KRR in IPL 2024 Final Hindi: सबसे ज्यादा उम्र मगर टीम को फाइनल में ले जाने में सबसे आगे, “कोलकत्ता का शेर”

KRR In IPL 2024 Final Hindi

KRR In IPL 2024 Final Hindi: 21 मार्च 2024 से खेले जा रहे आईपीएल टूर्नामेंट अब अपने आखिर 3 चरणो में बाक़ी रह गया है। 21 मई 2024 को क्वालीफ़ायर 1 मुक़ाबला खेला गया है। जो केकेआर और हैदराबाद के बीच हुआ है जिसमें सनराइज़र हैदराबाद को बहुत बुरी हार का सामना करना पड़ा है जिसकी किसी को भी कोई उम्मीद नहीं थी बल्कि इस मैच से पहले ये क़यास लगाए जा रहे थे इन दोनों टीमों के बीच मुक़ाबला टक्कर होगा लेकिन ऐसा बिलकुल भी देखने को नहीं मिला है बल्कि केकेआर के गेंदबाज़ो ने मैच को पूरी तरह अपनी तरफ पहले ओवर से ही मोड़ लिया था.

पेट कम्मिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया था जो बिलकुल गलत साबित हुआ, अगर कोलकाता टॉस जीतती तो वो पहले गेंदबाज़ी ही करते लेकिन उनका काम कम्मिंस ने आसान कर दिया।

गौतम गंभीर की बदौलत केकेआर पहुंची फाइनल में

गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रहे है। आईपीएल सीज़न 2008 में जो पहला सीज़न था जिसमें गंभीर को दिल्ली ने अपनी टीम के लिए ख़रीदा था पहले सीज़न में वो दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे, पहले सिज़ोन में उन्होंने 14 मैचों में 534 रन बनाकर दूसरे नंबर पर रहे थे। गौतम गंभीर ने 2011 में केकेआर को ज्वाइन कर लिया और आईपीएल सीज़न 2012 और 2014 में उनकी कप्तानी में केकेआर ने आईपीएल ट्रॉफी उठाई थी

2016, 2017 में उनकी अगुआई में केकेआर ने प्लेऑफ में क्वालीफाई किया था, आईपीएल इतिहास में गौतम का केकेआर टीम में बहुत बड़ा योगदान रहा है और इस बार भी उन्होंने अपना राजीनीतिक करियर को त्याग कर इस टीम के लिए जी जान से परिश्रम किया है।

क्या भूमिका अब है टीम में गौतम गंभीर की – KRR In IPL 2024 Final Hindi

गौतम गंभीर ने 2018 में केकेआर से रिलीज़ होकर दिल्ली ज्वाइन कर ली थी उसके बाद 2021 में लखनऊ सुपर जॉइंट्स टीम में मेंटर की भूमिका अदा की लेकिन नवम्बर 2023 में उन्हें केकेआर टीम का पर्मानेंट मेंटर बनाया गया जिसके लिए उन्होंने अपना राजनितिक करियर छोड़ दिया बता दे की गौतम गंभीर ईस्ट दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के मेंबर ऑफ़ पार्लियमेंट थे जो उन्होंने उससे इस्तीफा देकर केकेआर टीम को बतौर मेंटर ज्वाइन कर लिया था.

उनके अचानक इस्तीफे की वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया की उन्होंने आईपीएल टीम केकेआर को साइन किया है और उसके लिए सब कुछ छोड़कर पूरी तरह अपनी आईपीएल टीम पर फोकस करना है। और आज नतीजा हम सबके सामने ज़ाहिर है की केकेआर फाइनल में आसानी से प्रवेश कर चुकी है।

गौतम गंभीर का आईपीएल सफर

गौतम गंभीर ने 2008 में अपना आईपीएल करियर शुरू किया था जो आईपीएल का पहला संस्करण था जिसमें उन्होंने दिल्ली डरेडविल के लिए अपना डेब्यू किया था उन्होंने कुल 2008 से 2018 तक कुल 154 पारियां खेली है जिसमें उन्होंने 4217 रन बनाये है जहाँ उन्होंने 36 अर्धशतकीय पारी अलग अलग टीम के लिए खेली है लेकिन अफ़सोस की उन्होंने एक भी शतकीय पारी नहीं खेली है उनका हाईएस्ट रन स्कोर 93 रहा है। 2008 में उन्होंने 14 परियों में 534 रन बनाये थे। उन्होंने सबसे ज़्यादा रन 17 परियों 2012 में बनाये थे जहाँ उन्होंने 590 रन बनाये थे और इसी साल केकेआर को पहला आईपीएल ख़िताब जिताया था।

इस टीम से होगा फाइनल में मुक़ाबला – KKR vs WhoKKR vs Who in Final

केकेआर ने 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर पहला खिताब जीता था उसके बाद 2014 में पंजाब किंग्स मात देकर दूसरा आईपीएल ट्रॉफी केकेआर ने जीता था, लेकिन 17 साल के इतिहास में तीसरी बार केकेआर फाइनल मुक़ाबले में पहुंची है जहा 2024 आईपीएल में केकेआर पहली पहुंचने वाली टीम बन गई है, लेकिन इस बार उनका मुक़ाबला फाइनल में राजस्थान रॉयल या फिर आरसीबी से होगा ये तस्वीर अभी तक क्लियर नहीं हो सकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *