Ranji Trophy Final 2024 : 2 मार्च से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के दूसरे सेमी फाइनल मुक़ाबले में मुंबई की टीम ने इतिहास लिख दिया इस सेमी फाइनल मैच में मुंबई ने तमिलनाडु की टीम को हराकर फाइनल मुक़ाबले में जगह बना ली है, इस मैच को मुंबई ने बहुत बड़े फासले से जीता है। मैच की पहली पारी में तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 64.1 ओवरों में कुल 146/10 रन ही बना पाई, जिसमें वाशिंगटन सुंदर ने 43 और विजय शंकर ने 44 सर्वाधिक रनो की पारी खेली,
मुंबई टीम के गेंदबाज़ो की तिगड़ी ने बिगाड़ा तमिलनाडु का खेल
2023-2024 की खेली जा रही रणजी ट्रॉफी अपने आखिर मुकाम की तरफ अग्रसर है जहाँ दूसरे सेमी फाइनल में मुंबई ने तमिलनाडु पे अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज़ की है और वही दूसरे सेमी फाइनल का मुक़ाबला मध्य प्रदेश और विधर्वा के बीच खेला जा रहा है, जो भी टीम दूसरे सेमी फाइनल में जीतकर आएंगी उससे सीधा मुक़ाबला मुंबई का होगा,तमिलनाडु की पूरी टीम को मुंबई के बोलरो ने चटा दी धुल किसी एक बल्लेबाज़ को भी क्रीज़ पर नहीं टिकने दिया और पूरी टीम को पहली पारी में 146 पर आल आउट कर दिया था। जिसमें तुषार देशपांडेय ने 12 ओवरों में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए जिनमें 7 ओवर मेडेन भी शामिल थे, वही तनुष कोटियान ने महज़ 10 रन देकर 2 विकेट चटकाये। ठाकुर ने 2 विकेट लिए तो वही मुशीर ने भी 2 विकेट लेकर शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा किया
मुंबई ने पहली पारी में ही बना दिए जीत के रन
मुंबई की टीम अपने शानदार बॉलिंग का मुज़ाहिरा दिखाकर मैदान में उतरती है, देखते ही लग रहा था की मुंबई की टीम में उत्साह जोश है लम्बी पारी खेलने का,146 रन को बनाना टेस्ट मैच में कोई बड़ी बात नहीं है, मुंबई के बल्लेबाज़ जब क्रीज़ पर उतरे तो तमिलनाडु के गेंदबाज़ उन्हें रन बनाने से नहीं रोक पाए, मुंबई ने अपनी पहली पारी में ही जीत का आंकड़ा लिख दिया था, महज़ 106.5 ओवरों में ही 378/10 का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाडी शार्दुल ठाकुर है जिन्होंने कुल 104 गेंदों में 109 रन की शतकीय पारी खेली जिसमें 13 चौके और 4 छक्के शामिल है, वही 12 चौको की मदद से तनुष कोटियां ने भी 126 गेंदों में 89 रन की दमदार पारी खेली बता दे की मुशीर खान ने भी अपनी अर्धशतकीय पारी खेली जहाँ उन्होंने 131 गेंदों में 55 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस पारी में तमिलनाडु के साई ने 99 रन देकर 6 विकेट चटकाए उन्होंने तमिलनाडु की टीम के लिए इस पारी में सर्वाधिक रन लिए।
तमिलनाडु की टीम अपनी दूसरी पारी में बहुत जल्द ही बिखर गई
तमिलनाडु की टीम सीरीज़ के दूसरे सेमी फाइनल में बहुत हताश नज़र आई न तो गेंबाज़ी कमाल दिखा सकी न ही बल्लेबाज़ों ने कोई कमाल दिखाया अपनी पहली पारी में तो कुछ ख़ास नहीं कर सके मगर दूसरी पारी में कुछ जलवा नहीं दिखा सके दूसरी पारी में तमिलनाडु की टीम महज़ 162 रनो पर ही ढेर हो गई जिसमे खिलाडी बाबा इंद्रजीत ने ही कुछ कमाल दिखाया उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी खेली, मुंबई के गेंदबाज़ शम्स मुलानी ने 4 विकेट लिए, इस तरह मुंबई की टीम को दूसरी पारी खेलने की जरुरत ही नहीं पड़ी और बहुत आसानी से सेमी फाइनल मुक़ाबला मुंबई ने जीत लिया, मुंबई ने इस मुक़ाबले को एक पारी और 70 रन से जीत कर इतिहास लिख दिया।