Rajisthan Royals vs Lucknow Super Giants Match Review In Hindi:आईपीएल 2024 का चौथा मैच स्वामी मानसिंह स्टेडियम जयपुर में राजस्थान रॉयल और लखनऊ सुपर जिअंट्स के बीच खेला गया दोनों टीमों का अपना अपना पहला मैच था जिसमें आर आर ने इस मैच को बहुत आसानी से जीत लिया। इस मैच में आर आर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया इस टीम के कप्तान संजू सेमसन ने पहले बल्लेबाज़ी करने के फैसला लिया जो उनकी टीम के लिए लाभदायक निकला उन्होंने पहले खेलते हुए 193/4 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया।
कप्तान संजू सेमसन ने एक महत्वपूर्ण पारी खेली उन्होंने अपने सीज़न के पहले मैच में लखनऊ सुपर जिअंट्स के खिलाफ 52 गेंदों में 82 रनो की शानदार पारी खेली है जिसमें 3 चौके और 6 छक्के भी शामिल है संजू सेमसन अपनी टीम के लिए विकेट कीपिंग भी करते है। और रियान पराग ने भी आर आर के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है उन्होंने 29 गेंदों में 43 रन बनाये और इस तरह राजस्थान ने 4 विकेट के नुक्सान से 193 रन बनाये जिसके जबाब में लखनऊ ने पीछा करते हुए 173 पर ही ढेर हो गई।
तीसरे विकेट के लिए तरस गए लखनऊ सुपर जिअंट्स के गेंदबाज़
लखनऊ सुपर जिअंट्स ने मैच में बहुत अच्छी शुरुआत की आर आर का पहला विकेट जोश बटलर के रूप में 13 रन के स्कोर पर चटका लिया था और दूसरा विकेट 49 के स्कोर पर यशस्वी जैस्वाल के रूप में झटका था लेकिन तीसरे विकेट को चटकाने में लखनऊ सुपर जिअंट्स के गेंदबाज़ो को काफ़ी मशक्क़त करनी पड़ी तीसरा विकेट 143 रन के स्कोर पर रियान पराग का मिला और चौथा विकेट 150 रन के स्कोर पर मिला उसके बाद कोई विकेट लेने में लखनऊ सुपर जिअंट्स के गेंदबाज़ो को कोई सफलता नहीं मिली।
यश ठाकुर और क्रुणाल पाण्ड्य
इस मैच मैच में यश ठाकुर बहुत महँगे साबित हुए है उन्होंने अपने 3 ओवरों में 43 रन दिए वही क्रुणाल पाण्ड्य ने 4 ओवरों मात्र 19 रन दिए क्रुणाल पाण्ड्य ने इस मैच में बहुत शानदार गेंदबाज़ी की है हालांकि क्रुणाल पाण्ड्य और यश ठाकुर दोनों गेंदबाज़ो को कोई सफलता विकेट हासिल करने में नहीं मिली है, वही इस मैच में मोहसिन खान ने सबसे ज़्यादा रन (45 ) रन दिए लेकिन उन्हें एक विकेट चटकाने में सफलता भी मिली है। और नवीन उल हक़ ने इस मैच में 2 विकेट हासिल किये 4 ओवरों में 45 रन देकर। Rajisthan Royals vs Lucknow Super Giants Match Review In Hindi
इस खिलाड़ी का जीरो पर आउट होना हार का कारण बना बना
अपने पहले मैच में कप्तान के एल राहुल ने शानदार पारी खेली 44 गेंदों में 58 रनो की महतवपूर्ण पारी खेली जिसमें 4 चौके और 2 छक्के भी शामिल है, लेकिन देवदत्त पडिक्कल जीरो रन बनाकर आउट हो गए। देवदत्त ने 3 गेंदों का का सामना किया और बोल्ट की गेंद पर अपना विकेट गवा बैठे, देवदत्त ने कोई योगदान नहीं जिसकी वजह से टीम अपने लक्षय को हासिल नहीं कर सकी। Gujrat Titans vs Mumbai Indians Match Review In Hindi
पहले ओवर में विकेट का पतन
Gujrat Titans vs Mumbai Indians Match Review In Hindi : क्वेनटेक डिकॉक ने 5 गेंदों का सामना किया और 4 रन बनाकर आउट हो गये , उनका विकेट पहले ओवर की 5वी गेंद पर ही लपक लिया गया बता दे की डिकॉक बहुत आक्रामक बल्लेबाज़ है अगर रन बंनाने शुरू हो जाये तो रुकने का नाम नहीं लेते लेकिन इनका जल्दी आउट होना लखनऊ को भारी पड़ गया।
टीम को निकोलस पुरान और कप्तान के एल राहुल ने टीम को फसने से बचाया लेकिन उनके आउट होते ही निचले क्रम के बल्लेबाज़ लड़खड़ा गए और अपनी टीम को हरने से बचा न सके लेकिन निकोलस ने बहुत शानदार पारी खेली उन्होंने 41 गेंदों में 60 रन की दमदार खेली जिसमें 4 चौके और 4 छक्के भी शामिल थे। लेकिन अपनी टीम को पहली जीत दिला न सके।