Pakistan Qualification Scenario World Cup 2024 Hindi: पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में उम्मीद बाक़ी लेकिन अगले मैच में हो सकता है बहार

Pakistan Qualification Scenario World Cup 2024 Hindi

Pakistan Qualification Scenario World Cup 2024 Hindi: आईसीसी मेन्स टी- 20 वर्ल्ड कप 2024 में आख़िरकार पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को जीत का स्वाद चखने को मिल ही गया। 11 जून 2024 को टी – 20 वर्ल्ड कप का 22वां मैच ग्रुप A में पाकिस्तान और कनाड़ा के बीच खेला गया जिसमें पाकिस्तान ने अपने तीसरे मैच में कनाड़ा को हराकर इस वर्ल्ड कप में पहली जीत दर्ज़ की है। बता दे की पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णेय लिया जहाँ कनाडा ने पहले खेलकर कुल 106 रन मात्र 7 विकेट खोकर बनाये जबकि पाकिस्तान ने 7 विकेट से इस मुक़ाबले को बहुत आसानी से जीत लिया था।

पाकिस्तान को बारिश कर सकती है बाहर- Pakistan Qualification Scenario World Cup 2024 Hindi

पाकिस्तान की टीम ने आईसीसी टी- 20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज़ करा चुकी है, इस टीम ने अपने तीन मैच खेले है पहले दो मैच हारकर उनका रन रेट (-) में था। लेकिन पाकिस्तान की टीम ने जैसे ही कनाडा को हराकर मैच जीता इनका वैसे ही रन रेट + में +0.191 में चला गया ये पाकिस्तान के लिए अच्छे संकेत है यदि उनको वापसी करनी है टूर्नामेंट में तो उनको अगला मैच फ़्लोरिडा में आयरलैंड को हराना होगा वो भी अच्छे रन रेट के साथ.

खबर है की फ़्लोरिडा में जो मैच पाकिस्तान, भारत, आयरलैंड और अमेरिका के खेले जायेंगे उनको बारिश धो सकती है अगर बारिश इन मैचों में हो गई तो पाकिस्तान को बहार का रास्ता देखना पड़ सकता है।

अमेरिका के हारने से मिलेगी पाकिस्तान को मदद

भारत और अमेरिका के बीच होने वाले मैच में यदि अमेरिका हार जाता है। तो ज़ाहिर है उनका रन रेट नीचे आएगा जिसका पाकिस्तान की टीम को फायदा होगा और यदि पाकिस्तान बड़े अंतर से आयरलैंड से जीत जाता है तो मुम्किन है सुपर 8 में पहुंचने में इस टीम को मदद मिलेगी, पकिस्तान और कनाडा के बीच हुए मुक़ाबले में पकिस्तान की गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों कमाल की रही है जिसमें पाकिस्तानी फेन्स को जो अपनी टीम पर भारत से हारने का दर्द था वो शायद कम हुआ होगा।

पाकिस्तान ने इस मैच में एक बदलाव किया था जहाँ सलामी जोड़ी में सैम अय्यूब को जगह दी गई लेकिन उन्होंने कोई हुनर नहीं दिखया जबकि आज़म और रिज़वान ने शानदार रन बनाये।

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया कर चूका है क्वालीफाई

ग्रुप B में ऑस्ट्रेलिया और ग्रुप D में साउथ अफ्रीका क्वालीफाई कर चुके है सुपर 8 के लिए और आज ग्रुप A में अमेरिका और भारत के बीच सीधी भिड़ंत होगी और जो भी टीम आज जीतेगी उसको क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा, क्यूंकि इन दोनों टीमों ने अपने दो दो मैच खेले है और जीते है और 4 पॉइंट्स दोनों के पास है , अगर इन दोनों टीमों में से जो हारेगी उसके पास उम्मीद बाक़ी रहेगी और दूसरी सुपर 8 में क्वालीफाई करेगी।

पाकिस्तान के लिए राह मुश्किल

इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अपना पहला मैच अमेरिका से हार गया था जो पाकिस्तान को बेचैन करता रहेगा आखिर क्यों सुपर ओवर हुआ और सुपर ओवर में टीम हार क्यों गई। यक़ीनन पाकिस्तान ने अपने दो मैच हारे है पर दोनों मैच बहुत बड़े अंतर से नहीं हारे है लेकिन तीसरे मैच में करो या मरो वाली स्तिथि में पाकिस्तान खड़ा था अगर पाकिस्तान कनाडा से हार जाता तो पाकिस्तानी टीम इस वर्ल्ड कप से बहार हो जाती लेकिन पाकिस्तान ने मैच जीतकर उम्मीद क़ायम रखी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *