Major League Cricket 2024 Hindi: क्रिकेटर राशिद खान ने अमेरिका में रचा इतिहास, राशिद खान ने अपनी टीम को क्वालीफाई कराने में निभाई अहम भूमिका

Major League Cricket 2024 Hindi

Major League Cricket 2024 Hindi: अमेरिका में एमएलसी 2024 का दूसरा टूर्नामेंट खेला जा रहा है जहाँ पहले संस्करण की चैंपियन टीम एमआई न्युयोर्क ने बमुश्किल क्वालीफाई किया है जिसमें अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान जो एमआई न्यूयोर्क के लिए एमएलसी में खेल रहे है जिन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी से अपनी टीम को सुपर 4 में क्वालीफाई कराया है।

जी हाँ एमएलसी सीज़न 2 का 19वां मैच 21 जुलाई को एमआई न्यूयोर्क और लॉस एंजल्स के बीच खेला गया जहाँ एमआई न्यूयोर्क ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया जहाँ लॉस एंजल्स ने पहले बल्लेबज़ी करते हुए 130/10 रनो का स्कोर ही खड़ा कर पाई थी जबकि आख़िरी ओवर की 5 गेंद शेष रह गई थी। लॉस एंजल्स नाईट राइडर और एमआई न्यूयोर्क ने अपने 7 मैच खेले जिसमें लॉस एंजल्स ने 2 मैच जीते वाही एमआई न्यूयोर्क ने भी दो मैच जीते लेकिन अच्छे रन रेट होने की वजह से टीम एमआई न्यूयोर्क क्वालीफाई कर चुकी है।

MLC पॉइंट्स टेबल इन हिंदी

स्तरएमएलसी टीममुक़ाबलेजीत दर्ज़हार दर्ज़टोटल रन रेटपॉइंट्स
1वाशिंटन फ़्रीडम (Q )6 5 0 +2.19411
2सेन फ्रांसिस्को  (Q )6 4 1 +0.6139
3टेक्ससेस सुपर किंग्स Q6 2 2 +0.2856
4एमआई न्यूयोर्क Q7 2 4 -0.4515
5लोस ऐंगेल्स E7 2 4 -0.7105
6सेटल ऑर्कस E6 1 5 -1.2102
7

2023 की चैंपियन टीम ने की वापसी

एमएलसी टूर्नामेंट 2024 में एमआई न्यूयोर्क टीम का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा है जबकि एमआई न्यूयोर्क पहली चैंपियन रह चुकी है उन्होंने हालांकि बहुत उम्दा अंदाज़ में वापसी की है। एमआई अपने रन रेट बेहतर होने की वजह से क्वालीफाई किये है इस मैच में लॉस एंजेल्स के ख़िलाफ़ एमआई टीम के गेंदबाज़ो और बल्लेबाज़ों ने बहुत अच्छे अंदाज़ में बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिसके चलते इस टीम की उम्मीद बाक़ी है अब आगे की रह केसी रहेगी ये उनके प्रतिभा पर निर्भर करता है हालांकि इस जीत के बाद टीम के खिलाडियों में जोश आया है और उन्हें उम्मीद है की वो आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी रही कमाल – Major League Cricket 2024 Hindi

एमआई ने टॉस जीतकर मैच जीत लिया और टूर्नामेंट में अच्छे अंदाज़ से वापसी की है जिसमें एमएलसी टीम के गेंदबाज़ रशीद खान ने अहम भूमिका निभाई है जिसमें उन्होंने अपने स्पेल में 30 देकर सामने वाली टीम के 3 अहम विकेट चटकाए है। जिसके लिए राशिद खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है जिनकी बदौलत एमआई ने खेल में वापसी की है। वही ट्रेंट बोल्ट ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की है जिसमें उन्होंने अपनी टीम के लिए 2 विकेट चटकाए हालांकि उन्होंने 38 रन ज़्यादा दिए।

एमआई के गेंदबाज़ नास्तुस ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की है जहाँ उन्होंने 2 विकेट हासिल किये और 22 रन मात्र दिए है। रोमरिओ शेफर्ड ने 4 ओवर में 30 रन दिए और मात्र 1 विकेट हासिल किया। और कप्तान पोलार्ड ने एक गेंद फेंकी जिसमें उन्होंने 1 विकेट हासिल किया। इस तरह एमआई न्यूयोर्क के गेंदबाज़ो ने लॉस एंजेल्स नाईट राइडर को 130 रनो पर आल आउट कर दिया।

130 रनो के स्कोर को एमआई टीम ने बहुत आसानी से हासिल कर लिया जहाँ 17 ओवर में 6 विकेट खोकर एमआई ने मैच जीत लिया है जिसमें सर्वाधिक रन किकेट कीपर निकोलस पुरान ने बनाये है उन्होंने 28 गेंदों में 35 रन बनाये जिसमें 2 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे उनके अलावा कप्तान किरेन पोलार्ड ने 12 गेंदों में 33 रनो की नावाद पारी खेली वही ब्रेविस ने 5 चोको की मदद से 27 रन बनाये वही आल रॉडार राशिद खान को मात्र 5 गेंदे खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 5 रन बनाये और अंत तक नावाद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *