Meg Lanning in WPL 2024: मेग लैनिंग भारत में पहली बार WPL 2024 में रचेंगी इतिहास, जाने कौन है ये Super Female खिलाडी

Meg Lanning in WPL 2024

Meg Lanning in WPL 2024: 17 मार्च 2024 को महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मुक़ाबला होना है ये फाइनल मैच अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में रविवार को खेला जायेगा, बता दे की महिला प्रीमियर लीग का ये दूसरा सीज़न है यानी पहला सीज़न 2023 में खेला गया था, इस पहले सीज़न में फाइनल मुक़ाबला दिल्ली कैपिटल और मुंबई इंडियंस महिला टीम के बीच खेला गया था जिसमें मुंबई ने दिल्ली को हराकर जीत का परचम लहराया था.

लेकिन इस बार मुंबई फाइनल में नहीं जा सकी, क्यूंकि रॉयल चैलेंजर बंगलौर ने मुंबई का विजय रथ रोक दिया,फाइनल मुक़ाबले में पहली बार की रॉयल चैलेंजर बंगलौर का मुक़ाबला दिल्ली कैपिटल से होगा जो लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है, 7 मार्च को होने वाला आखिरी मुक़ाबला बहुत ही रोमांचिक होगा,

मेग लैनिंग और स्मृति मंधाना के बीच होगा कड़ा मुक़ाबला

नाम अगर हम पॉइंट टेबल की बात करें तो दिल्ली कैपिटल मंधाना की टीम बंगलौर से ऊपर है, लेकिन दोनों की कप्तानी में बहुत सूझबूझ है दोनों ही महिला खिलाडी कई बार रिकॉर्ड बना चुकी है अगर हम बात करे मेग लैनिंग की तो वो एक बेहतरीन कप्तान और बल्लेबाज़ है वो खेल के रुख को अपनी तरफ मोड़ने में सक्षम है मेग लैनिंग जन्म 25 मार्च 1995 सिंगापुर में हुआ था उनका उपनाम मेगास्टार और सेरिएस सेली है वो एक दाये हाथ की बल्लेबाज़ है और राइट आर्म माध्यम गेंदबाज़ है उनकी एक बहन है जिनका नाम अन्ना लैनिंग है।

मेग लैनिंग एक ऑस्ट्रिलया की नेशनल टीम की महिला खिलाडी है उन्होंने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तानी भी की है मेग लैनिंग ने बतौर कप्तान अपनी टीम को 7 बार वर्ल्ड चैम्पियन ट्रॉफी दिलाई है, ये कमाल अपने आप में एक अजूबा है,मेग लैनिंग एक मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 54 गेंदों में 78 रन नवाद बनाये थे सफलता उन्हें एक टी 20 मैच में मिली थी

मेग लैनिंग ने 7 बार जीती है अन्तराष्टीय ट्रॉफी

मेग लैनिंग एक बेहतरीन कप्तान है उन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 7 बार चैंपियन बनया है,उन्होंने दो बार वर्ल्ड कप जीता है 2013 में इंडिया को हराकर और 2022 में न्यूज़ीलैंड को हराकर अपनी टीम के लिए वर्ल्ड कप जीताया था और 5 बार टी -20 वर्ल्ड कप उन्होंने अपनी ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को जीताया था 2012 श्रीलंका को मात दी थी ओर ट्रॉफी जीती थी और 2014 में बांग्लादेश की महिला टीम को हराया, 2018 वेस्टइंडीज़ को टी 20 में हराया और 2020 में ऑस्ट्रेलिया और 2023 में साउथ अफ्रीका से , मेग लैनिंग के पास तजुर्बा है टैलेंट है और उन्हें पूरी उम्मीद है की इस बार 2024 wpl की ट्रॉफी दिल्ली कैपिटल जीतेगी

Meg Lanning in WPL 2024 : मेग लैनिंग ने 17 पारी शतकीय खेली है

Meg Lanning in WPL 2024 : मेग लैनिंग ने एक दिवसीय मैच में 2011 से 2022 तक 15 शतक बनाये जिसमें सबसे ज्यादा रन 152 रन की शतकीय पारी है और दो शतक उन्होंने टी 20 अन्तराष्टीय पटल पर लगाई है, अब इससे अंदजा लगाया जा सकता है मंधाना की टीम बंगलौर को खासा मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा हलाकि मंधाना भी एक आक्रामक बल्लेबाज़ है और उन्होंने भी बहुत रिकॉर्ड महिला क्रिकेट में बनाये है, तूफानी बल्लेबज़ी तो करती ही है लेकिन कप्तानी भी बहुत उच्स्तरीये से निभाती है

बंगलौर के फेन्स को पूरी उम्मीद है की पहली बार फाइनल में पहुंची है और पहली बार ही चैंपियन बनाएगी लेकिन क्रिकेट अनिश्चताओं का खेल है इसमें कुछ भी जल्दी कहना या अनुमान लगान विपरीत दिशा में पहुंच जाता है, दिल्ली कैपिटल और बंगलौर में कौन विजय होगा ये तो खेल के दौरान ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है पर यह तो कहा ही जा सकता है मुकाबला कड़ा और रोमांचक होगा और एक बेहतरीन क्रिकेट मैच देखने को मिलेगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *