LSG vs GT IPL 2024 Match Review in Hindi: कृणाल पंड्या और यश ठाकुर ने बिगाड़ा गुजरात टाइटंस का खेल

LSG vs GT IPL 2024 Match Review in Hindi

LSG vs GT IPL 2024 Match Review in Hindi: 2024 के आईपीएल का 21वां मुक़ाबला लखनऊ सुपर जॉइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच इकाना स्टेडियम लखनऊ में खेला गया जहा लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने पहले टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जॉइंट्स के कप्तान के एल राहुल ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया जहा लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 163/5 रनो का स्कोर खड़ा किया जिसको चेस करने में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज़ों के पसीने निकल गए और 130/10 रनो पर ही ढ़ेर हो गए।

इस सीज़न की अभी तक की गुजरात टाइटंस 10 विकेट खोने वाली दिल्ली कैपिटल के बाद दूसरी टीम बन गई है, लखनऊ सुपर जॉइंट्स इस मैच को जीतने के बाद पॉइंट्स टेबल में नंबर 3 पर पहुंच चुकी है। गुजरात टाइटंस इस मैच को धीरे धीरे अपनी गिरफ्त में कर रही थी लेकिन कृणाल पंड्या ने और यश यश ठाकुर ने उनके जीत के रथ रोक दिया और लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने इस मैच को 33 रनो से जीत लिया।

यश ठाकुर और कृणाल पंड्या ने गुजरात टाइटंस से छीना मैच

लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 163 रनो का स्कोर ही खड़ा कर पाई जिसमें सर्वाधिक रन मार्कस स्टोइनिस बनाये उन्होंने इस मैच में 43 गेंदों में 58 रन बनाये उनके बाद लखनऊ सुपर जॉइंट्स के कप्तान के एल राहुल ने 31 गेंदों में 33 रन बनाये।

गुजरात टाइटन को 163 रन चेस करना बहुत आसान था लेकिन कृणाल पंड्या और यश ठाकुर ने गुजरात टाइटंस के एक के बाद एक विकेट चटका कर उन्हें निराश कर दिया और पूरी टीम को 130 रनो पर आल आउट कर दिया जिसमें कृणाल पंड्या ने अपने 4 ओवरों में महज़ 11 रन ही दिए और 3 विकेट चटकाने में सफलता अजित की वही यश ठाकुर ने 3.5 ओवर में 5 विकेट लिए और गुजरात टाइटंस को बैक फुट पर लेकर खड़ा कर दिया। और लखनऊ सुपर जॉइंट्स को 33 रनो से इस मैच को जीताया।

उमेश यादव और दर्शन नलकांडे ने की बेहतरीन गेंदबाज़ी

गुजरात टाइटंस ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए शानदार परफॉर्म किया जिसमे उमेश यादव ने 3 ओवरों में 23 रन देकर 2 अहम् विकेट चटकाए वही दर्शन नलकांडे ने भी लखनऊ सुपर जॉइंट्स के 2 महतवपूर्ण विकेट चटकाए उन्होंने 2 ओवरों में 21 रन देकर दो सफलता हासिल की और रशीद खान को एक विकेट पर ही मुतमईन होना पड़ा बहुत अच्छी गेंदबाज़ी के बाद लखनऊ सुपर जॉइंट्स स्कोर 163 रनो पर रोक दिया।

लखनऊ पहुंची तीसरे नंबर पर

लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने अपने इस टूर्नामेंट में 4 मैच खेले है और चार मैच खेलकर तीन मुक़ाबलों में जीत दर्ज़ की है। बतादे की लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने गुजरात को हराकर पॉइंट्स टेबल में नंबर 3 पर पहुंच चुकी है जहाँ चार में से चार मैच जीतकर राजस्थान रॉयल पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुआ है और के के आर 3 मैचों में से 3 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है।

गुजरात इस मैच को आसानी से जीतने वाली थी क्यूंकि प्ले ओवर में विकेट चटकना लखनऊ सुपर जॉइंट्स के गेंदबाज़ो को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था लेकिन पावरप्ले की आखिरी गेंद पर गुजरात टाइटंस का विकेट गिर जाता है जब गुजरात का स्कोर 54 था लेकिन इस विकेट के गिरने के बाद गुजरात टाइटंस से मैच फिसलता चला गया कप्तान गिल ने भी नहीं सोचा होगा की इस स्कोर को वो चेस नहीं कर पाएंगे और अब गुजरात टाइटन गेम में बहुत पीछे जा चुकी है खेल में बना रहने के लिए उन्हें अगले सारे मैच जीतने पड़ेंगे। जीमेंटरी आने वाले मैचों के लिये दोनों टीमों को बढ़ाइए देते है, बने रहे हमारे साथ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *