Orange Cap in IPL 2024: विराट कोहली ने 10 मैचों में 500 रन बनाकर इतिहास लिख दिया है

Orange Cap in IPL 2024

Orange Cap in IPL 2024: आईपीएल 2024 में अभी तक आरसीबी अपने 10 मैच खेल चुकी है जिनमें से आरसीबी कुल 3 मैचों में जीत दर्ज़ की है और पॉइंट्स टेबल में 10वे नंबर पर है लेकिन आरसीबी के आक्रामक बल्लेबाज़ विश्व में अपनी पहचान का लोहा मनवाने वाले किंग ऑफ़ द क्रिकेट से जाने जाने वाले विराट कोहली ने इन दस मैचों में खेलकर आईपीएल 2024 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है उन्होंने अभी तक 147.49 के स्ट्राइक रेट से 10 मैचों में आरसीबी के लिए 500 रन पुरे कर चुके है जी हाँ उन्होंने ये साबित कर दिया की टी -20 रेस में वो सबसे आगे अभी तक बने हुए है।

ऋतुराज गायकवाड़ विराट कोहली से आगे निकल जायेंगे – Orange Cap in IPL 2024

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ इस रेस में अभी तक दूसरे नंबर पर है , उन्होंने 9 मैचों में 447 रन बना लिए है, ऋतुराज गायकवाड़ ने बतौर चेन्नई किंग्स के कप्तान अपनी टीम के लिए कुल 9 मैच खेल चुके है लेकिन उनकी टीम ने 9 मैचों में से 5 मैचों में से 5 में ही जीत दर्ज़ करा सकी है बाकि 4 मुक़ाबलों में हार सामना करना पड़ा है इन 9 मैचों में ऋतुराज गायकवाड़ ने 149.5 के स्ट्राइक रेट से 447 रन बना चुके है। अगर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान अपने 10वें मैच रन बना लेते है तो मुमकिन है की विराट कोहली से आगे निकल जायेंगे।

अभी तक आईपीएल 2024 में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

2024 आईपीएल ने अपना आधा सफर पूरा कर लिया जहाँ तमाम पुराने रिकॉर्ड आईपीएल के टूट चुके है, और उनकी जगह नया इतिहास आईपीएल का लिखा जा रहा रहा जिसमें जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल है क्यूंकि उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए इस टूर्नामेंट में 6.64 की इकॉनमी से केवल 9 मैचों में सबसे ज़्यादा 14 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए है उनसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफ़िज़ुर रेहमान ने भी 9 मैचों में 16 विकेट चटकने वाले खिलाड़ी बन गए है।

युजविन्द्र चहल ने रच दिया है – Orange Cap in IPL 2024

आईपीएल के इतिहास में युजविन्द्र चहल ने अपने नाम रिकॉर्ड लिख दिया है उन्होंने अपने करियर में इस 2024 आईपीएल में 200 विकेट लेने का आंकड़ा पार कर लिया है जी हाँ युजविन्द्र चहल 200 विकेट आईपीएल के इतिहास में लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है बता की युजविन्द्र चहल राजस्थान रॉयल के लिए खेल रहे है जहाँ उनकी टीम आईपीएल 2024 में 16 अंको के साथ नंबर एक पर बनी हुई है, इस आईपीएल सीज़न में राजस्थान रॉयल ने कुल अभी तक 9 मैच खेले है और 8 मैचों में जबरदस्त जीत हासिल की है।

2024 आईपीएल अंक तालिका विवरण

IPL 2024 Points Table

स्तरआईपीएल टीममुक़ाबलेजीत दर्ज़हार दर्ज़टोटल रन रेटपॉइंट्स
1राजस्थान रॉयल981+0.69416
2के के आर9 6 3+1.09612
3हैदराबाद954+0.07510
4लखनऊ सुपर जाइंट्स954+0.05910
5चेन्नई सुपर किंग्स954+0.81010
6दिल्ली कैपिटल11 56 -0.44210
7गुजरात टाइटंस104-1.1138
8पंजाब किंग्स936-0.1876
9मुंबई इंडियंस936-0.2616
10रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु1037-0.4156
मुंबई इंडियन और आरसीबी को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अगले सभी मुक़ाबलों को जीतना पड़ेगा।- Orange Cap in IPL 2024

राजस्थान रॉयल और के के आर लगातार पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई लेकिन कुछ भी कहना क्रिकेट में जल्द बाजी होगी क्यूंकि क्रिकेट अनिश्ताओं का खेल है और अभी आगे आधा आईपीएल आईपीएल बाक़ी है तो ये देखना दिलचस्प होगा की राजस्थान रॉयल अपनी जीत की ले को बरकरार रखती है या नहीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *