NZ VS PAK Match Review 2024: पाकिस्तान की नूज़ीलैण्ड ने घर में लंका लगा दी

NZ VS PAK Match Review 2024

NZ VS PAK Match Review 2024: 18 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच पाकिस्तान और नूज़ीलैण्ड के बीच 5 टी – 20 मैचों की सीरीज़ पाकिस्तान में खेली गई जहाँ पाकिस्तान अपने घर में खेलते हुए सीरीज़ जीतने में नाकाम साबित हुआ है बता दे की नूज़ीलैंड पाकिस्तान टूर पर 5 मैचों की सीरीज़ खेलने गई हुई थी जहाँ दोनों टीमों ने सीरीज़ पर दावेदारी नहीं की है, पहला मैच दोनों टीमों के बीच 18 अप्रैल को रावलपिंडी में खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण मैच को रद कर दिया गया था।

शाहीन अफरीदी ने दिखाया ज़ोहूर

पाकिस्तान और नूज़ीलैण्ड के बीच दूसरा मैच 20 इस अप्रैल को रावलपिंडी में खेला गया जहाँ पहली बार दोनों टीमें आमने सामने हुई, इस मैच में पकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णेय लिया वही नूज़ीलैण्ड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 90 रनो पर ही पूरी टीम आल आउट हो गई, इस मैच में पकिस्तान की गेंदबाज़ी का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला जहाँ 18.1 ओवर में पूरी नूज़ीलैण्ड टीम को धराशाई कर दिया,

शाहीन अफरीदी ने इस मैच अपनी प्रतिभा का जलवा विखेरा जहाँ उन्होंने इस मैच में 3.1 ओवर में कुल 13 रन दिए और तीन विकेट चटकाकर नूज़ीलैण्ड को बैक फुट पर धकेल दिया। दूसरे मैच में नूज़ीलैण्ड कुल 90 रनो पर ही सिमट गई जबाब में पाकिस्तान की टीम ने महज़ 12.1 ओवर में 3 विकेट से इस मैच को जीत लिया।

पकिस्तान vs नूज़ीलैण्ड टी – 20 सीरीज़ 2024

18 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच पकिस्तान और नूज़ीलैण्ड के बीच 5 मैचों की सीरीज़ में से 4 मैच खेले गए जबकि एक मैच रद कर दिया गया 4 मुक़ाबलों में से 2 नूज़ीलैण्ड और 2 मैच पाकिस्तान ने जीते है सीरीज़ में दोनों टीम बराबर रही है लेकिन पाकिस्तान की टीम अपने घर में खेल रही थी जहाँ उम्मीद थी की पाकिस्तान सीरीज़ जीत लेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं नूज़ीलैण्ड ने पकिस्तान को सीरीज़ नहीं जीतने दिया और इस हिसाब से पाकिस्तान का पलड़ा हल्का रहा।

शाहीन अफरीदी ने दिखाया अपना सर्वश्रेस्ठ प्रदर्शन

एक मैच रद होने के बाद 4 मैचों में से शाहीन अफरीदी 3 मैचों में खेले और अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया जहाँ उन्हने अपने पहले मैच में 3.1 ओवर में 13 रन देकर 3 महतवपूर्ण विकेट चटकाए और अपनी टीम को मैच जिताया और प्लेयर ऑफ़ द मैच भी शाहीन अफरीदी को चुना गया। लेकिन अगले मैच में कोई सफलता हासिल नहीं कर सके जहाँ उन्होंने 3.2 ओवर में 37 रन दिए और कोई विकेट नहीं चटका सके।

लेकिन अगले मैच में उन्हें रेस्ट दिया गया और अगले मैच में वापसी करते ही फिर नूज़ीलैण्ड टीम को बिखेर दिया उन्होंने आखिरी मैच में अपने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लिए और टीम को मैच जीताया और एक बार फिर प्लेयर ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाज़ा गया।

मोहम्मद आमिर ने की लम्बे समय बाद मैदान पर वापसी: NZ VS PAK Match Review 2024

पाकिस्तान की टीम को आमिर भी नहीं जीता सके सीरीज़ बहुत लम्बे समय बाद तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने टीम में वापसी की है, उन्होंने नूज़ीलैण्ड के खिलाफ पहले मैच में 3 ओवरों में 13 रन देकर 3 विकेट लिए। वही अपने दूसरे मैच में 4 ओवरों में 32 रन देकर केवल एक विकेट लेने में सफलता हासिल की। लेकिन आखिरी मुक़ाबले में बहुत बुरी गेंदबाज़ी उनके द्वारा की गई है उन्होंने इस मैच में 3.2 ओवर में 41 रन दिए और कोई सफलता उन्हें इस मैच में नहीं मिली।

पाकिस्तान ने 2 मैच जीते लेकिन सीरीज़ नहीं जीती ये उनकी विफलता है न सफलता क्यूंकि ये घर में खेलते हुए सीरीज़ नहीं जीत सके, पाकिस्तान टीम सबसे बेहतर खिलाड़ी इस सीरीज़ में तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी रहे उन्हें दो बार प्लेयर ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाज़ा गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *