Nehal Wadhera Biography in Hindi : नेहल वढेरा क्रिकेट में नई उम्र का नया युवराज बायोग्राफी हिंदी में :

Nehal Wadhera Biography in Hindi

Nehal Wadhera Biography in Hindi : राष्टीय और अन्तराष्टीय क्रिकेट में खेलने के लिए संघर्षो से गुजरना पड़ता है उनमें से एक नाम नेहल वढेरा का भी है, उनकी बैटिंग स्टाइल देखकर लोग अक्सर उन्हें युवराज भी कहते है दरअसल उनका स्टाइल पूर्व महान बल्लेबाज़ खिलाडी युवराज सिंह जैसा है, नेहल वढेरा एक आक्रामक बल्लेबाज है, नेहल वडेरा को 2023 में एससी इमर्जिंग टीम एशिआ कप में भारतीय खिलाडियों की सूची में शामिल किया था, नेहल वडेरा एक इंडियन खिलाडी है जो बाये हाथ के बल्लेबाज़ है वो अंडर 19 भारत के लिए भी खेल चुके है वो राइट आर्म लेग ब्रेक गेंदबाज़ी भी कर लेते है।

नेहल वढेरा कम उम्र में ही कमा चुके है बड़ा नाम

नेहल वढेरा जन्म साल 4 सितम्बर 2000 में हुआ था छोटी उम्र में ही क्रिकेट से लगाव हो गया था उनका जन्म स्थान पंजाब राज़्ये के लुधियाना शहर में हुआ था उनके पिता एक कारोबारी है जिनका नाम कमल वडेरा है नेहल की माता का नाम गुरप्रीत वडेरा है जो घर संभालती (ग्रहणी ) है, उनकी एक बहन है जिनका नाम ज्ञात नहीं है पूर्व क्रिकेट खिलाडी युवराज सिंह उनकी प्रेरणा है और वो खेलते भी युवराज की तरह है 10 साल की उम्र में ही उन्होंने खेलना शुरू कर दिया था, नेहल वडेरा अभी शादी शुदा नहीं है उनकी कोई गर्ल फ्रेंड है ऐसी कोई खबर का खुलासा नहीं हुआ है, उन्होंने प्ररम्भिक शिक्षा लुधियाना से ग्रहण की है जहाँ नेहल ने अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई  सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल लुधियाना से की है लुधियाना एक इंडस्ट्रियल सिटी है, उन्होंने जिला क्रिकेट क्लब असोसिएशन से ही क्रिकेट शुरूआती दौर में सीखा है, जहाँ इन्होने अपनी बाहरवीं की पढ़ाई बीसीएम आर्य मॉडल सीनियर सेंकेडरी से की है, और ग्रेडुएशन सतीश चंद्र धवन सरकारी कॉलेज से पूरी की है।

घरेलु क्रिकेट से लेकर अन्तराष्टीय क्रिकेट का सफर

नेहल वडेरा ने क्रिकेट सिखने की शुरुआत अपने बच्चपन के कोच चरनजीत भांगू से की थी जिन्हे वो अक्सर क्रिकेट की बारीकियां सिखाते हुए देखा करते थे कोच हरजिंदर सिंह ने उनके अंदर युवराज की झलक महसूस की थी जिसके बाद वढेरा को लुधियाना जिला क्रिकेट असोसिअशन में भेजा गया, नेहल वडेरा पंजाब अंडर 16 और पंजाब अंडर 19 में खेले उन्होंने पंजाब के लिए विजय मर्चेंट ट्रॉफी और बेहर ट्रॉफी 2015 से 2018 तक खेले, 2017-2018 सीज़न में उन्होंने 529 रन बनाये उसके बाद उन्होंने पंजाब अंडर 19 के लिए अलग अलग बहुत से मैच खेले, अपनी कड़ी मेहनत के चलते उन्होंने 2018 में भारत के लिए अंडर 19 में जगह बनाई उन्होंने श्री लंका के खिलाफ एक चार दिवसीय मैच में 82 रनो का स्कोर बनाया था, इस तरह वढेरा लुधियाना के तीसरे खिलाडी बन गए जिन्होंने भारत के लिए खेला, उसके बाद अंडर 19 एसीसी वर्ल्ड कप 2016 में भारतीय खिलाडियों की सूची में उनका नाम भी शामिल किया गया, अप्रैल 2022 में उन्होंने इतिहास रच दिया था, इंटर डिस्ट्रीक्ट अंडर 23 क्रिकेट चैंपियनशिप के सेमी फाइनल में जब उन्होंने एक ही पारी में 578 रन बनाये थे उन्होंने इस चार दिवसीय मैच में ब्रेन लैरा का हाई रॉर्ड तोड़ दिया था, यही नहीं उन्हें सबसे तेज़ 100, 200, 300,500, रन बनाने के लिए जूनियर चैम्बर इंटरनेशनल पुरूस्कार से सम्मानित किया गया था। सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2020 – 2021 में पंजाब की टीम के खिलाड़ियों की सूची में वढेरा का नाम भी शामिल किया गया था।

आईपीएल 2022 की नीलामी में मुंबई इंडियंस की टीम ने वढेरा को 20 लाख रुपये में खरीदा था इस तरह वडेरा आईपीएल में खेलने वाले लुधियाना के तीसरे खिलाडी बने। रणजी ट्रॉफी 2023 में पंजाब के लिए नामित किये गए, जनवरी 2023 को उन्होंने पंजाब के लिए अपना पहला फर्स्ट क्लास डेब्यू गुजरात के खिलाफ किया था उन्होंने अपने पहले मैच में ही 123 रन की शतकीय पारी खेली थी और मध्य प्रदेश के खिलाफ दोहरा शतक बनाया था। 2023 में अपने पहले टी 20 मैच का आगाज़ किया अपनी आईपीएल टीम मुंबई के लिए बंगलौर के खिलाफ जहाँ उन्होंने 13 गेंदों में 21 रन बनाये थे जिसमे दो छक्के भी शामिल थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *