Ranji Trophy 2024 : रणजी ट्रॉफी के फाइनल में मुंबई ने जीत का इतिहास लिख दिया

ranji trophy 2024

Ranji Trophy 2024 : 10 मार्च से 14 मार्च तक खेले गए रणजी ट्रॉफी फाइनल मुक़ाबले में मुंबई ने जीत का ताज अपने सर पहन लिया है ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, ये मुक़ाबला बहुत रोमांचिक मोड़ पर पहुंच चूका था खेल के पाचवे और आखिरी दिन ऐसा लगा की मुंबई इस मैच को जाएगी लेकिन आधे दिन के बाद ही विदर्भा की टीम अल आउट हो गई। और मुंबई ने 169 रनो से इस मुक़ाबले को जीत लिया।

विदर्भा टीम के कप्तान ने खेली यादगार पारी

अक्षय वाडकर ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में एक यादगार पारी खेली है जिसके लिए उन्हें लम्बे समय तक याद रखा जायेगा, इस फाइनल मैच में कप्तान वाडकर ने पहली पारी में 5 गेंदों में 5 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए थे लेकिन दूसरी पारी में विदर्भा की टीम के कप्तान ने शतकीय पारी खेली उन्होंने 199 गेंदों का सामना करते हुए 102 रन की शानदार पारी खेली है लेकिन उनके आउट होते ही सारी टीम बिखर गई, अक्षय वाडकर ने ये कारनामा पहले भी किया है साल2017 -2018 रणजी ट्रॉफी में वाडकर ने फाइनल मैच में दिल्ली के खिलाफ भी शतकीय पारी खेली थी और अपनी टीम को फाइनल में जीत दिलाई थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ शतकीय पारी खेलकर भी अपनी टीम को नहीं जीता सके लेकिन वाडकर जब तक क्रीज़ पर थे ऐसा लगाया जा रहा था की विदर्भा की टीम आसानी से मैच जीत लेगी बिलकुल मुंबई के लिए के लिए मुश्किल खड़ी कर रहे थे।

विदर्भा को हराकर मुंबई ने जीती रणजी ट्रॉफी 2023

कप्तान अजिंक्ये रहाणे मुंबई की टीम को लीड कर रहे थे उनकी अगुआई में मुंबई ने एक शानदार जीत हासिल की है, इस फाइनल मुक़ाबले में मुंबई की टीम ने पहली पारी में 64.3 ओवर में 224/10 रन बनाये थे जिसमे सर्वाधिक रन ठाकुर ने बनाये थे उन्होंने 69 गेंदों में 75 रनो दमदार पारी खेली मुंबई कप्तान अजिन्किये रहाणे ने 35 गेंदों में मात्र 7 रन ही बनाये पृथ्वी शाह और भूपेंद्र लालवानी ने भी अच्छा योगदान दिया मुशीर खान भी जल्दी आउट हो गए उन्होंने 12 गेंदों में कुल 6 रन ही बनाये जबाब में विदर्भा ने 45.3 ओवरों में कुल 105/10 रन ही बना पाए इस पारी में किसी भी अर्धशतीये पारी नहीं खेली कप्तान अक्षय वाडकर ने भी कुछ ख़ास नहीं किया उन्होंने 5 गेंदों का सामना किया और 5 रन ही बना पाए,

विदर्भा की पहली पारी में मुंबई के गेंदबाज़ो ने रन नहीं बनने दिए

मुंबई के गेंदबाज़ो ने विदर्भा की टीम को रन लेने ही नहीं दिए एक एक करके सभी खिलाड़ियों को चलता किया मुंबई की तरफ से पहली पारी में शानदार गेंदबाज़ी देखने को मिली जिसमें तनुष कोटियां ने 4.3 ओवर में कुल 7 रन ही दिए और एक ओवर मैडन भी था बहुत कमाल की गेंदबाज़ी की तनुष ने वही शम्स मुलानी ने 12 ओवर 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे और अपनी टीम मुंबई को एक मजबूत स्तिथि में पहुंचाया था, और कुलकर्णी ने भी 15 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

दूसरी पारी में मुंबई ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया, मुंबई ने 130.2 ओवरों में 418/10 रन बनाये, जिसमें मुशीर खान ने 136 रनो की शतकीय खेली मुशीर खान ने दूसरी पारी में 326 गेंदों का सामना किया और अपनी टीम को मजबूत किया श्रेस अय्यर ने 95 रनो की दमदार पारी खेली और शम्स मुलानी ने 50 रनो की नवाद पारी खेली कप्तान अजिंकेय राहणे ने भी 73 रनो की पारी खेली, जिसमे विदर्भा के गेंदबाज़ हर्ष दुबे ने 5 विकेट मुंबई के झटके और विदर्भा ने जबाब में दूसरी पारी में 368 रन ही बना सक आखिर में मुंबई ने इस मुक़ाबले को 169 रनो से जीत लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *