KKR vs DC IPL 2024 Match Review Hindi: दिल्ली कैपिटल की सबसे बड़ी हार, KKR ने दिल्ली की निकाल दी किल्ली

KKR vs DC IPL 2024 Match Review Hindi

KKR vs DC IPL 2024 Match Review Hindi: 2024 आईपीएल टूर्नामेंट का 16वां मैच विशाखापट्नम में दिल्ली कैपिटल और के के आर के बीच खेला गया, जहा के के आर ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए के के आर ने इस आईपीएल सीज़न दूसरा सबसे बड़ा विशाल स्कोर दिल्ली कैपिटल के सामने खड़ा किया पहले खेलते हुए के के आर ने अपनी पारी में 7 विकेट के नुक्सान से 272 रन बनाये।

ये स्कोर दिल्ली कैपिटल के लिए बहुत बड़ा था पर नामुमकिन नहीं था लेकिन दिल्ली कैपिटल इस विशाल और पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करते हुए 166/10 पर ढ़ेर हो गई और इस मैच को कोलकाता ने बहुत बड़े अंतर से जीता। के के आर ने इस मैच को 106 रनो से जीता जो अबतक तक सबसे बड़ा जीत का फासला है। आज Zeementary में हम के के आर vs दिल्ली कैपिटल के मैच को रिव्यु कर रहे है

18 छक्कों और 22 चौको से KKR ने हिला दिया स्टेडियम

आईपीएल के इस सोहलवें मैच में बड़ा कोहराम देखने को मिला है, इस आईपीएल सीज़न का अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर 277 है जो हैदराबाद ने 3 विकेट खोकर मुम्बई इंडियंस के खिलाफ बनाया था और के के आर ने दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 272 रनो का दिल्ली कैपिटल के खिलाफ 7 विकेट खोकर बनाया है, जिसमें सर्वाधिक रन आल राउंडर सुनील नारायण ने बनाये है उन्होंने एक तूफानी पारी खेली जिसमें 7 छक्कों और 7 चोको की मदद से मात्र 39 गेंदों में 85 रनो की एक महतवपूर्ण पारी खेली।

सुनील नारायण ने अपनी टीम के लिए अच्छी शुरुआत की है जिसको आखिर तक बरकरार रखा आज ये आल राउंडर खिलाड़ी दिल्ली के लिए बहुत घातक साबित हुआ है उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से भी दिल्ली कैपिटल पर प्रहार किया है जहा उन्होंने अपने स्पैल में 29 रन देकर 1 विकेट लेने में भी सफलता हासिल की है।

अंगक्रिश रघुवंशी ने अपने पहले मैच में ही इतिहास रच दिया

अंगक्रिश रघुवंशी जिनकी उम्र मात्र 18 वर्ष की है और इस सीज़न 2024 के आईपीएल में उन्हें दिल्ली कैपिटल के खिलाफ खेलने का मौका मिला ये उनका आईपीएल में डेब्यू मैच था जहाँ उन्होंने आईपीएल की पहली गेंद पर ही चौका मारकर रन बनाने की शुरुआत की है, जहाँ उन्होंने कुल 27 गेंदों में 54 रनो की अर्धशतकीय पारी खेली और सुनील नारायण के साथ मिलकर 104 रनो की पारी खेली, इस युवा आक्रामक बल्लेबाज़ ने अपनी बल्लेबाज़ी का ज़ोहर विशाखापट्नम में दिल्ली कैपिटल के खिलाफ दिखाया जिसे लोग सालो तक याद रखेंगे की कैसे उन्होंने अपने पहले मैच में ही जीताऊ पारी खेली, लाजबाब पारी खेली।

के के आर तीन मैचों में तीन मैच जीतकर पहुंची नंबर एक पर

KKR vs DC IPL 2024 Match Review Hindi: इस आईपीएल में के के आर ने जीत के साथ शुरुआत की थी और वो ले अभी तक बाकी है उन्होंने पहला मैच सनराइज़र हैदराबाद के खिलाफ खेला था जहाँ के के आर ने 4 रनो से मुक़ाबला जीत लिया था। वही के के आर का दूसरा मैच आरसीबी के खिलाफ खेला गया और के के आर ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया और आज दिल्ली कैपिटल से तीसरा मैच विशाखापट्नम में खेला गया जहा बहुत बड़े मार्जिन से के के आर ने दिल्ली कैपिटल को हराया।

इस आईपीएल के सबसे महंगे गेंदबाज़ (खिलाड़ी ) ने भी खाता खोला

बता दे की इस आईपीएल 2024 के टूर्नामेंट में सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क है जिन्हे कोलकाता नाईट राइडर ने 24.75 करोड़ की भारी रकम में खरीदा था लेकिन के के आर के शुरू के दो मैचों में 100 रन दिए और कोई सफलता नहीं मिली जिससे वो और टीम के फेन्स निराश थे, लेकिन आख़िरकार मिचेल स्टार्क ने विशाखापट्नम में दिल्ली कैपिटल के खिलाफ अपना जलवा दिखा ही दिया जिसके लिए वो जाने जाते है, उन्होंने इस मैच 3 ओवरों में 25 रन मात्र दिए और 2 विकेट भी हासिल किये। वरुण और वहैभव ने भी 3 तीन विकेट लिए।

KKR vs DC IPL 2024 Match Review Hindi

दिल्ली कैपिटल अभी तक आईपीएल में खेली गई पारी में एक मात्र टीम है जिसने अपने सारे विकेट यानि दस के दस विकेट खोये है। इस लिहाज़ से दिल्ली को इस आईपीएल में सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *