Mohammed Shami Biography In Hindi: मोहम्मद शमी का जीवन परिचय और शानदार जीवनी

Mohammed Shami Biography In Hindi

Mohammed Shami Biography In Hindi: भारतीय क्रिकेट टीम के जाने माने तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी का ज़न्म पश्चिमी उत्तर प्रदेश (उत्तर भारत) के जिला अमरोहा के गांव सहसपुर में 3 सितम्बर 1990 को एक किसान परिवार मे हुआ था। मोहम्मद शमी के पिता का नाम तौसीफ अली है और तौसीफ अली के पांच बच्चो में से क्रिकेटर शमी एक है.मोहम्मद शमी की माँ का नाम अंजुम आरा है. शमी के कोच का नाम बदरूदीन है.

शमी का बच्चपन उनके माता पिता की देख रेख में ही गुजरा है, उनके पिता जब युवा अवस्था में थे तो वो फ़ास्ट बॉलर हुआ करते थे। शमी के पिता छोटे किसान परिवार से आते थे और संशाधनो की भी कमी थी तो उनके पिता आगे न बड़े सके लेकिन क्रिकेट में उनका लगाव कम नहीं हुआ था।

शमी के अंदर भी रूचि थी क्रिकेट के लिए और पिता जी भी चाहते थे की बेटा बड़ा होकर क्रिकेट खेले, इस लिए शमी लोकल में ही क्रिकेट खेलते थे और सीखते थे जब शमी 15 साल की उम्र में पहुंचे तो उनके पिता को शमी में क्रिकेटर बनने की प्रतिभा दिखने लगी, इसलिए शमी के पिता शमी को 15 साल की उम्र में पास के जिला मुरादाबाद ले गए.

पूरा नाममोहम्मद शमी
जन्म तिथि3 September 1990
जन्म का स्थानअमरोहा, उत्तर प्रदेश
बैटिंग शैलीदाये हाथ के बल्लेबाज़
टीम में भूमिकागेंदबाज़
HEIGHT5’ 7” फीट
मोहम्मद शमी का रंग काला
पिता का नामतौसीफ अली
माता का नामअंजुम आरा
INSTAGRAMइंस्टाग्राम
पत्नी का नामहसीन जहाँ
IPL 2024Gujarat Titans
Mohammed Shami Cricketer Biography in Hindi, जन्म, परिवार | Mohammed Shami Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth, Caste, Parents in Hindi

मोहम्मद शमी देखने में कैसे है? Mohammed Shami Look

आँखों का रंग काला
बालो का रंग काला
मोहम्मद शमी का वजन 80 किलोग्राम
मोहम्मद शमी की लम्बाई 5 फ़ीट 7 इंच
टीम में भूमिकाबल्लेबाज़
Mohammed Shami‘s Look

मोहम्मद शमी की प्रारंभिक शिक्षा: Mohammed Shami Education

मोहम्मद शमी अमरोहा में पैदा हुआ और वही पर उनकी प्रारंभिक शिक्षा मिली, अगर डिग्री की बात करे तो मोहम्मद शमी ग्रेजुएट नहीं है कियोकी वो अपना ध्यान बचपन से ही क्रिकेट पर लगाते थे हलाकि मोहम्मद शमी 10वी तक पढ़े है.

मोहम्मद शमी का निजी जीवन: Mohammed Shami Personal Life

Mohammed Shami Personal Life

मोहम्मद शमी की पत्नी का नाम हसींन जहाँ है जो पूर्ब में मॉडल थी और आईपीएल में चीयर लीडर थी , शमी और हसींन ने 2014 में शादी की थी, उनको एक बेटी परी के रूप में 2015 को पैदा होती है , जिसका नाम बड़े प्यार से आयरा शमी रखते है , मोहम्मद शमी अक्सर अपनी बेटी के फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है.

घरेलु लाइफ अच्छी थी लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था साल 2018 में शमी की पत्नी पे बहुत गंभीर आरोप लगाती है जैसे गरेलु हिंसा , उत्पीड़न , मार पीट ,दहेज आदि , ये खबर शमी के फैंस को बहुत मायूस करती है , हलाकि दोनों ने अपनी मर्जी और पसंद से शादी की थी , शादी के बाद शमी की पत्नी ने अपना प्रोफेशन छोड़ दिया था , लेकिन आपसी विवाद इतना बढ़ गया था की जहाँ ने शमी पे मैच फिक्सिंग तक के आरोप लगा दिए , देखते ही देखते शमी की ज़िन्दगी में तूफ़ान आ गया यहाँ तक की करियर भी ख़तम होने की कगार पर पहुंच गया था.

शमी ज़िन्दगी से ऊब ने लग गए थे , लेकिन परिवार ने हौसला अफ़ज़ाई की और वापस सब कुछ पाने के लिए संघर्ष किया , बतादे की मामला कोर्ट में पहुंच गया जहा उनकी पत्नी 10 लाख रुपए गुजरा भत्ता की मांग की , लेकिन कोर्ट ने 1 .30 लाख का गुजरा भत्ता देने का आदेश दिया , और आज मोहम्मद शमी क्रिकेट में कामयाबी की बुलंदी को छू रहे है , हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया था की आप सबसे ज़्यादा क्या नापसंद करते है तो जबाब में शमी ने कहा था की जो लोग अपने काम और जॉब के प्रति वफादार नहीं होते वो उन्हें पसंद नहीं करते।

मोहम्मद शमी को मिलने वाले अवार्ड्स: Mohammed Shami Awards List

मोहम्मद शमी का क्रिकेट कर्रिएर शानदार रहा है और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करके तमाम अवार्ड्स अपने नाम किये है पर मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप 2023 में किये गए उनके प्रदर्शन के लिए भारत के प्रेजिडेंट के दुवारा 9 January 2024 को अर्जुन अवार्ड दिया गया और यह उनका सबसे बड़ा अवार्ड है.

Mohammed Shami Taking Arjuna Award
9 January 2024अर्जुन अवार्ड
2019 मेन ऑफ़ थे सीरीज vs इंग्लैंड
2018 – 2019 पोली उमरीगर अवार्ड
2019 विसडेन इंडिया अलमनेक क्रिकेटर ऑफ़ थे ईयर अवार्ड
2023 आईपीएल पर्पल कैप
Mohammed Shami Awards List

मोहम्मद शमी की नेटवर्थ (Mohammed Shami Net Worth 2024)

मोहम्मद शमी BCCI के ग्रेड A के खिलाडी है और इस लिहाज़ से वो BCCI से कॉन्ट्रैक्ट के तोर पर लगभग 5 करोड़ रूपए पाते है. आईपीएल की बात करे तो वो आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की और से खेलते है और गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद शमी को 6.25 करोड़ रूपए में अपनी टीम में शामिल किया था. मोहम्मद शमी एक स्टार खिलाडी है इस लिहाज़ से उनके पास ब्रांड एंडोर्समेंट की भी कमी नहीं है और वह से भी अच्छा खासा पैसा कमाते है. मोहम्मद शमी के पास एक फार्म हाउस भी है और अली नगर में एक बांग्ला भी है. मोहम्मद शमी की कुल संपत्ति लगभग 60 करोड़ है.

कुल संपत्ति लगभग 60 करोड़
एनुअल इनकम लगभग 15 करोड़
BCCI कॉन्ट्रैक्ट से सालाना आय 5 करोड़
टेस्ट मैच खेल कर मिलने वाली फीस 15 लाख
एक दिवसिए मैच खेल कर मिलने वाली फीस 6 लाख
टी-20 मैच खेल कर मिलने वाली फीस3 लाख
आईपीएल में गुजरात टाइटंस से फीस 6.25 करोड़ रूपए
Mohammed Shami Net Worth 2024

मोहम्मद शमी से जुड़े ब्रांड: Mohammed Shami Brand Endorsement (Mohammed Shami Brand Ambassador List)

  • स्टैनफोर्ड
  • नाइकी
  • ओक्टा FX
  • Blitspools

मोहम्मद शमी का कार कलेक्शन

मोहम्मद शमी के पास काफी बढ़िया और महंगी कार और बाइक है जिस से पता लगता है के उनको कार और बाइक का भी शोक है. मोहम्मद शमी के BMW, ऑडी और टोयटा के अलावा महंगी बाइक्स भी है.

जैगुआर ऍफ़ टाइप 1 करोड़ रूपए मात्र
BMW 5 सीरीज 65 लाख रूपए मात्र
ऑडी 50 करोड़ रूपए
टोयोटा फार्चूनर 40 लाख रूपए
रॉयल एनफील्ड 3.5 लाख रूपए

जब मोहम्मद शमी को जाना पड़ा उत्तर प्रदेश से पश्चिम बंगाल

मुरादाबाद को पीतल नगरी के नाम से भी जाना जाता है क्यूंकि मुरादाबाद एशिया की ब्रॉस एक्सपोर्ट्स हब है. अमरोहा में संसाधनों की कमी थी लेकिन मुरादाबाद में क्रिकटर बनने के सारे साजो समान मुहैया थे. तो इस तरह शमी के पिता मुलाकात क्रिकेट कोच बदरूदीन से होती है. बता दे की क्रिकेटर पियूष चावला भी मुरादाबाद से ही आते है। हालांकि उनका जन्म अलीगढ़ में हुआ था जो मुरादाबाद के करीब ही है। क्रिकेट कोच बदरूदीन बताते है की जब शमी को पहली बार नेट पर प्रैक्टिस के दौरान बॉल फेकते देखा तो उनहे लगा ही नहीं की ये कोई आम लड़का है वो एक अद्भुत बॉलिंग कर रहा था

शमी को देखकर सब हैरान हो गए, बताते है की शमी बहुत डेडिकेटेड था न ट्रैनिंग में लेट आते थे न छुट्टी लेते थे बहुत हार्ड वर्क किया करते थे, मेहनत में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ते थे और अपने काम को बखूबी निभाते थे. एक साल की लम्बी ट्रेनिंग के बाद अंडर-19 सिलेक्शन में बहुत अच्छी प्लानिंग की लेकिन दुर्भाग्यवस सेलेक्ट न पाए और नेक्स्ट ईयर के लिए लाइन उप कर दिया गया क्यूंकि एक साल बहुत ज़ियादा था तो उनके कोच ने उन्हें कोलकाता भेज दिया और यहीं से शमी को अपने करियर का टर्निंग पॉइंट मिल जाता है।

मोहम्मद शमी का घरेलु क्रिक्रेट से लेकर अन्तर्राष्टीय क्रिकेट का सफर

साल 2010 में रणजी ट्रॉफी से मोहम्मद शमी ने अपने घरेलु क्रिकेट की शुरुआत की थी उस टाइम शमी बंगाल से खेल रहे थे इस में इन्होने असम खिलाफ खेलते हुए 3 विकेट अपने नाम किये थे , मोहम्मद शमी ने 2011 में खेली गई विजय हजारे ट्रॉफी में 39 रन देकर 3 विकेट लिए थे ,सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया था ये इनका टी 20 डेब्यू था, लगातार रिकॉर्ड बनाने की वजह से शमी को 2012 में भारतीय ए टीम जगह मिल गई.

2012 में ही वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला और शानदार आगाज़ किया, इस तरह मोहम्मद शमी 2013 में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने, और 2013 के शुरुआत में ही अपने वनडे करियर का पहला मैच दिल्ली में पकिस्तान के खिलाफ खेला, इस मैच शमी ने 9 ओवर फेके और कुल 23 रन देकर 1 विकेट चटका जो शमी का शानदार प्रदर्शन था , जिसमे उन्होंने मेडन ओवर भी फेके थे , एशिया कप 2014 में उन्हें सबसे तेज़ 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज की उपाधि से नवाजा गया।

मोहम्मद शमी 2015 के विश्व कप से छा गए जिसमे उन्होंने 17 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था। हालांकि बीमारी की वजह से खेल से बहार रहना पड़ा। उसके बाद २०१७ में मैदान पर दिखाई दिए , इस तरह 2019 में नूज़ीलेंड से सीरीज के दौरान 100 विकेट वो भी सबसे तेज लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए। और यहाँ उन्हेंमैन ऑफ़ दी सीरीज से भी नवाज़ा गया , उसके बाद से शमी लगातार वन डे क्रिकेट में सेलेक्ट हो गए।

टेस्ट क्रिक्केट का आगाज़ मोहम्मद शमी ने साल 2013 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ कोलकाता से किया था , उनका टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के लिहाज़ से बहुत शानदार प्रदर्शन किया शमी ने पहली सीरीज में ही 9 विकेट अपने नाम किये थे , उसके बाद शमी को साउथ अफ्रीका के सीरीज में खेलने का अवसर प्राप्त हुआ , आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नूज़ीलैण्ड के खिलाफ शामिल किया गया ये फाइनल 2021 में खेला गया था , शमी ने पहली पारी में घातक गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने कामयाब हो गए मगर अफ़सोस शमी दूसरी पारी में वो कमाल नहीं दिखा पाएं। शमी के नाम टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक भी उनके नाम हैं.

Mohammed Shami Recent Matches-

MATCHBatBowlDateGroundFormat
इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया 61/4719-Nov-2023अहमदाबाद One Day# 4705
इंडिया vs New Zealand7/5715-Nov-2023मुंबई One Day# 4703
इंडिया vs नेदरलॅंड्स 0/4112-Nov-2023बेंगलोर One Day# 4702
इंडिया vs साउथ अफ्रीका 2/1805-Nov-2023कोलकत्ता One Day# 4694
इंडिया vs श्री लंका 25/1802-Nov-2023मुंबई One Day# 4690
इंडिया vs इंग्लैंड 14/2229-Oct-2023लखनऊ One Day# 4686
इंडिया vs New Zealand1*5/5422-Oct-2023धर्मशाला One Day# 4678
इंडिया vs इंग्लैंड 30-Sep-2023गुवाहाटी
इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया 1/3924-Sep-2023इंदौर One Day# 4654
इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया 5/5122-Sep-2023मोहाली One Day# 4651

टी20 क्रिकेट में पकिस्तान से भिड़े

शमी ने अपना पहला टी२० मैच मार्च 2014 में पकिस्तान के खिलाफ खेला था, 31 रन देकर एक विकेट चटका , उसके बाद इंग्लैंड खिलाफ आक्रामक गेंदबाजी की , फिर एक लम्बे अंतराल के बाद वापसी की जिसमे उन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेलने का मौका मिला लेकिन वो अपना जादू नहीं दिखा सके, टी20 वर्ल्ड कप 2021 में शमी को भारतीय टीम जगह दी गई और शमी को 6 विकेट से संतुष्ट होना पड़ा।

Mohammed Shami in IPL: आईपीएल क्रिकेट में मचाया धमाल

साल 2013 में कोलकाता नाईट राइडर ने अपनी टीम में साइन किया था , ये शमी के आईपीएल की शुरुआत थी , ज़्यादा तर शमी मैदान से बहार ही रहे और उस साल कुछ अर्जित नहीं कर पाए , लेकिन साल 2014 में आईपीएल की नीलामी में शमी को दिल्ली ने 4.25 की रकम देकर अपनी टीम में खिलाया, और शमी ने अच्छा प्रदर्शन किया और 7 विकेट अपने नाम किये

2021 तक शमी को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए अपनी टीम में बरकरार रखा लेकिन साल 2022 में आईपीएल की नीलामी में गुजरात टाईटन जो एक नई टीम थी शमी को 6 .25 करोड़ भरी रकम में साइन किया गया। शमी ने अपनी टीम को जितने में अहम रोल निभाया उन्होंने उस साल कुल 20 विकेट अपने नाम किये थे ,और 2023 में भी 28 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी का मज़ाहिरा किया।

Mohammed Shami Bowling stats in IPL

YEARMATBALLSRUNSWKTSBBMAVEECONSR4W5W
202114316395193/2120.787.5016.6300
202014322460203/1523.008.5716.1000
201914324469193/2124.688.6817.0500
201848314431/2948.0010.4027.6600
2017815624352/3648.609.3431.2000
2016815124452/3448.809.6930.2000
20141226436971/2252.718.3837.7100
20133547811/3278.008.6654.0000
Mohammed Shami Bowling stats in IPL

निष्कर्ष (Conclusion)

मोहम्मद शमी भारतीय टीम के जबरदस्त प्लेयर है और अंतरास्ट्रीय पटल पर भारीतय टीम को काफी बार जीत दिला चुके है. मोहम्मद शमी फ़िलहाल चोट के कारन आईपीएल 2024 में नहीं खेल रहे है पर Zeementary उनके जल्द सवस्थ होने की कामना करता है.

FAQs on Mohammed Shami Biography In Hindi

मोहम्मद शमी का जन्म कहाँ हुआ था?

मोहम्मद शमी का ज़न्म पश्चिमी उत्तर प्रदेश (उत्तर भारत) के जिला अमरोहा के गांव सहसपुर में 3 सितम्बर 1990 को एक किसान परिवार मे हुआ था।

मोहम्मद शमी के पिता का नाम किया है?

मोहम्मद शमी के पिता का नाम तौसीफ अली है.

मोहम्मद शमी शमी की वाइफ का नाम किया है?

मोहम्मद शमी की वाइफ का नाम हसीन जहाँ है.

मोहम्मद शमी की बेटी का नाम किया है?

मोहम्मद शमी की वाइफ का नाम आयरा शमी है.

मोहम्मद शमी कितना कमाते है?

मोहम्मद शमी की कुल संपत्ति लगभग 60 करोड़ है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *