Prabhsimran Singh in IPL 2024 Hindi: प्रभसिमरन सिंह ने मज़ाक बनाने वालो को मारा तमाचा

Prabhsimran Singh in IPL 2024 Hindi

Prabhsimran Singh in IPL 2024 Hindi: आईपीएल 2019 के सीज़न में पंजाब किंग्स ने जो पहले किंग्स XI पंजाब के नाम से जानी जाती है, प्रभसिमरन सिंह को आईपीएल नीलामी में ख़रीदा जिनकी उम्र उस समय 18 वर्ष थी, इस खिलाड़ी पर अब तक पंजाब किंग्स ने 4.8 करोड़ रूपये खर्च किये है, जब सिंह को शामिल किया गया था

टीम में तो उस समय प्रभसिमरन सिंह को और टीम को बहुत ट्रोल किया गया था लोग सिंह को कहते थे की ग़लती से ख़रीदा गया है, ये कुछ नहीं कर पायेगा लेकिन उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 19 मई को 71 रनो की शानदार पारी खेलकर अपने ट्रोलर्स को धूल चटा दी है। उन्हें 2023 और 2024 में पूरा मौका दिया गया और उन्होंने पूरा बदला दिया।

प्रभसिमरन सिंह 2019 से 2024 आईपीएल करियर

सनराइज़र हैदराबाद के खिलाफ 2019 में प्रभसिमरन सिंह ने आईपीएल डेब्यू किया था, जहाँ उन्होंने 16 रन टीम के लिए बनाये थे लेकिन 2019 के पुरे सीज़न में केवल एक मैच में ही उन्हें मौका दिया गया था। लेकिन लोगो के लाख ऐतराज़ के बाद भी पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह को अपनी टीम से रिलीज़ नहीं किया और लगातार उन पर पैसे ख़र्च करते हुए पंजाब किंग्स ने सबको दिखा दिया की इस खिलाड़ी को क्यों लगातार टीम में रखा, जिस लिए उन्हें पंजाब ने संभालकर रखा था वो झलक उन्होंने 19 मई को हैदराबाद के खिलाफ खेलकर दिखा दी।

उन्होंने 45 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 71 रनो की शानदार पारी खेली है।

साल आईपीएल टीममैच रन 50 100
2019 पंजाब किंग्स 1 16 0 0
2020 पंजाब किंग्स 2 15 0 0
2021 पंजाब किंग्स 2 19 0 0
2022 पंजाब किंग्स 1 14 0 0
2023 पंजाब किंग्स 14 358 1 1
2024 पंजाब किंग्स 14 334 2 0
कुल 34 756 3 1
पंजाब किंग्स आईपीएल 2024

प्रभसिमरन सिंह की लय बरक़रार – Prabhsimran Singh in IPL 2024 Hindi

इस खिलाड़ी के लिए बहुत से क़यास लगाए जा रहे थे, कुछ ने बोला की गलती से ख़रीदा गया है कुछ ने कहा गलती से ख़रीदा गया है, लेकिन इस सबके बाबजूद टीम में उनकी जग़ह बरकरार रही उन्होंने पहला मैच हैदराबाद के खिलाफ खेला और अपना दूसरा मैच 18 महीने के खेला, लेकिन फुल टाइम उन्हें 2023 में मौका दिया गया जहाँ उन्होंने सीज़न के सभी 14 मैच खेले और 358 रन बनाये जिसमें उन्होंने 103 हाई स्कोर बनाया पिछले सीज़न में उन्होंने 1 शतक और एक अर्धशतक बनाया था लेकिन प्रभसिमरन सिंह ने कोई शतकीय पारी सीज़न 2024 में नहीं खेली है लेकिन 2 अर्धशतकीय पारी जरूर खेली है।

धवन कंधे की चोट से बहार तो प्रभसिमरन सिंह ने अपने कंधो पर ली जिमेदारी

2023 में 103 रन प्रभसिमरन सिंह ने दिल्ली के खिलाफ बनाये थे और 2024 में 71 रन का हाई स्कोर हैदराबाद खिलाफ बनाया है। धवन के चोटिल होने की वजह से प्रभसिमरन सिंह ने उनकी ज़िम्मेदारी भी अपने कंधो पर ली है लेकिन सलामी जोड़ी के हिसाब से उन्होंने कम रन बनाये है जिसकी वजह से पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है, जहाँ पंजाब किंग्स 14 मैचों में से 5 जीत ही दर्ज़ कर पाने में सफल हो सकी है, लेकिन 9 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है।

जाने कौन है प्रभसिमरन सिंह

प्रभसिमरन सिंह का जन्म 10 अगस्त 2000 को पंजाब प्रान्त के पटियाला शहर में हुआ था, वो दाये हाथ के बल्लेबाज़ है, वो टीम में बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज़ की भूमिका में नज़र आते है, प्रभसिमरन सिंह अनमोल प्रीत के भाई है , दोनों ही पंजाब के लिए खेलते है। प्रभसिमरन सिंह ने अच्छे प्रदर्शन की वजह से अपने आप पर सबकी निगाह टिका दी है हालांकि 2023 सीज़न से इस बार रन कम बनाये। है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *