Mohammad Saifuddin News 2024: बांग्लादेश के स्पेसर मोहम्मद सैफ़ुद्दीन ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से अपील की है की वो अगले दो महीने के लिए उन्हें खेल से और टीम से बाहर रहने की अनुमति दे क्यूंकि उनकी मानसिक स्तिथि ठीक नहीं है। उन्होंने अपने आप को फिट करने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से 2 महीने का वक़्त माँगा है। ख़बर है की सैफुद्दीन की मानसिक स्तिथि ख़राब होने की वजह क्रिकेट ही है बताया जा रहा है की सैफुद्दीन को ग्लोबल टी -20 और आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने का मौका नहीं मिला जिसके बाद से वो बहुत दुखी और चिंतित दिखाई पड़ते थे।
सिलेक्शन न होने की वजह वोडिप्रेसन में चले गए और मानसिक संतुलन खो बैठे जिसके लिए उन्होंने बोर्ड से गुजारिश की है की उन्हें क्रिकेट के सभी फोरमेर्ट से 2 महीने के लिए अवकाश चाहिए।
सैफ़ुद्दीन का क्रिकेट करियर: Mohammad Saifuddin News 2024
बांग्लदेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सैफुद्दीन का जन्म 1 नवम्वर 1996 में बांग्लादेश के चिटगॉन्ग में हुआ था। सैफुद्दीन को 2017 में बंगलादेश की क्रिकेट टीम के स्कवैड में उन्हें अन्तराष्टीय टीम में शामिल किया गया था। सैफ़ुद्दीन एक आल राउंडर गेंदबाज़ है उन्होंने ओडीआई क्रिकेट में 17 अक्टूबर 2017 को साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ डेब्यू किया था वही 4 अप्रैल 2017 को उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में पर्दापण किया था। वही सैफुद्दीन ने अभी तक कोई टेस्ट मैच अन्तराष्टीय पटल पर नहीं खेला है आखिरी अन्तराष्टीय टी- 20 मैच उन्होंने 3 मई 2024 को ज़िम्बाबे के ख़िलाफ़ खेला था।
2019 वर्ल्ड कप में उन्हें बांग्लादेश क्रिकेट टीम स्कवैड में शामिल किया गया था वही 2021 आईसीसी मेन्स टी -20 वर्ल्ड कप में भी उन्हें टीम में शामिल किया गया था जहाँ वो कमर में चोट लगने की वजह से चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर रखा गया था। सैफुद्दीन अपने करियर में 29 ओडीआई और 29 टी-20 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 41 विकेट ओडीआई में और 31 विकेट उन्होंने टी-20 मैचों में हासिल किये है। ओडीआई में उन्होंने 362 रन बनाये है जबकि टी-20 में 196 रन कुल बनाये है।
बांग्लादेश दौरा पकिस्तान में सैफुद्दीन को शामिल किया
सैफुद्दीन को बांग्लादेश A टीम स्कवैड में शामिल किया गया है जहाँ पाकिस्तान दौरे पर बांग्लादेश को रवाना होना है लेकिन बांग्लादेश में जारी राजनैतिक उथल पथल के चलते बांग्लादेश टीम थोड़ा वक़्त के लिए रोक दिया गया सैफुद्दीन को वीज़ा के लिए एम्बेसी जाना था लेकिन जारी हिंसा के वावजूद उन्हें अप्लाई करने में दिक़्क़त आई इससे पहले उन्हें आईसीसी वर्ल्ड कप और जारी ग्लोबल 20 में उनका न खेलना डिप्रेशन की वजह बन गया है। बांग्लादेश A और पाकिस्तान A के बीच 3 वन डे और टेस्ट मैच खेले जाने है जिसके लिए उम्मीद है की बांग्लादेश क्राइसिस के चलते 10 अगस्त को पाकिस्तान पहुंचेगी।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सैफुद्दीन की अपील पर कोई ऑब्जेक्शन नहीं किया है जबकि उन्हें 11 अगस्त तक का समय दिया गया है अगर वो पहुंचना चाहे तो अर्ज़ी वापस कर सकते है हालांकि उनके करीबियों का कहना है की उनकी मेन्टल हालात सही नहीं है लेकिन ऐसा नहीं लगता की बांग्लादेश स्कवैड में शामिल न होने की वजह से वो मानसिक रूप से बीमार है। लेकिन ज़ाहिर है अगर उन्होंने स्वयम टीम से बहार उन्हें की बात ज़ाहिर की है तो मुमकिन है कोई वजह रही होगी। लेकिन अच्छी खबर ये है की बांग्लादेश में राजनितिक क्राइसिस के चलते बांग्लादेश कीक्रिकेट टीम पाकिस्तान के लिए 10 अगस्त को रवाना होगी।