New Zealand vs Afghanistan Match Review Hindi: अफगानिस्तान की जीत से भारत को कितनी घबराने की ज़रूरत

New Zealand vs Afghanistan Match Review Hindi

New Zealand vs Afghanistan Match Review Hindi: आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप का 14वां मैच प्रोविडेंट क्रिकेट स्टेडियम गुयाना जून 7 को खेला गया जिसमें नूज़ीलैण्ड को बहुत शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा जी हाँ अफगानिस्तान ने इस में नूज़ीलैण्ड को हराकर इतिहास लिख दिया जहाँ नूज़ीलैण्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया जो बिल्कुल ग़लत साबित हुआ जहाँ अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नूज़ीलैण्ड के गेंदबाज़ो को बुरी तरह नचा दिया जिसमें उन्होंने 6 विकेट के नुक्सान से 159 रन बनाये, जिसको चेस करने में नूज़ीलैण्ड विफ़ल रही और 75 के स्कोर पर पूरी टीम ढेर हो गई।

रेमानुल्लाह गुरबाज़ ने गेंदबाज़ो को नचा दिया- New Zealand vs Afghanistan Match Review Hindi

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम के सलामी बल्लेबाज़ और विकेटकीपर गुरबाज़ ने नूज़ीलैण्ड के गेंदबाज़ो को पूरी तरह और बुरी तरह नचा दिया जहाँ उन्होंने शानदार और आक्रामक पारी खेली जिसमें उन्होंने 56 गेंदों का सामना करके 80 रनो बड़ी और जीताऊ पारी खेली जिसमें 5 चौके और 5 छक्के भी शामिल थे और इनके अलावा इब्राहिम ज़रदान ने भी बल्लेबाज़ी में अहम भूमिका निभाई जिसमें उन्होंने 41 गेंदों में 40 रनो की महतवपूर्ण पारी खेली, इन दोनों की करिश्माई पारी से अफगानिस्तान 159 का स्कोर खड़ा करने में क़ामयाब हुई।

अफगानिस्तान की शानदार क़ातिलाना गेंदबाज़ी

नूज़ीलैण्ड की क्रिकेट टीम अपने पहले मैच में अफ़ग़ानिस्तान की क़ातिलाना गेंदबाज़ी का सामना नहीं कर सकी , और पहले वर्ल्ड कप के मैच को बहुत शर्मनाक तरीके हार गई 160 रनो के टारगेट का पीछा करने उतरी नूज़ीलैण्ड की टीम तास के पत्तो की तरह बिखर गई जहां उन्होंने बाद खेलते हुए कुल 75 रनो पर ढेर हो गई जिसमें 10 रन एक्स्ट्रा भी है। जिस लिहाज़ से पूरी नूज़ीलैण्ड टीम ने मात्र 65 रन बनाये जिसमें सर्वाधिक स्कोर ग्लेन फिलिप्स ने बनाया जहाँ उन्होंने 18 गेंदों में कुल 18 रन ही बनाये यानि सबसे ज़्यादा रन 18 है।

फज़ल हक़ और राशिद खान ने मचाया तहलका

अफगानिस्तान और नूज़ीलैण्ड के बीच इस मैच में जो हुआ है उसकी किसी को भी कोई उम्मीद नहीं थी और ये उम्मीद नूज़ीलैण्ड से तो बिल्कुल नहीं थी की अभी तक की सबसे बुरी हारेगी। ग़ौरतलब है की पहले गुरबाज ने गेंदबाज़ो को टारगेट किया वही दूसरी तरफ अफगानिस्तान के गेंदबाज़ो ने सामने वाली टीम बल्लेबाज़ों को टारगेट किया जिसमें फ़ज़ल हक़ फारुकी ने अपनी गेंदबाज़ी से चमत्कार कर दिया जहाँ उन्होंने अपने स्पेल के 3.2 ओवरों में मात्र 17 रन देकर नूज़ीलैण्ड के 4 महतवपूर्ण विकेट चटकाए और सामने वाली टीम की चाल बिगाड़ दी।

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान फ़ज़ल हक़ के साथ साथ नूज़ीलैण्ड की बल्लेबाज़ी की बेंड बजा दी जी कप्तान राशिद खान ने भी कमाल की गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा किया है जिसमें उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पेल में 17 रन देकर 4 विकेट लिए वही फज़ल और राशिद ने दोनों ने 4 चार विकेट लिए वही दोनों ने 17 सत्रह रन दिए इनके अलावा मोहम्मद नवी ने 2 विकेट हासिल करने में सफलता अर्जित की कुल मिलाकर अफगानिस्तान की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी ने इस मैच में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है,

अफगानिस्तान के प्रदर्शन से सभी टीमों को रहना होगा चोकन्ना

टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है जहाँ उसने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में ही उगांडा को हराकर पहली जीत दर्ज़ की थी वही दूसरे मैच में नूज़ीलैण्ड को बहुत बुरा हराया है और टेबल में सबसे ऊपर पहुंच चुकी है जिसके बाद विश्व की सभी टीमों को अफगानिस्तान के प्रदर्शन से बाख़बर रहना पड़ेगा , और ये बिचार और प्लानिंग के साथ अब अफगानिस्तान से मैच खेलना पड़ेगा क्यूंकि पहले उनकी गेंदबाज़ी बेहतर थी लेकिन अब उनकी बल्लेबाज़ी भी असर दिखाने लगी है। जीमेंटरी की और से अफगानिस्तान को बधाई

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *