Mayank Yadav Biography in Hindi: मयंक यादव का Interesting जीवन परिचय और IPL 2024 तक का सफर

Mayank Yadav Biography in Hindi

Mayank Yadav Biography in Hindi: मयंक यादव भारतीय क्रिकेट टीम के एक युवा तेज़ गेंदबाज़ है जो अपनी तेज़ गति की गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते है, क्रिकेट के जानने वाले उन्हों अगला जसप्रीत बुमराह मानने लग गए है। मयंक यादव का जन्म 17 जून 2002 को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था उनका पालन पोषण उनके परिवार के बीच दिल्ली में ही हुआ है वो आक्रामक तेज़ गेंदबाज़ है जिनकी उम्र महज़ 21 साल है और अभी से ही रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए है।

मयंक यादव के पिता का नाम प्रभु यादव (Prabhu Yadav) है जो दिल्ली की रसायन बनाने वाली फैक्टरी ड्यूरा इंडिया प्रा लिमिटेड में काम करते है.

पूरा नाम मयंक प्रभु यादव
जन्म तिथि 17 June 2002
जन्म का स्थान नई दिल्ली, इंडिया
बैटिंग शैली दाहिने हाथ के बल्लेबाज़
टीम में भूमिकातेज़ गेंदबाज़
HEIGHT5.57 फुट
EYE COLOURकाला
पिता का नाम प्रभु यादव
माता का नाम अज्ञात
INSTAGRAMmayankyadav_8
RELIGIONहिन्दू
IPL 2024Lucknow Super Giants
Mayank Yadav Biography in Hindi

मयंक यादव का घरेलु क्रिकेट में करियर

मयंक यादव घरेलु क्रिकेट में दिल्ली की टीम के लिए खेलते है उन्होंने अपने टी -20 करियर की शुरुआत दिल्ली के लिए खेलते हुए 11 अक्टूबर 2022 को मणिपुर के खिलाफ की थी और दिसंबर 2022 में मयंक यादव ने अपने लिस्ट A क्रिकेट में डेब्यू हरियाणा के खिलाफ खेलकर किया था। और उसके बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने अपना डेब्यू महाराष्ट टीम के खिलाफ किया था 21 साल के इस युवा गेंदबाज़ ने अपने लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास मैच में सुर्खियां बटोरी थी, जिसके बाद से उनका कामयाबी का सिलसिला जारी है।

मयंक यादव ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के अपने करियर 2022 में एक मैच की एक पारी में खेला जहां उन्होंने 104 गेंद डाली जिसमें 3 ओवर मैडन थे मयंक यादव ने यहाँ 46 रन देकर 2 विकेट चटकने में सफलता हासिल की थी।

मयंक यादव ने अपने लिस्ट A क्रिकेट 2021 में 17 मैच खेले और 822 गेंदे फेंकी जिनमे 12 ओवर मैडन थे, उन्होंने 733 रन देकर 34 विकेट हासिल किये है और वही। मयंक यादव ने अपने टी – 20 करियर 2022 में 10 मैच में 9 पारी खेली 174 गेंदे डालकर 187 रन दिए और 12 विकेट झटकने ने सफलता पाई है।

मयंक यादव ने जिस तरह घरेलू क्रिकेट में सुर्खियां बटोरी थी वो उनकी लगन और मेहनत भारत के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट तक ले आई आखिर उनके हुनर को पहचानते हुए 2023 आईपीएल की नीलामी में मयंक यादव को लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने उन्हें उनके बेस प्राइस रुपये 20 लाख में खरीदा था लेकिन चोटिल होने के कारण खेल से बहार रहे लेकिन लखनऊ की टीम ने उन्हें रिलीज़ नहीं किया और अपनी टीम में बनाये रखा।

Mayank Yadav in IPL – मयंक यादव का आईपीएल तक का सफर

IPL 2023 की नीलामी में Lucknow Super Giants ने मयंक को 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया जो उनका बेस प्राइस था हलाकि मयंक यादव को आईपीएल 2023 में खेलने का मौका नहीं मिला था. IPL 2024 में मयंक यादव ने वो कारनामा कर दिखया जिसकी उम्मीद शायद Lucknow Super Giants के फेन्स ने भी नहीं की होगी।

आईपीएल 2024 में मयंक यादव ने लखनऊ सुपर जॉइंट्स के लिए खेलते हुए बड़ा रेकॉर्ड बना दिया, बता दे की मयंक यादव का आईपीएल 2024 का पहला मैच था जो पंजाब किंग्स के खिलाफ इकाना स्टेडियम लखनऊ में खेला गया जहाँ उन्होंने इस टूर्नामेंट की सबसे तेज़ गेंद फेंकी है जिसकी रफ़्तार 155.8 है।

इस आईपीएल सीज़न का लखनऊ सुपर जॉइंट्स अपना दूसरा मैच पंजाब से खेल रही थी और मैच लखनऊ के हाथो से निकलता जा रहा था लेकिन मयंक यादव ने खेल का पासा ही प्लाट दिया उन्होंने अपनी टीम के लिए पहला विकेट 102 रन के स्कोर पर चटकाया और फिर एक के बाद एक विकेट चटकाकर पंजाब किंग्स को घुटनो पर ला दिया और उन्होंने 4 ओवरों में मात्र 27 रन देकर 3 महतवपूर्ण विकेट चटकाए और मैच के हीरो बन गए यानि प्लेयर ऑफ़ द मैच।

अगर मयंक यादव और मोहसिन खान समय रहते विकेट न ले पाते तो किसी भी कीमत पंजाब से मैच नहीं जीत पाते बता दे मयंक यादव और मोहसिन खान दोनों ही नए गेंदबाज़ है और मयंक ने अपना पहला मैच खेला है। पूरा मैच लखनऊ के हाथो से निकलता हुआ दिखाई दे रहा था क्यूंकि न तो लखनऊ के गेंदबाज़ो को विकेट मिल रहा था और न ही रनो की रफ़्तार कम होती दिख रही थी और पंजाब का स्कोर 102 पहुंच चूका था लेकिन जब मयंक 12 ओवर डालने आये तो पूरा मैच अपनी मुठ्ठी में कर लिए।

कितनी आसान है आगे की राह (Mayank Yadav in National Team)

मयंक यादव की उम्र सिर्फ 22 साल है और उनको अभी क्रिकेट में काफी कुछ सीखना बाकि है, सही मायने में IPL 2024 उनके लिए एक लर्निंग है. अगर मयंक यादव आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते है तो उनके लिए भारतीय टीम में शामिल होने की रह आसान हो जायगी।

  • अकेले नहीं है रेस में: नेशनल टीम में शामिल होने के लिए मयंक अकेले नहीं है और तमाम भारतीय युवा तेज़ गेंदबाज़ भारतीय टीम का दरवाज़ा खटखटा रहे है ऐसे में मयंक को लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहना होगा। लगातार अच्छे प्रदर्शन से वो चयनकर्ताओं की नज़र में आएंगे।
  • अनुभव की है जरुरत: निस्चित तोर पर आईपीएल ने भारत को तमाम बेहतरीन खिलाडी दिए है और ये युवाओ के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म होता है, देखा जाये तो आईपीएल 2024 मयंक के लिए पहला आईपीएल है जब जो मैच खेल रहे है, मयंक यादव जैसे आगे के मैच खेलेंगे उनको वो अनुभव हासिल होगा जिसका इस्तेमाल वो अपनी परफॉरमेंस को और बेहतर बनाने के लिए कर सकते है.
  • असफलता से सीखे: क्रिकेट में कुछ भी स्थाई नहीं होता है ऐसे में जरुरी है के मयंक अपने आप को लगातार बेहतर बनाते रहे, की गई गलतिये से सीखते रहे और गलतियों को न दोहराये।

निष्कर्ष (Conclusion)

मयंक यादव (Mayank Yadav Biography in Hindi)निस्चित तोर पर भारीतये टीम के लिए एक बेहतरीन गेंदबाज़ साबित हो सकते है, मयंक यादव के पास प्रतिभा और समय दोनों है. मयंक की लगातार सीखने की छमता उनको एक प्रोमिसिंग क्रिकेटर बनती है. Zeementary मयंक यादव के उजवल भविष्य की करता है और उम्मीद है के भारीतय टीम को जल्द ही अपनी सेवाएं देंगे। उम्मीद है आपको Mayank Yadav Biography in Hindi पसंद आये होगी।

FAQs on Mayank Yadav Biography in Hindi

  • मयंक यादव कहाँ के है?

    मयंक यादव का जन्म 17 जून 2002 को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था

  • आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद किसने फेंकी?

    आईपीएल 2024 कि सबसे तेज़ गेंद मयंक यादव ने 155.8 KM/H की गति से की है!

  • भारत का सबसे तेज गेंदबाज कौन है?

    मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में 155.8 KM/H की गति से गेंद की है!

  • मयंक यादव के पिता का नाम क्या है?

    मयंक यादव के पिता का नाम प्रभु यादव (Prabhu Yadav) है जो दिल्ली की रसायन बनाने वाली फैक्टरी ड्यूरा इंडिया प्रा लिमिटेड में काम करते है.

  • मयंक यादव आईपीएल में किस टीम से खेलते है?

    मयंक यादव आईपीएल में Lucknow Super Giants की और से खेलते है.

1 thought on “Mayank Yadav Biography in Hindi: मयंक यादव का Interesting जीवन परिचय और IPL 2024 तक का सफर”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *