Mohammed Siraj Biography In Hindi: मोहम्मद सिराज बायोग्राफी और रोचक जानकारी

mohammed siraj

Mohammed Siraj: मिया सिराज का जन्म 13 मार्च 1994 में तेलंगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद (भारत ) में हुआ था , सिराज को मिया भाई या मिया मैजिक के नाम से भी जाना जाता है इनके पिता का नाम मोहम्मद गौश है जिनका इन्तेकाल 2020 में हो गया था उस वक़्त मिया मैजिक ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज़ पर ऑस्ट्रेलिया गए हुए थे, उनके पिता पेशे से ऑटो रिक्शा ड्राइवर थे, और अपने बेटे को भारतीय क्रिकेट टीम में भारत के के लिए खेलने का सपना रखते थे, इस लिए सिराज के पिता रोज 100 रुपए सिराज को दिया करते थे ताकि सिराज बाइक में पेट्रोल डला सके और इस तरह सिराज प्रैक्टिस करने और खेल की बारीकियों समझने के लिए पास के ही फील्ड में दोस्तों के साथ खेला करते थे, सिराज की माता जी का नाम शबाना बेगम है जो एक हाउस वाइफ है, सिराज एक गरीब परिवार से आते थे इस लिए संसाधनों की कमी थी, लेकिन ऊर्जा और साहस की कमी नहीं थी. मोहम्मद सिराज के एक भाई है जिनका नाम इसमाईल है जो एक इंजीनिअर है लेकिन खबरे ये भी है की सिराज के भाई क्रिकेट में बहुत जल्द डेब्यू करेंगे ओर बता दे की मिया मैजिक अभी तक अविवाहित है और कोई गर्ल फ्रेंड भी नहीं रखते है हालांकि उनकी गर्ल फ्रेंड है ऐसी खबरे आती रहती है लेकिन इस तरह की खबर की कोई पुष्टि नहीं हुई है. मोहम्मद सिराज एक विश्व स्तरीय खिलाडी है, मोहम्मद सिराज एक राइट हैंडेड फ़ास्ट बोलर है. बता दे की मिया मैजिक आर्थिक तंगी के कारण अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई नहीं कर सके उन्होंने 12वी तक ही पढ़ाई की है इसलिए सारा वक़्त क्रिकेट में ही लगे रहते थे, न उनके पास कोई कोच था न कोई एकाडमी ज्वाइन किये थे न हत्ता की एक लेदर की बॉल तक उनके पास नहीं थी उसी बीच चार मीनार पर खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और यही वो लम्हा था जहाँ से उन्हें टर्निंग पॉइंट मिला. वो कहावत है न के “हाथ कंगन को आरसी क्या और पड़े लिखे को फारसी क्या फिर क्या था देखते ही देखते सिराज से सिराज मैजिक बन गए.

मुश्किल वक़्त में साथी खिलाड़यों ने सिराज को हिम्मत दिलाई :

हुआ कुछ यूँ था की सिराज ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थे और सिराज के घर पर उनके पिता का इन्तेकाल हो गया था ये खबर सिराज के लिए बहुत दुःख भरी थी क्यूंकि उनके पिता के आखिरी सफर में वो उनके साथ नहीं थे. ये खबर बाकि खिलाड़ियों के लिए भी चौकाने वाली थी, सिराज चाहते थे की वो अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हो लेकिन उनके कंधो पर ज़िम्मेदारी थी और सफर भी बहुत तबील था. सिराज ने वही से श्रन्धंजलि दी और उनकी रूह को सुकून पहुंचे दुआ की, जब खेलने से पहले राष्ट गान हुआ तो साथी खिलड़ियों ने सिराज की आँखों में आँसू देखे तो बाद में पूछा ये आँसू क्यों थे तो सिराज ने बताया की उनको अपने पिता याद आ गई थी उस वक़्त साथियों ने ढांढस बंधाया और सब्र की तलकीन की, पारी में सिराज ने एक के बाद विकेट झटके कुल मिलकर पूरी श्रेंखला में 13 विकेट लिए और भारत 2 -1 विजय हुआ था और दोनों हाथ उठाकर अपने पिता को श्रन्धांजलि अर्पित की वो लम्हा दर्शको को लम्बे समय तक याद रहेगा।

मिया मैजिक का डोमेस्टिक करियर :

इस महान तेज गेंदबाज ने 2015 में अपने डोमेस्टिक पारी की शुरुआत की थी, हैदराबाद टीम की और से 2015 -2016 में रणजी ट्रॉफी में शानदार डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने मुश्ताक़ अली ट्रॉफी खेली। उसके बाद उन्होंने हैदराबाद की और से 2017 में रणजी ट्रॉफी खेली इस में सिराज ने हैदराबाद की और से सबसे अधिक विकेट लिए, सिराज ने 9 मैचों में 41 विकेट अपने नाम किये, इस शानदार परफॉरमेंस की वजह से उन्हें भारत ए टीम में शामिल किया गया और इस वजह से 2017 में साउथ अफ्रीका के दौरे पे जाने का मौका मिला। साल 2019 -२०२० देवधर ट्रॉफी में शामिल किया गया उसके बाद मोहम्मद सिराज आगे की और बढ़ते चले गए जैसे खुले आस्मां में परिंदा।

आईपीएल में मोहम्मद सिराज की शुरुआत

घरेलु क्रिकेट और रणजी ट्रॉफी में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद सिराज ने 2017 में आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत की , 2017 आईपीएल नीलमी के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 2 .6 करोड़ रुपया में खरीदा जो उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी रकम थी, सिराज मिया ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 6 मैच खेले और 10 विकेट अपने नाम किये उसके बाद अगले आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें नहीं लिया यानि रिलीज़ कर दिया इस बार यानि 2018 आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 2.20 करोड़ की रकम में उन्हें अपनी टीम में ले लिया, इस सीरीज़ में 11 मैच खेले और 11 विकेट लिए. 2020 में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें अपनी प्रतिभा दिखने का मौका दिया इसी लीग मैच में सिराज ने दो मेडेन ओवर फेंकर इतिहास लिख दिया था, वह ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए थे. 2022 में भी 7 करोड़ की रकम देकर सिराज को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बरकरार रखा लेकिन इस बार उनका जादू नहीं चल सका। लेकिन 2023 में तूफानी गेंदबाजी से सबको हिला के रख दिया था इस बार उन्हें 14 विकेट हासिल हुए।

मोहम्मद सिराज का वनडे और टी20 क्रिकेट में केसा रहा करियर की शुरुआत :

भारत के लिए मोहम्मद सिराज की शुरुआत, आखिर वो दिन आ ही जाता है जब सिराज को अपने टी-20 करियर की शुरुआत करनी होती है, साल 2017 में मोहम्मद सिराज को नूज़ीलैण्ड के खिलाफ अपने टी20 करियर का आगाज़ ने का मौका मिल जाता है. 04 नबम्बर 2017 टी-20 मे किया गया डेब्यू हमेशा सिराज को हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहेगा। हलाकि इस मैच में बड़ी उन्हें बड़ी सफलता नहीं मिली उन्हें इस मैच में 1 विकेट मिला जबकि 4 ओवरों में 53 रन्स दिए। 2019, जनवरी 15 को मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपने वनडे करियर का आगाज़ किया था और 2020 दिसम्बर के महीने में सिराज ने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की थी , ये पहला मैच सिराज ने ऑस्टेलिया के खिलाफ खेला था। और साल २०२३ में मोहम्मद सिराज ने चमिंडा वास का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास लिख दिया , जी हाँ बिल्कुल एशिया कप 2023 में मिया मैजिक ने 16 बाल में 5 विकेट चटकाए और चामिंडा वास के रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुंच गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *