Mohammed Shami: महान तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी क्रिकेट प्रेमियों के दिलो पे राज़ करते है, क्यूंकि वो एक कमाल के गेंदबाज है और अच्छे व्यक्तित्व के इंसान है इसलिए शमी जब घरेलू उलझनों में फस गए थे तो उनके फेन्स ने उनकी हौसला अफ़ज़ाई की और इस तरह शमी मुश्किल परिस्तिथयों में से बहार निकल में सफल हुए.
मोहम्मद शमी के फेन्स में दुःख के लहर
शमी के फंसे के दुखी होने की वजह है IPL 2024, जी हाँ इस बार यानि 2024 में आईपीएल में मोहम्मद शमी नहीं खेल पाएंगे इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में शमी टीम से बहार रहेंगे पिछले साल यानि 2023 में मोहम्मद शमी ने अपनी जादुआई गेंदबाजी से सभी का दिल जीता लिया था, इसलिए IPL 2024 में फैंस को उम्मीद थी की इस बार भी यानि 2024 के आईपीएल में भी शमी फेन्स को रोमांचित करेंगे , मगर फेन्स को निराशा हाथ लगी.
जानें आखिर मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 से बहार क्यूँ हुए :
मौका था आईपीएल 2024 के शेड्यूल का, इस खबर से क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह था लेकिन आईपीएल 2024 शेडयूल से पहले ही आईपीएल की टीम गुजरात टाइटनस ने खुलासा किया की टखने में चोट होने के कारण मोहम्मद शमी मैदान से बहार रहेंगे, जी हाँ तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी टखने में चोट होने की वजह से बहार रहेंगे शमी का लम्बे समय से टखने के दर्द का उपचार चल रहा है ये बात लोगो हैरान करने वाली है, उनके फैन सोशल मीडिया पर उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे है. बताते है की टखने में चोट होने के बावजूद उन्होंने खेलना जारी रखा अगर समय पर उपचार होता तो शायद जल्दी ही रिकवर हो जाते।
आईपीएल क्रिकेट टीम (गुजरात टाइटनस ) को बड़ा झटका :
गुजरात टाइटनस टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बायें टकने में चोट लगने की वजह से 2024 आईपीएल के सीज़न में मैदान से बहार रहेंगे , बता दे ये चोट शमी के टखने में विश्व कप 2023 दौरान पहुंची थी , ये गुजरात टाइटनस के लिए बड़ा झटका है , ऐसा किसी को कोई अनुमान नहीं था लेकिन आईपीएल 2024 के शेड्यूल से पहले ही ये ख़बर बहार आई। शमी ने आखिरी मैच 19 नवम्वर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था , हाल ही में यानि 9 जनवरी 2024 को मोहम्मद शमी को भारत की राष्टीय पति के द्वारा अर्जुन पुरस्कार से नवाज़ा गया।
मोहम्मद शमी टखने में चोट होने की वजह से टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाएंगे :
सूत्रों के अनुसार शमी के टखने की सर्जरी होनी है जिसके लिए वो विदेश जायेंगे और उनको लम्बे समय तक बेड रेस्ट पर रहना पड़ेगा , लेकिन उम्मीद है की तेज गेंदवाज रिकवरी के बाद जल्द वापसी करेंगे
आईपीएल २०२४ के शेड्यूल के बारे में जाने :
क्रिकेट फेन्स को बहुत बेसब्री से 2024 आईपीएल शेड्यूल का इंतज़ार था , लेकिन अब इंतेज़ार ख़तम हो चूका है इंडियन प्रेमियर लीग का शेड्यूल जारी हो चूका है , 2024 का आईपीएल का आगाज़ 22 मार्च से होना तय हो चूका है , आईपीएल 2024 का पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की टीम चैन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच होना है रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम के कप्तान फेफ डु प्लेसिस है जो साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम से है, बीसीसीआई ने अभी 21 मैचों की लिस्ट जारी की है बाक़ी के मैचों की लिस्ट बहुत जल्दी जारी की जाएँगी।
आखिर बीसीसीआई ने कुल 21 मुकाबलों की लिस्ट क्यों ज़ारी की जाने वजह :
आईपीएल सीज़न 2024 में आधी अधूरी शेड्यूल क्यों जारी की आखिर इसकी वजह क्या , बीसीसीआई ने कुल 21 मुकाबलों की सूचि जारी है इसकी वजह है भारत में 2024 में आम चुनाव होने है यानि 2024 लोक सभा चुनावों को मद्देनज़र रखते हुए आईपीएल की पूरी सूचि जारी नहीं की जा सकी है, क्यूंकि अभी तक भारत के इलेक्शन कमिशन ने आम चुनावो की जानकारी हासिल नहीं कराइ है लेकिन मार्च या अप्रैल 2024 में आम चुनाव होना तय है जब तक आम चुनावों की तारिख नहीं आ जाती तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता , उम्मीद है की जल्द ही आम चुनावो की तारीख और आईपीएल की बाक़ी की सूचि जल्द जारी होगी।