R Ashwin Record: भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर आश्विन ने इंडिया और इंग्लैंड के बीच खले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड को बैक तो बैक 3 झटके दे डाले है, आर आश्विन ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करके अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. भारतीय टीम के 307 रनो पर आल आउट होने के बाद इंग्लैंड फिर से बल्लेबाज़ी के लिए आया और ज़क करौली ने बेन डुकेट के साथ सधी हुए पारी की शुरुआत की मगर अभी इंग्लैंड का स्कोर सिर्फ 19 रन ही था के भारत के स्टार गेंदबाज़ आर आश्विन ने Ben Duckett को शरफराज के हाथो कैच आउट कर दिया और अब बारी थी Ollie Pope की औली पोप आते ही आर आश्विन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए और इसी के साथ इंग्लैंड का स्कोर था 19 रन पर 2 विकेट
कुछ खास नहीं कर पाए शतक वीर Joe Root
पिछले मैच के हीरो रहे जो रुट इस बार कुछ खास न कर सके और आश्विन का तीसरा शिकार बने, जब इंगलैंड का स्कोर 65 रन था इंग्लैंड ने अपना तीसरा विकेट गवा दिया, जॉनी बैरस्टो ने Zak Crawley के साथ पारी को आगे बढ़ाया और इंग्लैंड ने अपनी दूसरी इनिंग में 100 के आकड़े को पार किया।
R Ashwin ने थोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड
आश्विन ने जैसे ही औली पोप का विकेट लिया उन्होंने महँ गेंदबाज़ अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ दिया, दरअशल अनिल कुंबले के भारत की और से सार्वाधिक 350 टेस्ट विकेट थे और औली पोप के विकेट के साथ ही आश्विन के 351 विकेट हो गए. भारत के गेंदबाज़ हरभजन सिंह 265 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर है और 219 विकेट के साथ कपिल देव चौथे नंबर पर है. पांचवा नंबर है पिछले मैच के हीरो रहे रविंद्र जडेजा का जिनके भारत की और से 210 विकेट है.
अनिल कुंबले की बात करे तो उन्होंने 350 विकेट लेने के लिए 63 मैच खेले थे जिसमे उनका औसत 24.88 का था, आश्विन ने यह उपलब्धि 59 टेस्ट मैच खेल कर ही हासिल कर ली है, आर अश्विन का औसत भी अनिल कुंबले से बेहतर है आश्विन ने 21.40 के दमदार औसत से विकेट लिए है. अगर बात करे पांच विकेट लेने की तो अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट कर्रिएर में कुल 25 बार यह कारनामा किया था और आश्विन अब तक 26 बार पांच विकेट ले चुके है.
आश्विन इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाडी भी बन चुके है और इसी के साथ वो पहले भारतीय है जिन्होंने किन्ही दो टेस्ट मैच खेलने वाले टीम की विरुद्ध 100 या उस से अधिक विकेट लिए है. ऑस्ट्रेलिया के बात करे तो अष्विन ने अब टेक 22 टेस्ट खेलते हुए 28.37 की बेहतरीन औसत से 114 शिकार अपने नाम किये है। वहीं दूसरी और, इंग्लैंड के विरुद्ध सिर्फ 23 मैच खेल कर वो अबतक 102 विकेट ले चुके हैं। आर अश्विन ने इस से पहले राजकोट में खेले गए टेस्ट में अपने 500 विकेट लिए थे. आश्विन के शानदार प्रदर्शन को देखते हुआ ऐसा लगता है के वो आने वाले मैचों में और रिकार्ड्स अपने नाम करेंगे