपनी टीम के लिए ख़रीदा था। जहाँ उन्हें सिर्फ़ एक मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 18 गेंदों में 38 रन दिए और कोई सफलता आईपीएलटी टी-20 डेब्यू में उन्हें नहीं मिल सकी। लेकिन 2019 में उन्होंने हैदराबाद के लिए 9 मैच खेले और 209 गेंदों में 287 रन देकर 19 विकेट हासिल किये थे जिसके बाद हैदराबाद ने उन्हें 2020 के लिए रेटेन किया था जहाँ उन्होंने इस बार कुल 7 मैच खेले और 154 गेंदों में 242 रन देकर 8 विकेट हासिल किये।

2021 आईपीएल में हैदराबाद फ्रेचाजी ने उन्हें एक मौका और दिया और वो कुछ ख़ास नहीं नहीं कर सके जहाँ उन्होंने 7 मैच खेलकर 162 गेंदों में 219 रन देकर मात्र 5 विकेट हासिल किये। जिसके बाद 2022 आईपीएल के लिए उन्हें हैदराबाद ने रिलीज़ कर दिया।

2022 आईपीएल से 2024 आईपीएल रहा धमाका- Khaleel Ahmed Biography in Hindi

2022 आईपीएल में ख़लील अहमद को दिल्ली कैपिटल ने अपनी टीम में शामिल किया था उनको दिल्ली कैपिटल ने 5.25 करोड़ में ख़रीदा था जबकि हैदराबाद ने 3 करोड़ रूपये दिए थे। उन्होंने 2022 आईपीएल में दिल्ली के लिए 10 मैच खेले जिसमें उन्होंने 235 गेंदों में 315 रन देकर 16 विकेट हासिल किये जो अब तक का उनका सर्वाधिक स्कोर था। जिसके लिए उन्हें 2023 आईपीएल में दिल्ली कैपिटल ने अपनी टीम में बरक़रार रखा।

उन्होंने 2023 आईपीएल में 9 मैच खेले और 9 विकेट हासिल किये वही 2024 आईपीएल में 14 मैच खेले और 17 विकेट हासिल किये थे। 2018 से 2024 आईपीएल तक ख़लील अहमद ने 57 मैच खेले जिसमें 1276 गेंदों में 1881 रन देकर कुल 74 विकेट हासिल किये।

ख़लील अहमद का अन्तराष्टीय क्रिकेट करियर

सितम्बर 2018 एशिया कप 2018 में खलील अहमद का नाम भारतीय ओडीआई स्कवैड में शामिल किया गया था। 18 सितम्बर 2018 को खलील अहमद ने ओडीआई मैच में होंग कोंग के ख़िलाफ़ डेब्यू किया था। वही अक्टूबर 2018 में ख़लील को टी-20 अन्तराष्टीय भारतीय स्कवैड में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ शामिल किया। 4 नवंबर 2018 को खलील ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अन्तराष्टीय टी-20 फॉरमेट में डेब्यू किया था। 2024 आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप में रिज़र्व के तौर पर रखा गया था।

जुलाई 2024 में भारतीय टीम जिम्बाबे दौरे पर गई जिसमें ख़लील अहमद को टीम में लिया गया है। ख़लील अहमद ने 6 जुलाई 2024 को ज़िम्बाबे के ख़िलाफ़ मैच खेला था। जहाँ उन्होंने 3 ओवर में 28 रन दिए थे जिसके बाद उन्हें अगले मैच से बाहर रखा गया और उनकी जगह मुकेश कुमार को शामिल किया गया था।

Khaleel Ahmed Batting Career Summary

FortmatMInnNORunsHSAvgBFSR100200504s6s
ODI1131954.51752.9400010
T20I1722110.0250.000000
IPL5750110.2714.2900000
खलील अहमद के बल्लेबाजी में आंकड़े- Khaleel Ahmed Biography in Hindi

Khaleel Ahmed Bowling Career Summary

FortmatMInnBRunsWktsBBIBBMEconAvgSR5W10W
ODI1111480465153/133/135.8131.032.000
T20I1717378534162/272/278.4833.3823.6200
IPL575712761881743/213/218.8425.4217.2400
खलील अहमद के गेंदबाज़ी में आंकड़ेKhaleel Ahmed Biography in Hindi

खलील अहमद के हालिया मैच- Recent Matches of Khaleel Ahmed

MATCHBatBowlDateGroundFormat
India vs Zimbabwe2/3213-Jul-2024हरारे टी-20
India vs Zimbabwe1/1510-Jul-2024हरारे टी-20
India vs Zimbabwe0*0/2806-Jul-2024हरारे टी-20
खलील अहमद के हालिया मैच Recent Matches of Khaleel Ahmed

कितनी आसान है आगे की राह (खलील अहमद Road to Success)

खलील अहमद भारत के युवा गेंदबाज़ है और आने वाले समय में भारतीय टीम में एक मजबूत हिस्सेदारी हासिल करना चाहेंगे, भारतीय टीम के पास इस वक़्त युवा खिलाड़ियों की भरमार है और खलील अहमद उनमे से एक है. खलील अहमद का प्रदर्शन आईपीएल में अच्छा रहा और मौजूदा ज़िम्बाब्वे दौरे पर भी वो अपनी छाप छोड़ते नज़र आ रहे है.   भारतीय टीम में पहले ही Mayank Yadav, Shashank Singh और अंगक्रिश रघुवंशी जैसे खिलाडी जगह बनाना चाह रहे है और उनमे अब एक नाम खलील अहमद का भी है. खलील अहमद को टीम में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए उच्च कोटि के क्रिकेट को खेलने के साथ साथ उसको बरकार रखना होगा।

  • प्रदर्शन में स्थिरता : खलील अहमद भारत की अंतराष्ट्रीय टीम में जगह बना चुके है और अब जरुरत है वो अपनी जगह तो पक्का करे ऐसे में जरुरी है तो के वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे और प्रदर्शन की स्थिरता लम्बे वक़्त के लिए उन्हें भारतीय टीम का हिस्सा बना सकती है.
  • परिशतिथियो के अनुरूप खेलना: क्रिकेट में कुछ भी फिक्स नहीं होता और हर एक मैच एक अलग चुनौती लेकर आता है, खलील अहमद अभी नए है और जैसे-जैसे वो और मैच खेलेंगे उन चुनोतियो से लड़ने में अनुकूलता हासिल करेंगे। खुद को विपरीत परिस्थितियों में पाना और वहा पर अच्छा प्रदर्शन करना न सिर्फ चयनकर्ताओं का भरोसा जीतेगा बल्कि टीम को जीत भी दिलाएगा

निष्कर्ष (Conclusion)- Khaleel Ahmed Biography in Hindi

खलील अहमद एक जबरदस्त खिलाडी है और भारतीय टीम एक तेज़ गेंदबाज़ी की कमी को पूरा कर सकते है. इस वक़्त भारतीय टाइम 2026 के वर्ल्ड कप को ध्यान में रख कर चल रही है और ऐसे में एक गेंदबाज़ के रूप में खलील अहमद खुद को साबित करना चाहेंगे। आने वाले समय में हमें खलील अहमद से अच्छे  क्रिकेट की उम्मीद है. Zeementary खलील अहमद को शुबकामनाएं देता है. Khaleel Ahmed Biography in Hindi को पसंद करने के लिए धन्यवाद।

खलील अहमद किस राज्य से हैं?

खलील अहमद का जनम 5 दिसंबर 1997 को Rajasthan में हुआ था

क्या खलील अहमद एक अच्छे गेंदबाज हैं?

खलील अहमद भारतीय टीम के एक युवा तेज़ गेंदबाज़ है और भारत के और से 2024 में ज़िम्बाब्वे दौरे पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके है

खलील अहमद की सबसे तेज़ बाल?

खलील अहमद की सबसे तेज गेंद 148 किमी प्रति घंटा है

खलील अहमद के पिता कौन हैं?

खलील के पिता खुर्शीद अहमद टोंक नामक छोटे से कस्बे के पास एक गांव में नर्स थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *