KKR vs SRH Match Review Hindi: IPL 2024 अगर यह न करता तो जीत जाता हैदराबाद

KKR vs SRH Match Review Hindi:

KKR vs SRH Match Review Hindi: आईपीएल 2024 टूर्नामेंट का तीसरा मुक़ाबला कोलकाता नाईट राइडर और सनराइज़र हैदरबाद के बीच कोलकाता के इडेन गार्डन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला है दोनों ही टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है, सनराइज़र हैदरबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और के के आर को बल्लेबाज़ी करने का मौका दिया इस तरह के के आर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरती है और हैदराबाद के गेंदबाज़ो के सामने बिखर जाती है

32 रन के स्कोर पर के के आर अपने 3 महतवपूर्ण विकेट गवा देती है और अपनी पहले मैच में ही फस जाती है लेकिन फिर इडेन गार्डन में तूफ़ान आता है और हैदराबाद के गेंदबाज़ो को धूल चटा देता है और रुके हुए रन स्कोर को पहाड़ बना देता है तूफ़ान का नाम है रसैल जिसने नावाद 25 गेंदों में 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें 7 छक्के और 3 चौके भी शामिल है। जिसकी मदद से कोलकाता का स्कोर 208/7 पहुंच गया था जिसमें कप्तान श्रेस अय्यर 0 रन बनाकर आउट हो गए थे।

हैदराबाद गेंदबाज़ी लड़खड़ा गई

हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने निर्णेय लिया और उनके गेंदबाज़ो ने कोलकाता के बल्लेबाज़ों के हौसले पस्त कर दिए और 32 रन के स्कोर पर ही कोलकाता के 3 महत्वपुर्ण विकेट चटका लिए थे, पहला विकेट नारिने के रूप में 23 रनो पर चटकाया उन्होंने 4 गेंदों का सामना करते हुए 2 रन मात्र बनाये थे। 32 रन के स्कोर पर 2 विकेट लपका वेंकटेश अय्यर का उन्होंने मात्र 5 गेंदों में 7 रन बनाये थे

अगली ही बाल पर कप्तान श्रेस अय्यर को 0 पर चलता किया इस तरह हैदराबाद गेंदबाज़ो ने खेल का रुख अपनी तरफ मोड़ रखा था लेकिन विकेट कीपर साल्ट और रसैल के सामने घुटने टेक दिए और उन दोनों को रन बनाने से नहीं रोक पाएं।

KKR vs SRH Match Review Hindi: भुवनेश्वर की लचीली गेंदबाज़ी बना हार का कारण

टी नटराजन ने अपने पहले मैच में ही शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा दिखाया है उनकी गेंदबाज़ी कमाल की रही है, के के आर के दिग्गज कप्तान अय्यर , वेंकटेश , रिंकू सिंह को उन्होंने चलता किया है नटराजन एहम विकेट निकालने में क़ामयाब हुए है लेकिन तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर ने कोई कमाल नहीं दिखाया है, अगर भुवनेश्वर एक या दो विकेट निकाल पाते तो शायद के के आर 200 से ऊपर अपना स्कोर खड़ा नहीं कर पाते।

भुवनेश्वर ने 4 ओवरों में 51 रन दिए और कोई सफलता भी हासिल नहीं की और वही टी नटराजन ने अपने 4 ओवरों में कुल 32 रन दिए और तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किये उन्होंने अपने स्पैल में एक बेहतरीन प्रतिभा दिखाई है, मारको जेनसन ने भी बहुत रन दिए उन्होंने 3 ओवर डालें और 40 रन दिए भुवनेश्वर के बाद सबसे महंगे साबित हुए। KKR vs SRH Match Review Hindi:

शाहबाज़ अहमद को तेज खेलना महंगा पड़ा

शाहबाज़ अहमद ने बहुत शानदार शुरुआत की उन्होंने हेनरिच क्लासेन के साथ अपनी पारी में 5 गेंदों में 16 रन बनाये वो भी 2 छक्के और 1 चौके की मदद से लेकिन हर्षित राणा की गेंद पर अपना विकेट बैठे, शाहबाज़ अहमद के मौका था लेकिन बॉउंड्री मारने के चलते आउट हो गए अगर डिफेंड करके खेलते तो मैच फस सकता था।

हेनरिच का साथ किसी ने नहीं दिया

यदि हेनरिच क्लासें का कोई खिलाड़ी साथ देता तो हैदराबाद पहला मैच जीत चुकी होती , उन्होंने 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली है उन्होंने पूरा मैच का समीकरण बदल दिया था के के आर टीम की सासे अटक गई थी, गौतम गंभीर भी हेरात में पड़ गए थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *