No Host Nation has Won T-20 World Cup: T-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कोई भी मेज़बान टीम वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं जीत सकी है

No Host Nation has Won T-20 World Cup

No Host Nation has Won T-20 World Cup: आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप का नौवा सीज़न अपने अंतिम चरण तक पहुंच चूका है जहाँ कुल 20 टीमों में से आख़िरकार 4 टीमें टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुकी है जिसमें इंग्लैंड और भारत जो दूसरा सेमि फाइनल खेलेंगी और वही अफ़ग़ानिस्तान और साउथ अफ्रीका जो पहला सेमि फाइनल खेलेंगी।

1 जून 2024 से शुरू हुआ ये नौवा टी-20 वर्ल्ड कप 29 तारीख़ को समाप्त हो जायेगा जहाँ 29 जून को आखिरी मुक़ाबला खेला जायेगा जो बहुत रोमांचक होने वाला है जिसमें एक टीम चैंपियन और दूसरी टीम पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेंगी चाहे वो साउथ अफ्रीका हो या अफ़ग़ानिस्तान ये तय होना अभी बाक़ी है।

कहा से हुई थी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत- No Host Nation has Won T-20 World Cup

आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 में हुई थी जो साउथ अफ्रीका में पहली बार खेला गया था जहाँ साउथ अफ्रीका ने इस वर्ल्ड कप की मेज़बानी की थी जो मेज़बान होते हुए भी टूर्नामेंट से बहार हो गई थी। इस वर्ल्ड कप का आखिरी यानि फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था जो जोहान्सबर्ग में हुआ था जहाँ भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे।

इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों को शामिल किया गया था। भारत ने इस मुक़ाबले को 5 रनो से जीत लिया था भारत 157/5 रन बनाये थे वही भारत ने पाकिस्तान को 19.4 ओवरों में 152 के स्कोर पर आल आउट कर दिया था। इस मैच के प्लेयर द मैच इरफ़ान पठान थे क्यूंकि उन्होंने 16 रन मात्र देकर 3 विकेट चटकाए थे वही प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ शाहिद अफरीदी को दिया गया था जहाँ उन्होंने 92 रन देकर 12 विकेट हासिल किये थे। भारत के लिए आखिरी मैच मैं गौतम गंभीर ने 54 गेंदों में 75 रनो की धमाकेदार पारी खेली थी।

भारत के बाद 2009 पकिस्तान बना विजेता

दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप 2009 में खिला गया था जिसकी मेज़बानी इंग्लैंड ने की थी। इस बार भी 12 टीमों को टूर्नामेंट में शामिल किया गया था जिसका फाइनल मुक़ाबला लॉर्ड्स के मैदान पर लंदन में था जहाँ पाकिस्तान मुक़ाबला श्रीलंका से हुआ था जिसमें पाकिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकट से हराया था। पाकिस्तान के कप्तान यूनुस खान थे। शाहिद अफरीदी को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था क्यूंकि अफरीदी ने 40 गेंदों में 54 रनो की पारी नावाद खेली थी वही श्रीलंका के दिलशान को 317 रन बनाने की वजह से प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ अवार्ड से नवाज़ा गया था। श्रीलंका 138 /6 का स्कोर बनाया था वही 139/2 में चेस कर लिया था।

वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड दो बार के चैंपियन

2010 में वेस्टइंडीज़ ने वर्ल्ड कप की मेज़बानी की थी लेकिन फाइनल में इंग्लैंड ने ऑस्टेलिया को 7 विकेट से हराया था। इंग्लैंड के कप्तान पॉल कलिंगवुड थे। ऑस्ट्रेलिया ने 147/6 का स्कोर बनाया था जिसको इंग्लैंड ने 17 ओवर 148/7 चेस कर लिया था।

2012 में श्रीलंका ने वर्ल्ड कप की मेज़बानी थी जिसके फाइनल में श्रीलंका और वेस्टइंडीज़ के बीच मुक़ाबला हुआ जो प्रेमदासा स्टेडियम कोलोंबो खेला गया था जहाँ वेस्टइंडीज़ पहली बार वर्ल्ड कप जीता था। वेस्टइंडीज़ ने 137/6 का स्कोर खड़ा किया था जिसको श्रीलंका चेस नहीं कर पाई और 18.4 ओवर में 101 रन पर पूरी टीम आल आउट हो गई। वेस्ट इंडीज़ के कप्तान डारेन सुम्मे टीम की कमान संभाल रहे थे

2014 टी-20 वर्ल्ड की मेज़बानी बांग्लादेश ने की थी. जिसका फाइनल मुक़ाबला शेर ए बंगला स्टेडियम ढांका में खेला गया था जहाँ श्रीलंका और भारत के बीच आख़िरी मैच खेला गया था जिसमें श्रीलंका ने 6 विकेट से भारत को हराकर मैच जीत लिया था।

2016 वर्ल्ड कप भारत में गया था जहाँ वेस्टइंडीज़ ने इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड था।

2021 वर्ल्ड कप की मेज़बानी दुबई और ओमान ने की थी जहाँ पहले बार ऑस्ट्रेलिया ने नूज़ीलैण्ड को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप जीता था।

2022-टी 20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था जहाँ इंग्लैंड ने दूसरी बार पाकिस्तान को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप जीता था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *