MLC 2024 Hindi Update: 5 जुलाई 2024 से खेले जा रहे MLC लीग का फाइनल मुक़ाबला 28 जुलाई को सेन फ्रांसिस्को और वाशिंगटन फ्रीडम टीम के बीच खेला जायेगा जहाँ दोनों टीम अपनी पहली चैंपियन ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी जहाँ ये मैच बहुत रोमांचक होगा। आपको बता दे की 2023 में एमएलसी का पहला सीज़न खेला गया था जिसमें एमआई न्यूयोर्क पहली विजेता टीम बनी थी लेकिन दूसरे सीज़न 2024 में एमआई न्यूयोर्क बाहर हो चुकी है। और इस बार वाशिंगटन और सेन फ्रांसिस्को दूसरे सीज़न की चैंपियन ट्रॉफी के लिए जी जान से दोनों टीम खेलेंगी। दोनों ही टीम में एक से एक बढ़कर खिलाड़ी है जिनके अंदर मैच को पलटने की प्रतिभा है।
सेन फ्रांसिस्को टेक्सस सुपर किंग्स को हराकर पहुंची फाइनल में
एमएलसी टूर्नामेंट 2024 जो अमेरिका में खेला जा रहा जिसका फाइनल मुक़ाबला 28 जुलाई को ग्रेंड प्रेरिरि क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। जहाँ सेमि फाइनल में सेन फ्रांसिस्को टीम टेक्ससेस को हराकर फाइनल में पहुंची है। जिसमें टेक्ससेस सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया जिसमें सेन फ्रांसिस्को टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 200/6 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें फिन एलन ने एक धुआंदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 53 गेंदों का सामना किया और 9 चौको और 5 छक्कों की मदद से 101 रनो की शतकीय पारी खेली। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवार्ड से नवाज़ा गया।
फिन एलन ने अपनी टीम सेन फ्रांसिस्को को पहुंचाया फाइनल में
फिन एलन अन्तराष्टीय लेवल पर नूज़ीलैण्ड क्रिकेट टीम के लिए खेलते है और एमएलसी टूर्नामेंट में सेन फ्रांसिस्को टीम के लिए खेलते है। 2021 में उन्हें नूज़ीलैण्ड क्रिकेट टीम स्कवैड में शामिल किया गया था। 28 मार्च 2021 में एलन ने बांग्लादेश के खिलाफ अन्तराष्टीय टी-20 में डेब्यू किया था। वही ओडीआई में 10 जुलाई 2022 को आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया। फिन एलन का जन्म 22 अप्रैल 1999 में हुआ था जिनकी उम्र इस समय 25 वर्ष है। टीम में उनकी भूमिका एक सलामी बल्लेबाज़ के रूप में होती है। जो दाए हाथ से बल्लेबाज़ी करते है।
सेन फ्रांसिस्को और टेक्सस के बीच कड़ा मुक़ाबला हुआ- MLC 2024 Hindi Update
इस एमएलसी सीज़न 2 के सेमि फाइनल में सेन फ्रांसिस्को टीम और टेक्सस ने अपनी पूरी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है दोनों टीम का प्रदर्शन लाजबाब रहा है जहाँ सेन फ्रांसिस्को टीम ने पहले खेलकर 200/6 रन बनाये वही टेक्सास सुपर किंग्स 190/4 रन बनाये जहाँ टेक्सस ने 13 रन एक्स्ट्रा दिए वही सेन फ्रांसिस्को टीम ने मात्र 5 रन ही एक्स्ट्रा दिए।
दोनों टीमों की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी शानदार रही है। जिसमें सेन फ्रांसिस्को टीम के सलामी बल्लेबाज़ फिन एलन ने 101 रन बनाये और उनके अल्वा विकेट कीपर जोश इंग्लिस 37 सर्वाधिक रन बनाये वही टैक्ससेस सुपर किंग्स के विकेट कीपर डिवॉन कन्वेय 38 गेंदों में 62 रन बनाकर नवाद रहे वही टेक्सस सुपर किंग्स के कप्तान डुप्लेसिस ने 22 गेंदों में 45 रन बनाये। उनके अलावा जोशु भी 56 रन बनाकर नवाद रहे है।
सेन फ्रांसिस्को टीम के गेंदबाज़ जुआनय ने ड्रैसडाके ने 33 रन देकर 2 महत्वूर्ण विकेट चटकाए वही इस टीम के सबसे महंगे गेंदबाज़ पेट कमिंस साबित हुए जहाँ उन्होंने अपने स्पेल के 4 ओवरों में 50 रन दिए। वही हरिस रोउफ भी बहुत महंगे साबित हुए उन्होंने 43 रन दिए। वही टेक्सस के गेंदबाज़ नूर अहमद ने बहुत उम्दा गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा किया है जिसमें उन्होंने अपने 4 ओवरों में मात्र 27 रन दिए और 3 अहम विकेट चटकाए वही जियाउलहक ने 3 ओवर में 37 रन दिए हालांकि स्टोइनिस ने 34 रन देकर 1 विकेट हासिल किया वही मोहसिन ने भी एक विकेट हासिल किया।
लेकिन अब 28 जुलाई एमएलसी टूर्नामेंट सीज़न 2 का आखिरी और फाइनल मुक़ाबला वाशिंगटन और सेन फ्रांसिस्को टीम के बीच खेला जायेगा